लखनऊ, जन सामना डेस्क। बुधवार को समाजवादी पार्टी के विधायकों को विधानसभा पर धरने देने की मंशा को पुलिस ने असफल कर दिया।
14 से 18 सितंबर तक समाजवादी पार्टी ने विधायक दल द्वारा जनसमस्याओं पर विधानसभा भवन में चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर 5 दिवसीय शांतिपूर्ण धरना की घोषणा की थी।
प्रतिदिन 25 से 30 विधायक धरने पर बैठने वाले थे। लेकिन पुलिस ने कई नेताओं को उनके आवास पर नजरबंद कर दिया। पार्टी ऑफिस पर भारी फोर्स लगा कर गिरफ्तारी करवा लिया गया। सपा विधायकों को विधानभवन तक नहीं पहुंचने दिया गया। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आवास के बाहर भारी पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया।
Jan Saamna Office
वर्षों से कब्जे की जमीन पर केडीए ने चलाया बुलडोजर
कानपुर दक्षिण, जन सामना संवाददाता। बुधवार को बर्रा बाईपास चौराहे पर स्थित वर्षों से चल रहे अवैध रूप से संचालित बारातशाला दिव्यांशी गार्डन पर केडीए द्वारा कार्यवाही की गई। राज्य सरकार की नीति के तहत भूमाफियाओं से सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिये केडीए उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह के आदेश के पर भू-माफिया विनोद प्रजापति के द्वारा अवैध कब्जाकर चल रहे बारातशाला पर बुलडोजर चलाकर करोड़ों की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
फर्जी दस्तावेजों के सहारे चल रहा था बारात साला
अधिकार सेना कानपुर देहात जिला कार्यकारिणी का गठन
लखनऊ, जन सामना डेस्क। अधिकार सेना के मध्य क्षेत्र संयोजक नीलम के सिंह के नेतृत्व में पार्टी के कानपुर देहात के जिला ईकाई का गठन किया गया है। कार्यकारिणी में कुल 8 सदस्य रखे गए हैं।
प्राइवेट नौकरी करने वाले बाल मुकुंद को अधिकार सेना कानपुर देहात का जिला अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि पत्रकार रवि गुप्ता तथा व्यवसायी आसिफ अली को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
जेई की पत्नी से चेन लूट कर भाग निकले बाइक लुटेरे
Kanpur: कानपुर किदवईनगर में गुरुवार को मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की बाइक सवार लुटेरों ने चेन लूट ली। महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक लुटेरे फरार हो गए। शोर सुनकर पहुंचे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लुटेरों की तलाश में जुटी है।
नौबस्ता थाना क्षेत्र के किदवई नगर के ब्लॉक में रहने वाले सुधीर आनंद उन्नाव के नवाबगंज में जेई के पद पर तैनात हैं। उनकी पत्नी सरिता आनंद (35) रोज की तरह सुबह घर के पास स्थित शंकराचार्य पार्क में टहलने गई थीं। लौटते समय जैसे ही वह बीमा अस्पताल के पास पहुंचीं, तभी पीछे से आए दो बाइक सवार लुटेरों ने गले मे पड़ी सोने की चेन खींच ली और फरार हो गए। विराट नगर चौकी इंचार्ज राहुल यादव ने बताया महिला की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। साथ ही सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज तलाशी जा रही है।
वाहन चेकिंग के दौरान अवैध तमंचों व कारतूसों के साथ दो युवक गिरफ्तार
कानपुर, अखिलेश सिंह। गुजैनी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए युवकों के पास से अवैध तमंचे व कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वाहन चेकिंग के दौरान वली का पुरवा निवासी अजीत यादव पुत्र अरविंद यादव व वरुण विहार निवासी सरवन पुत्र सुरेश कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया। बताया गया कि अजीत यादव के पास से 32 बोर का एक तमंचा व 3 कारतूस बरामद हुए जबकि सरवन के पास से 315 बोर का एक तमंचा व 2 कारतूस बरामद हुए।
युवकों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश प्रसाद बाजपेयी, हेका राजदीप सिंह, मनोज कुमार, देवेंद्र सिंह, सुधीप सिंह व का रामाधार शामिल रहे।
खराब खाने को दिखाते हुए फूट फूटकर रोया कांस्टेबल, कुत्ता भी नहीं खाता ऐसा खाना
