Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 204)

Jan Saamna Office

डॉ. हर्ष वर्धन ने “विश्व हेपेटाइटिस दिवस” ​​पर दूसरे ई-सम्‍मेलन में हिस्‍सा लिया

“इस वर्ष का विषय, कोविड-19 के समय ‘अपने लिवर को सुरक्षित रखें’, मौजूदा समय में उपयुक्‍त, महत्वपूर्ण और प्रासंगिक है”
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। “विश्व हेपेटाइटिस दिवस” ​​के अवसर पर, आज दूसरे ई-सम्‍मेलन का आयोजन किया गया। लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिड़ला ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। सम्‍मेलन में केन्‍द्रीय विधि और न्‍याय मंत्री रविशंकर प्रसाद तथा स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने विडियो कान्‍फ्रेंस के माध्‍यम से हिस्‍सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय विमान पत्‍तन प्राधिकरण के सहयोग से इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलेरिज साइंसेज-आईएलबीएस द्वारा सांसदों में जागरूकता पैदा करने के लिए किया गया था।
कार्यक्रम की शुरुआत में, आईएलबीसएस के निदेशक डॉ. एस.के. सरीन ने एक प्रस्तुति दी और स्‍वस्‍थ्‍य जिगर और जागरूकता अभियान के जरिए लोगों को हेपेटाइटिस के खिलाफ शारीरिक रूप से सशक्‍त के महत्व पर प्रकाश डाला। भारतीय विमान पत्‍तन प्राधिकरण और आईएलबीएस मिलकर देशभर में हेपेटाइटिस से लडने के लिए कई अभिनव पहल कर चुके हैं।

Read More »

‘रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया 2020’ का दूसरा मसौदा सार्वजनिक तौर पर उपलब्‍ध कराया गया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रक्षा खरीद प्रक्रिया (डीपीपी) 2020, जिसे अब ‘रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया (डीएपी) 2020’ नाम दिया गया है, के दूसरे मसौदे को रक्षा मंत्रालय (एमओडी) की वेबसाइट पर अपलोड कर विभिन्न हितधारकों और आम जनता से टिप्पणियां/सुझाव आमंत्रित किए गए हैं https://mod.gov.in/dod/sites/default/files/Amend270720_0.pdf उल्लेखनीय है कि डीपीपी 2020 के पहले मसौदे को वेब होस्ट किया गया था और विभिन्न हितधारकों से टिप्पणियां/सिफारिशें/सुझाव 17 अप्रैल, 2020 तक आमंत्रित किए गए थे। हालांकि, बाद में इसकी अवधि 08 मई, 2020 तक बढ़ा दी गई। उस समय से लेकर अब तक विभिन्न हितधारकों, सेवाओं एवं उद्योग जगत से अनगिनत सुझाव प्राप्त हुए, जो 10,000 से भी अधिक पृष्ठों में फैले हुए हैं।
विभिन्न एजेंसियों से प्राप्त इन टिप्पणियों का विश्लेषण करने के बाद समस्‍त हितधारकों से व्यक्तिगत रूप से और वेब कॉन्‍फ्रेंस दोनों ही माध्यम से विशिष्ट तौर पर संवाद भी किए गए, ताकि उनकी सटीक चिंताओं को अच्‍छी तरह से समझा जा सके।

Read More »

सोशल मीडिया पर लड़ रहे हैं आवारा युवा नेता

राजनीतिक हास्यास्पद सोशल मीडिया पर बहुत शोर मचा रहा हैं। आज प्रत्येक युवा जो राजनीति की नीति के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते है वो भी सोशल मीडिया पर युवा नेता बनकर घूम रहे हैं, हालांकि यहां तक तो ठीक बात है कि युवा नेता बनकर घूम रहे लेकिन किसी एक दल का पूँछ पकड़कर दूसरे दलों से संबंधित लोगों से बिना जानकारी के अभाव में ही झगड़ा कर रहे हैं। ये यथार्थ बात है कि युवा को राजनीति में अवश्य शामिल होना चाहिए और देश के भविष्य की नींव को मजबूत करना चाहिए लेकिन इससे पहले ये भी उन युवा नेताओं को सोचना चाहिए कि उनके राजनीतिक ज्ञान की नींव मजबूत है अथवा नहीं!
अक्सर देखने को मिलता है कि राजनीति की नासमझ बहस के कारण कभी कभी युवा एक दूसरे के जानी दुश्मन भी बन जाते हैं और संकीर्ण सोच अथवा बदले की भावना में बहुत बड़ा गलत कदम भी उठा सकते हैं इसलिए युवाओं को सर्वप्रथम राजनीति का परिदृश्य समझना होगा उसके बाद राजनीति पर बहस अथवा लोगों को जानकारी दी जाए।

Read More »

