पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक बोनस
9 लाख पॉलिसीधारक अपने दीर्घकालिक वित्तीय बचत लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में बढ़े एक कदम और आगे
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने अपने प्रोडक्ट्स के लिए कुल 788 करोड़ के बोनस की घोषणा की है। यह बोनस कंपनी के पार्टिसिपेटिंग पॉलिसीधारकों के फंड द्वारा उत्पन्न मुनाफे का हिस्सा है। 31 मार्च, 2020 तक सभी पार्टिसिपेटिंग पाॅलिसियां इस बोनस को प्राप्त करने के लिए योग्य हैं, जो कि उनके गारंटीकृत परिपक्वता या मृत्यु लाभ में जोड़ा जाएगा।
यह लगातार 14 वां वर्ष है जब कंपनी ने बोनस घोषित किया है और पॉलिसीधारकों को दीर्घकालिक मूल्य प्रदान किया है। वित्तीय वर्ष 2020 के लिए घोषित बोनस पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है, और इस तरह कंपनी के 9 लाख पॉलिसीधारक अपने दीर्घकालिक वित्तीय बचत लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हैं।
Jan Saamna Office
डीएम ने पुलवामा हमले में शहीद की पत्नी व माता को सौंपी 11-11 लाख की चेक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या के द्वारा मुख्यालय स्थित विश्वैसरैया सभागार में 14 फरवरी 2020 को की गयी घोषणा के क्रम में गत वर्ष पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के पत्नी व माता/पिता को लोक निर्माण विभाग द्वारा एकत्र की गयी रू 11-11 लाख का बैंक ड्राफ्ट चेक जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित अमर शहीदों के पत्नी व माता को सौंपे।
जिलाधिकारी महोदय व अधीक्षण अभियन्ता कानपुर वृत्त लोक निर्माण विभाग कानपुर जय सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रकाश चन्द्र, संतोष कनौजिया, ललित कुमार वर्मा, सहायक अभियन्ता कल्पना जैसवाल आदि ने शहीद श्याम बाबू की पत्नी रूबी देवी व माता कैलासी निवासी ग्राम रैगवां पोस्ट नुनारी तहसील डेरापुर तथा शहीद रोहित कुमार यादव की पत्नी वैष्णवी यादव व माता विमला देवी निवासी वार्ड नम्बर 1 अम्बेडकर नगर डेरापुर को 11-11 लाख की चेक व एक-एक मास्क, सैनेटाइजर सौपे।
देश में छटनी ग्रस्त पत्रकारों के रोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो:- शास्त्री
ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रपति प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ ख़ास कर छटनी ग्रस्त पीड़ित पत्रकारों व प्रेस कर्मियों को केंद्र व् राज्य सरकारो द्वारा तिरष्कृत किया जा रहा है। उल्लेखनीय श्रम रोज़गार गारन्टी व सुरक्षा के मौजूदा क़ानून को देश में मीडिया कर्मी/पत्रकारों के लिये आर्थिक व सामाजिक सुरक्षा हेतु अनुपालन कतई नहीं की जा रही है।
कोरोना काल में मठाधीशो ने सैंकड़ों पत्रकारों को बिना सैलरी दिए ही बाहर कर दिया है। गुहार लगाने पर उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है।
सेहत का खजाना- ‘योग’
ध्यान करो, कुछ योग करो।
काया को तुम निरोग करो।
प्रतिदिन प्रातः में उठकर
योगासन सब लोग करो।।
योग न सिर्फ एक व्यायाम है।
विविध आसन प्राणायाम है।
यह तो तन, मन, आत्मा को
जोड़ने वाला एक आयाम है।।
यह भारत की पहचान है।
योग विशुद्ध विज्ञान है।
सदियों की प्राचीन परंपरा,
ऋषियों का अनुसंधान है।।
सार्वजनिक परिवहन को ज्यादा साफ-सुरक्षित बनाना होगा – डॉo सत्यवान सौरभ
अब परिवहन सड़कों पर लौट आया है, लेकिन जब तक कोरोनोवायरस संक्रमण बढ़ रहा है, चीजें सामान्य से बहुत दूर रहेंगी। अर्थव्यवस्था को फिर से गति देने और शहरों में कामगारों को कार्यस्थल पर लाने में सार्वजनिक परिवहन एक प्रमुख माध्यम है, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के समय में बसों, ट्रेनों की यात्रा को सुरक्षित बनाने की जरूरत महसूस हो रही है। कोविड-19 महामारी से प्रभावित पूरी दुनिया में सार्वजनिक परिवहन नये रूप में सामने आ रहा है। पहले जैसा होने में सालों लग जायेंगे। अब सवाल यही है क्या हम पहले जैसे परिवहन के साधनों का इस्तेमाल कर पाएंगे और कब से कर पाएंगे।
जब तक ये सामान्य नहीं हो जाता तब तक क्या सावधानियां रखने की जरूरत है और वायरस के साथ रहने वाले ’की वास्तविकता के अनुरूप सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में बदलाव लाने की तत्काल आवश्यकता है? कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए भारत में परिवहन का पूर्ण बंद था।
कोरोना से जंग में योग की भूमिका
जैसा कि हम सब जानते हैं कि अभी तक कोविड -19 रूपी खतरनाक वायरस का पूरी दुनिया में कोई मान्यता प्राप्त इलाज नहीं मिल पाया है। यह वैश्विक महामारी दिन-प्रतिदिन प्रचण्ड रूप धारण करती जा रही है। एक के बाद एक नये और बड़े आंकड़े इस बीमारी के परिपेक्ष में देखने को मिल रहे हैं। लोगों के मन में इस बीमारी को लेकर एक अजीब सा खौफ घर कर चुका है लोग बेहद डरे हुए हैं। इस वैश्विक महामारी ने जहाँ एक तरफ लोगों के मुँह से निवाला छीना तो दूसरी तरफ लोगों की जिंदगियों से भयानक खेल भी खेलती जा रही है। दुनिया भर के डॉक्टर वैद्य इसका इलाज तलाशने में लगे हैं मगर अब तक असफलता ही हाथ लगी है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वायरस कितना खतरनाक व जानलेवा है।