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद में बुधवार को एक सिपाही का हाईप्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला। पुलिस लाइन में सिपाही को जब खाना अच्छा नहीं मिला तो वह थाली और उसमें रखे खाने को लेकर सड़क पर आ गया और उसने पूरे पुलिस महकमे की पोल खोल कर रख दी। उसने रोकर अपना दर्द बयां किया, सिपाही का कहना था उसे घटिया खाना दिया गया है। वह अधिकारियों से शिकायत भी कर चुका है लेकिन अफसर उसकी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है। सिपाही के इस हाई प्रोफाइल ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
Read More »
विधनू थाना क्षेत्र के रमजी पुरवा गांव में चल रहा लाखों का जुआं
सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल
कानपुर आउटर, अवनीश सिंह। विधनू थाना क्षेत्र के रमजीपुरवा गांव में बुकर धर्मेंद्र और उसका साथी मोहन स्थानीय प्रशासन की सेटिंग से लाखों रुपए की बुक चला रहा है।
एक एक दांव हजार से लेकर लाखों तक पहुंच जाता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है लेकिन यह सच स्थानीय प्रशासन को नहीं दिखता। स्थानीय प्रशासन आंख में पट्टी बांधे बैठा है पूर्व में भी विधनू थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने की थी बड़ी कार्यवाही इसके बावजूद भी बुकर धर्मेंद्र और मोहन अभी भी बुक लगा रहा है। कानपुर नगर और देहात के दिग्गज जुआंरी बुक में खेलने आते हैं। बगैर स्थानीय प्रशासन की मदद से बुक लगना मुश्किल है। लेकिन सब कुछ जानते हुए भी स्थानीय प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता।
पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ने की बात कही
कानपुर। ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन एवं आईरा इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसियेशन के सौजन्य से चाय वितरण, फुल बॉडी चेकअप, ब्लड प्रेशर, शुगर जॉच का कार्यक्रम पटकापुर में किया गया, जिसमें आईरा कानपुर जिला और मंडल और प्रदेश टीम शामिल हुई ।
इस कार्यक्रम में बॉडी फुल चेक अप और चाय वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों ने अपनी बॉडी का चेकअप कराया। इस मौके पर जरूरत जरूरतमंदों को दवा उपलब्ध कराई गई। यह कार्यक्रम फीलखाना स्थित के पीएम अस्पताल के पीछे आईरा सदस्य अरुण अस्थाना के पटकापुर स्थित निवास पर हुई।
पुलिस आयुक्त ने हरवंश मोहाल के थाना प्रभारी और उप निरीक्षक को किया निलंबित
कानपुर, अवनीश सिंह। हरवंश मोहाल थाना क्षेत्र में रहने वाले सुपारी कारोबारी पारस गुप्ता गत 25 मई को गुमशुदा हो गए थे। जिसकी शिकायत परिजनों ने 26 मई को हरवंश मोहाल थाने में लिखाई थी। उसी समय 25 और 26 की रात को एक अज्ञात शव मरे कम्पनी के पुल के नीचे जीआरपी को मिला जिसका अज्ञात में पंचायतनामा भरा गया। 25 मई से लेकर अब तक पीड़ित परिवार जगह-जगह चक्कर लगाता रहा। लेकिन कोई गुमशुदा व्यापारी की कोई जानकारी नहीं मिली। जब परिजन फोरेंसिक लैब पहुंचे तब पता चला कि 25/26 मई की रात को मरे कम्पनी पुल के नीचे अज्ञात शव पारस गुप्ता का था। जबकि जीआरपी थाने और हरवंश मोहाल थाने की दूरी महज आधा किमी है।
Read More »अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस…!
चन्दनं शीतलं लोके, चन्दनादपि चन्द्रमाः !
चन्द्रचन्दनयोर्मध्ये शीतला साधुसंगतिः !!
दोस्ती के माध्यम से मानवीय भावना साझा करना जीवन जीने की अनमोल कला है चलो इस बार कुछ ऐसा अन्तर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाते हैं आपकी दुश्मनी को भुला कर सभी को गले लगाते हैं – एड किशन भावनानी
सृष्टि सृजनकर्ता नें अनमोल खूबसूरत मानवीय जीव को इस अनमोल धरा पर अनमोल बौद्धिक क्षमता का धनी बनाया!! फिर इस मानवीय जीव नें अपनी बौद्धिक क्षमता को खूब निखारा और इस हद तक पहुंच गया कि अपने सृजनकर्ता को ही एक तरह से विज्ञान के रूप में चुनौती देने पर उतारू हो गया है।