पट्टे की जमीन पर जबरन दफनाए जा रहे मवेशी

कौशाम्बी, विकास सिंह। ग्रामीण क्षेत्र में गरीब असहाय लोगों को जीवन यापन करने के उद्देश्य से भूमि के पट्टे पर दबंगों की नजर पड़ गई है। यही वजह है कि गरीबों के पट्टे की जमीनों पर जबरन कब्जा कर लिया जाता है। पट्टे की भूमि पर मवेशियों की मौत होने पर उन्हें दभनाया जा रहा है मामला सरसावा ब्लॉक के पूरब शरीरा गांव का है आरोप है कि गौशाला में भूख और इलाज से प्रभावित मवेशियों की मौत हो रही है। जो कि पूरब शरीरा में दामाद का पूरा में रह रहे। नथन सरोज की पट्टे की जमीन नागचोरी का पूरा में है। जिसमे उसने मत्स्य पालन का काम करा रखा है। उसका आरोप है कि गौशाला में मर रहे मवेशियों को प्रधानपति के द्वारा जबरन दफनाया जा रहा है। विरोध करने पर प्रधानपति गाली-गलौज मार-पीट पर उतारू हो जाता है। उसका कहना है कि अगर अभी यहाँ खुदाई की जाए तो लगभग 100 मवेशियों के कंकाल बरामद होंगे।

इसको लेके प्रधानपति के खिलाफ थाना में तहरीर भी दी गई है। लेकिन पुलिस भी इस मामले पर कार्यवाही न करके पल्ला झाड़ते नजर आती है। सत्ता की हनक पर बौखलाए प्रधानपति पर क्यों नहीं की जा रही कार्यवाही।

Read More »

क्या देवी पलाॅमी इंद्रेश की जिंदगी से स्वाति को बाहर निकालने में होंगी कामयाब

एण्डटीवी के शो ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ में भक्त और भगवान के बीच के सच्चे संबंध को बड़ी ही खूबसूरती से बयां किया गया है। शो में, संतोषी मां (ग्रेसी सिंह) हर कदम पर अपनी अनन्य भक्त स्वाति (तन्वी डोगरा) का मार्गदर्शन करती हैं और उसकी हर बाधा को दूर करने में उसकी मदद करती हैं जिससे उसकी जिंदगी में हलचल आने की संभावना होती है। पिछले एपिसोड में, दर्शकों ने देखा कि कैसे संतोषी मां ने स्वाति को इंद्रेश (आशीष कादियान) की जिंदगी बचाने के लिए वट सावित्री का व्रत करने में मदद की। आगामी एपिसोड में, एक नया ट्विस्ट आने वाला है जिससे स्वाति की जिंदगी में भूचाल आएगा।
इससे पहले, सिंहासन सिंह (सुशील सिन्हा) चाहता है कि इंद्रेश और निधि (धरती भट्ट) की जल्द से जल्द शादी हो जाए। हालांकि, इंद्रेश सभी का पुरजोर विरोध करता है क्योंकि वह स्वाति से शादी करना चाहता है। इस वजह से निधि इंद्रेश की जिंदगी से बाहर निकल जाती है। लेकिन इन घटनाओं के नाटकीय मोड़ में, एक भयंकर दुर्घटना में घायल हुए इंद्रेश की जिंदगी बचाने के लिए निधि डाॅक्टर के रूप में वापसी करती है। देवी पाॅलोमी (सारा खान) स्वाति से बदला लेने और उसकी जिंदगी में उथल-पुथल मचाने के लिए आतुर है।

Read More »

विधायक के ऊपर से फर्जी गुंडा एक्ट हटाया जाए: राकेश सरोज

ज्ञानपुर/भदोही, जन सामना ब्यूरो। जिला कलेक्ट्रेट सरपताहां पहुंच कर प्रभारी  जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमे विधायक विजय मिश्रा के उपर फर्जी तरीके से गुंडा एक्ट के कार्यवाही से आक्रोशित शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी समिति के लोग विधायक विजय मिश्रा के ऊपर भदोही पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए फर्जी गुंडा एक्ट को हटाने के लिए पासी समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया। जिसमें समिति के सदस्यों ने भदोही पुलिस प्रशासन पर यह आरोप लगाया कि विधायक विजय मिश्रा एक इमानदार व स्वच्छ छवि एवं गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले ज्ञानपुर विधानसभा के विधायक है जो ज्ञानपुर से चार बार से लगातार विधायक बन रहे और हमेशा हर समाज विशेषकर पासी समाज की हर संभव मदद करते हैं और बीना किसी भेदभाव के सभी लोगों का विकास करते हैं और हर गरीब परिवार के शादी विवाह में सम्मिलित होते हैं।

Read More »

मत्स्य पालन हेतु निजी भूमि का तालाब निर्माण हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना 2020-21 के अन्तर्गत निजी भूमि का तालाब निर्माण, फिश सीड रियरिंग यूनिट व साइकिल विथ आइस बाॅक्स योजना में आवेदन हेतु विज्ञप्ति प्रकाशित करायी गयी थी जिसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई 2020 थी। उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि विज्ञप्ति के क्रम में आवेदकों द्वारा पर्याप्त आवेदन नही किया गया है। निदेशक मत्स्य के निर्देशन में आवेदन प्राप्त करने की तिथि दिनांक 10 अगस्त 2020 तक विस्तारित की गयी है। इच्छुक आवेदनकर्ता http://fymis.upsdc.gov.in/ पर आवेदन कर सकते है।

