Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधायक के ऊपर से फर्जी गुंडा एक्ट हटाया जाए: राकेश सरोज

विधायक के ऊपर से फर्जी गुंडा एक्ट हटाया जाए: राकेश सरोज

ज्ञानपुर/भदोही, जन सामना ब्यूरो। जिला कलेक्ट्रेट सरपताहां पहुंच कर प्रभारी  जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमे विधायक विजय मिश्रा के उपर फर्जी तरीके से गुंडा एक्ट के कार्यवाही से आक्रोशित शहीद वीरांगना ऊदा देवी पासी समिति के लोग विधायक विजय मिश्रा के ऊपर भदोही पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए फर्जी गुंडा एक्ट को हटाने के लिए पासी समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया। जिसमें समिति के सदस्यों ने भदोही पुलिस प्रशासन पर यह आरोप लगाया कि विधायक विजय मिश्रा एक इमानदार व स्वच्छ छवि एवं गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले ज्ञानपुर विधानसभा के विधायक है जो ज्ञानपुर से चार बार से लगातार विधायक बन रहे और हमेशा हर समाज विशेषकर पासी समाज की हर संभव मदद करते हैं और बीना किसी भेदभाव के सभी लोगों का विकास करते हैं और हर गरीब परिवार के शादी विवाह में सम्मिलित होते हैं। हमारे पासी समाज की भी बिना भेदभाव के मान सम्मान करते हैं जिससे हमारे समाज का मान सम्मान बना रहता है। इसलिए सरकार से मांग करते हैं कि विधायक विजय मिश्रा पर लगाए गए फर्जी गुंडा एक्ट हटाए वरना हमारा समाज भदोही नहीं  पूरे उत्तर प्रदेश में धरना प्रदर्शन करेगा। जिसमें प्रमुख रुप से पासी समाज जिला अध्यक्ष राकेश सरोज, एडवोकेट देवीलाल सरोज, प्रधान पूरे नगरी रमेश सरोज, प्रधान गोलखरा रमेश सरोज, प्रधान कसया पुर ताड़क सरोज, जिलाजीत सरोज, कमलेश सरोज, प्रदीप सरोज, लवकुश प्रधान कुड़ी कला, पप्पू सरोज, विजय शंकर भारती आदि लोगों ने जोरदार प्रदर्शन कर विधायक विजय मिश्रा के उपर से गुंडा एक्ट हटाने की मांग की है।