Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कृषक सोलर पम्प हेतु करें आवेदन

कृषक सोलर पम्प हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमन्त्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पी0एम0-कुसुम) योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 जनपद कानपुर देहात के कृषकों से सोलर पम्प की स्थापना हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते है। कृषकों का चयन “पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ पहले सोलर पम्प पाओं“ के आधार पर किया जायेगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में विभिन्न क्षमता के सोलर पम्प का लक्ष्य का लक्ष्य निर्धारित है। सोलर पम्प 2 एचपी, सोलर पम्प की क्षमता 1800 वाट, जनपद का लक्ष्य 5, बैंक ड्राफ्ट की धनराशि 49441.00 है। फर्म का नाम शक्ती पम्पस इंडिया लिमिटेड पेयबल एट इन्दौर मध्य प्रदेश है। इसी प्रकार 3 एचपी डीसी  3000 वाट, 20, 67748.00 है। 3 एचपी एसी, 3000 वाट, 10, 66223.00 है। उन्होंने जनपद के समस्त कृषको से अपेक्षा की है कि इच्छुक कृषक बैंक ड्राफ्ट उप कृषि निदेशक कानपुर देहात कार्यालय में उपलब्ध करायें साथ ही यह ध्यान रखे कि 2 एच0पी0 के लिए 4 इन्च व्यास एवं 3 एच0पी0 हेतु 6 इन्च व्यास का बोरवेल का प्रमाण पत्र कृषक ड्राफ्ट के साथ उपलब्ध कराये।