Read More »

कृषक सोलर पम्प हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमन्त्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पी0एम0-कुसुम) योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 जनपद कानपुर देहात के कृषकों से सोलर पम्प की स्थापना हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते है। कृषकों का चयन “पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ पहले सोलर पम्प पाओं“ के आधार पर किया जायेगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में विभिन्न क्षमता के सोलर पम्प का लक्ष्य का लक्ष्य निर्धारित है। सोलर पम्प 2 एचपी, सोलर पम्प की क्षमता 1800 वाट, जनपद का लक्ष्य 5, बैंक ड्राफ्ट की धनराशि 49441.00 है। फर्म का नाम शक्ती पम्पस इंडिया लिमिटेड पेयबल एट इन्दौर मध्य प्रदेश है। इसी प्रकार 3 एचपी डीसी  3000 वाट, 20, 67748.00 है। 3 एचपी एसी, 3000 वाट, 10, 66223.00 है। उन्होंने जनपद के समस्त कृषको से अपेक्षा की है कि इच्छुक कृषक बैंक ड्राफ्ट उप कृषि निदेशक कानपुर देहात कार्यालय में उपलब्ध करायें साथ ही यह ध्यान रखे कि 2 एच0पी0 के लिए 4 इन्च व्यास एवं 3 एच0पी0 हेतु 6 इन्च व्यास का बोरवेल का प्रमाण पत्र कृषक ड्राफ्ट के साथ उपलब्ध कराये।

Read More »

कांग्रेस सेवादल हर मुहल्ले हर गली में गिलोय का पौधा लागायेगा

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। कोरोना के खिलाफ कांग्रेस सेवादल गिलोय क्रांती की शुरुवात सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के जन्मदिवस से की गयी थी जिसमे शपथ ली गयी थी कि कांग्रेस सेवादल कानपुर के हर मुहल्ले हर गली में गिलोय का पौधा लागायेगा। इसी कड़ी में आज जरौली फेस-2 के विवेकानंद स्कूल के बगल में स्थित पार्क में गिलोय के पौधे लगाये गये। सेवादल यंग ब्रिगेड नगर ग्रामीण के अध्यक्ष सुशील सोनी के नेर्तत्व में शुरु हुई। इस मुहीम में आज बुंदेलखंड यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष संगीत तिवारी मुख्य अतिथी के रूप पधारे जिन्होने बताया कि कोरोना काल में गिलोय ही एक ऐसी जड़ी-बूटी है। जिसका काढा पीकर हजारों हजार लोग ठीक हो रहे है। इसीलिए भारत में मृत्युदर काफी कम है गिलोय आज अमृत का काम कर रही है। राजस्थान के जोधपुर स्थित आयुर्वेद विऽ विऽ में हुए परीक्षण में भी इसे सफलता मिली है। गिलोय के तने से बनी टेबलेट ने कोरोना से संक्रमित रोगी बिना किसी साइड इफेक्ट के स्वस्थ कर दिया। यह प्रयोग एक महीने में 40 लोगों पर किया गया। जिसमे सभी मरीज ठीक हुए है सुशील सोनी ने बताया कि गिलोय के काढा का सेवन आम आदमी भी कर सकता है यह मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढाता है। यह मुहीम आगे भी जारी रखने की बात कही गयी। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष सुशील सोनी, जिला उपाध्यक्ष बिहारी लाल निषाद, जिला महासचिव डा0 आर के सिंह, जिला सचिव रेनू, पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष विष्णू कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची 1 अगस्त से लागू: साहब लाल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि लागू होने वाली जनपद की पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची दिनांक 1 अगस्त 2020 से जनपद कानपुर देहात में लागू की जानी है। उन्होंने जन सामान्य को सूचित किया है कि नवीन मूल्यांकन सूची लागू होने के पूर्व वर्तमान प्रचलित दरों पर बैनामा पंजीकृत करा कर लाभ प्राप्त कर सकते है साथ ही जन सामान्य को यह भी सूचित किया है कि दिनांक 1 अगस्त 2020 से लागू होने वाली मूल्यांकन सूची की प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में जिस किसी को भी कोई आपत्ति/सुझाव हो तो जनपद कानपुर देहात के उप निबन्धक कार्यालयों में उपलब्ध प्रस्तावित मूल्यांकन सूची का अवलोकन कर अपनी आपत्ति/सुझाव दिनांक 29 जुलाई 2020 को सायंकाल तक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कानपुर देहात के कार्यालय या सहायक महानिरीक्षक निबन्धन कानपुर देहात के कार्यालय कक्ष संख्या 207 कलेक्ट्रेट माती कानपुर देहात में लिखित रूप से प्रस्तुत कर सकते है।

Read More »