Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 372)

Jan Saamna Office

डॉ. कुमार विश्वास ने एनएलके ग्रुप ऑफ स्कूल्स के बच्चों को पढ़ाया संस्कारों एवं देशभक्ति का पाठ

कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। एनएलके ग्रुप आप स्कूल्स की भवानीपुर मंधना स्थित एनएलके अकादमी में आयोजित दिशा लिटरेचर फेस्टिवल-2 के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अंतर्राष्ट्रीय कवि डॉ. कुमार विश्वास ने विद्यालय के बच्चों को न केवल संस्कारों एवं देशभक्ति  का पाठ पढ़ाया बल्कि बच्चों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का बेबाकी से उत्तर भी दिया। उन्होंने “है नमन उनको” गीत सुनाकर देश के शहीदों को भी याद किया। इस अवसर पर देश भर से आए लगभग 42 लेखकों, कवियों, नाटक कारों, फिल्म लेखकों, गीतकारों, पत्रकारों तथा सोशल मीडिया के लेखकों को सम्मानित भी किया गया।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में तीन कार सवार घायल

घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। बरीपाल की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में तीन सवारों को चोटें आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हंस पुरम कानपुर निवासी विजय बहादुर का पुत्र करण सिंह 22 वर्ष। कन्नौज निवासी बिमलेश चन्द्र तिवारी का पुत्र राज 24 वर्ष एवं सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा का पुत्र गोलू निवासी गल्ला मंडी, कानपुर शुक्रवार शाम, आर्टिका कार द्वारा कानपुर से बरीपाल की ओर जा रहे थे। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम तागा स्थिति जगरानी इंटर कालेज के पास अनियंत्रित कार रोड किनारे पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में करण सिंह राज, व गोलू को गंभीर चोटें आई हैं। तीनों घायलों को। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाटमपुर में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर तीनों घायलों को जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है।

Read More »

निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता के लिए दो पत्रकार सम्मानित

घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। शुक्रवार अपराहन ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम कमेटी कार्यकर्ताओं द्वारा निष्पक्ष पत्रकारिता और समाज में अमन चैन कायम करने के प्रयासों में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए दैनिक हिंदुस्तान और दैनिक कानपुर उजाला के पत्रकारों को साहित्य व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार ऑल इंडिया पयामें इंसानियत फोरम कमेटी के ऑल इंडिया सेक्रेट्री बिलाल हसन नदवी के निर्देशन में स्थानीय सदर मौलाना मोहम्मद नाजिम हसन नदवी द्वारा बीती 15 जनवरी की रात प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं की बस, घाटमपुर चौराहे में दुर्घटनाग्रस्त होने पर इंसानियत फोरम कमेटी सदस्यों द्वारा रात भर की गई सेवा व सहयोग की खबर को स्थान देने एवं समाज में भाईचारा, अमन चैन की खबरों को प्रमुखता देने के लिए शुक्रवार अपराहन कमेटी द्वारा दैनिक हिंदुस्तान के पत्रकार आशीष पांडे एवं दैनिक कानपुर उजाला के पत्रकार सिराजी को उर्दू -हिंदी साहित्य एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से कमेटी सदस्य नूर आलम, मोहम्मद हुजैफा, सरफराज अहमद, मोहम्मद औसाफ, बबलू, अबू सुफियान, आदि लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मौलाना नाजिम नदवी ने कहा कि समाज में अमन-चैन व भाईचारा कायम करने में मीडिया का योगदान उल्लेखनीय है।

Read More »