Read More »वक्त – वक्त की बात
अभी बस दो साल पहले की ही बात है। कि शर्मा जी के पड़ोस में एक घर में चोरी हो गई थी। चोरी कोई बड़ी नहीं थी। केवल गुप्ता जी की काफी पुरानी कार चोरी हो गयी थी।
शर्मा जी ने फिर भी पड़ोस वालों को समझाया। कि अपने मोहल्ले के दोनों तरफ लोहे के बड़े-बड़े गेट लगवा लेते हैं। जिससे चोरी की संभावना समाप्त हो जाएगी और एक गार्ड को ड्यूटी पर रख लेंगे। जिसे सब मिलकर महीने भर की तनखा दे दिया करेंगे।
लेकिन शर्मा जी की बात सिर्फ गुप्ता जी को समझ में आई। जिनके घर में चोरी हुई थी। बाकी सभी लोगों का यह कहना था कि ऐसी घटना तो हो ही जाती हैं। इसके लिए पुलिस में रिपोर्ट करनी चाहिए। वही लोग चोरों को ढूंढ कर उन पर उचित कार्रवाई करेंगे।
अमिश देवगन के प्रति मुस्लिम समुदाय ने जताया आक्रोश, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। न्यूज़ 18 इण्डिया चैनल के एंकर अमिश देवगन द्वारा एक समुदाय विशेष के सूफी संत के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने से मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिला। इसके बाद नाराज लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा को सौंपा और न्यूज़ एंकर अमीश देवगन पर कार्रवाई की मांग की।
जनपद के रसूलाबाद कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने न्यूज़ 18 इण्डिया चैनल के एंकर अमिश देवगन द्वारा मुल्क हिंदुस्तान के अजीम सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की शान में बेजा और ना काबिले बर्दाश्त भरे अल्फाज कहकर गुस्ताखी की। जिससे समुदाय विशेष के लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली। इससे नाराज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संबोधित ज्ञापन रसूलाबाद के उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा को सौंपा।
दबंग ने मनरेगा मजदूरो पर किया फावड़े से हमला
मामला न दर्ज होने से मजदूरो ने किया कार्य बहिष्कार
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कोतवाली क्षेत्र के गारब मैथा में मनरेगा मजदूरी कर रहे मजदूरों पर दबंग ने फावड़े से हमलाकर लहूलुहान कर भाग निकला। वही मनरेगा मजदूर जितेन्द्र व सुनील ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह नाले की खुदाई कर रहा था तभी वहाँ गारब भक्तिनपुरवा के सूर्य देव पुत्र रामशंकर ने कार्य करने से मना कर दिया। मजदूरों ने कार्य जारी रखा तो सूर्य देव ने फावड़े से हमला कर दिया। जिससे दो मजदूर जितेन्द्र पुत्र शिवनाथ दूसरा सुनील पुत्र वासुदेव घायल हो गए। वही कोतवाली पहुंच तहरीर दी लेकिन पुलिस के कार्य शैली से नाराज सैकड़ो मजदूरों ने नारे बाजी कर कोतवाली पहुंच गए। काफी देर मशक्कत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी सूर्यदेव को हिरासत में ले लिया लेकिन कार्यवाही न होने से नाराज मजदूरों ने असंतोष प्रकट करते हुए नाराजगी ज़ाहिर कर मैथा ब्लॉक पहुचे ओर वहाँ घेराव कर बीडीओ सचिदानंद को प्रार्थना पत्र सौंपा और सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की। मजदूरो का आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज नही किया है चोटिल मनरेगा मजदूरो का मेडिकल तक कराना उचित नही समझा कोतवाल वीर पाल तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी हिरासत में है जांच मैथा चौकी प्रभारी कर रहे है जांच होने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। इस दौरान बाबू राम, रामू, शिवकमल, सुनील, हरिश्चंद्र, श्याम बाबू सहित सैकड़ों मनरेगा मजदूर मौजूद रहे।
सपा नेता विजय गुप्ता ने सरकार से मांग की चीनी सामान की बिक्री पर तत्काल प्रतिबंध लगे
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता ने भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प में भारत के 20 जवानों के शहीद होने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारत सरकार से मांग की कि सरकार को तत्काल देश मे चीनी सामान की बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर पहले दुश्मन देश को आर्थिक चोट पहुँचाकर देश के शहीद वीर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चीन के साथ टकराव पर देश को भरोसे में लेकर सरकार को अब कड़ा निर्णय लेना चाहिए।
समाजवादी पार्टी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव विजय गुप्ता ने बृहस्पतिवार रसूलाबाद में पूर्वी लद्दाख की गल वान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ एक हिंसक झड़प में भारतीय सेना के कर्नल सहित 20 जवानों के शहीद होने पर सभी बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत सरकार को तत्काल दुश्मन देश से कम से कम आर्थिक सम्बन्ध तत्काल समाप्त कर देश मे चीनी सामान की बिक्री पर कड़ा प्रतिबंध लगा देना चाहिए।