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण

दस्तावेजों के बारे में सही विवरण न प्राप्त होने पर कर्मचारियों की कार्यपद्धति पर जतायी कड़ी नाराजगी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों (भूलेख, नजूल अनुभाग, राजस्व लेखाकार, प्रशासनिक अनुभाग, सीआरए अनुभाग, आरए अनुभाग और नजारत अनुभाग व जे0ए0 तथा प्रोटोकाल अनुभाग आदि कार्यालयों) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टाॅफ और उनके कार्यो की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सम्बन्धित कर्मचारियों से शासनादेश, गार्ड फाइल, मास्टर रजिस्टर का विवरण इत्यादि की जानकारी ली। उन्होंने फाइलों के नम्बरिंग, फाइलों के रख-रखाव में कमियां पाये जाने पर उन्हें एक हफ्ते में दुरूस्त करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने आलमारी के अंदर रखे जाने वाले फाईलों, दस्तावेजों से सम्बन्धित समस्त जानकारी का विवरण अधिकारियों एवं कर्मचारियों से प्राप्त की तथा सही विवरण न प्राप्त होने पर उन्होंने कर्मचारियों की कार्यपद्धति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें निर्देशित किया कि सभी फाईलों का विवरण आलमारी के बाहर चस्पा होना चाहिए, जिससे कि कोई भी फाईल कहां रखी है, इसकी जानकारी तत्काल मिल सके।

Read More »

विद्यालयों की रखवाली व साफ-सफाई की व्यवस्था अब दुरुस्त होगी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की रखवाली व साफ-सफाई की व्यवस्था अब दुरुस्त होगी। इसके लिए 4000 रुपये प्रतिमाह के नियत मानदेय पर चौकीदार/अनुचर कर्मियों की तैनाती की जाएगी। आए दिन विद्यालयों में हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए ही शासन ने यह निर्णय लिया है। इससे विद्यालय की देखरेख तो होगी ही साथ ही साथ विद्यालयों की साफ-सफाई भी सुचारू रूप से होती रहेगी। चौकीदार/अनुचर को ही स्कूल की देखभाल के साथ-साथ विद्यालय की साफ-सफाई भी करनी होगी।
बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में चौकीदार/अनुचर कर्मियों के न होने से अक्सर निरीक्षण के दौरान सफाई का अभाव दिखाई देता है, जो भी अधिकारी विद्यालय जाते हैं वह अपनी निरीक्षण आख्या में विद्यालय में सफाई ठीक न होने का जिक्र अवश्य करते हैं।

Read More »

NRC के समर्थन में मछरिया स्थित जामा मस्जिद के पास एक गोष्ठी का आयोजन किया गया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण की अध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल ने भाजपा कार्यकर्ताओं की एक टीम बनाई जो मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से संबंधित हैं इसके द्वारा नौबस्ता के मछरिया स्थित जामा मस्जिद के पास एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में एक सकारात्मक प्रभाव मुश्लिमो में पड़ता दिखा भाजपा के मंच पर क्षेत्र के सम्मानित मुश्लिम समुदाय के लोग भी बैठे मोहमद असलम ने अपनी बात रखते हुये कहा कि हम मुसलमानों में जो पढ़े लिखे हैं उनको कतई किसी प्रकार का भृम इस कानून के प्रति नहीं है कुछ लोग अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए मुस्लिमों को भड़काने का काम कर रहे हैं। डॉ सुबेश सचान ने कहा कि यह संशोधन सिर्फ लोगो को नागरिकता देने के लिये नाकि छीनने का लिये है रामकृष्ण सेंगर ने माल्यार्पण करके सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रमुखता से सुरेन्द्र मोदी गुप्ता, अंशु  सेंगर, रियाज खान, असलम अंसारी,  नूर अहमद,  मोहम्मद जमाल,  संजय कटियार, मालती शर्मा,  गीता आदि उपस्थित थे।

Read More »

भारत विकास परिषद के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। भारत विकास परिषद गोविंद शाखा, कानपुर के तत्वाधान में आज प्राथमिक विद्यालय मनेथू प्रथम सरवनखेड़ा कानपुर देहात में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का  उद्घाटन पूर्व राष्ट्रीय मंत्री संगठन एवं संस्थापक अध्यक्ष महेश चंद्र व प्राथमिक विद्यालय मनेथू प्रथम के प्रधानाध्यापक प्रेम कमल उत्तम व डॉ संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ संदीप कुमार ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तुरंत खून की आवश्यकता होती है जिसकी पूर्ति इस रक्तदान द्वारा एकत्रित किए गए रक्त से पूरी की जाती है। डॉक्टर मनीष यादव ने बताया कि वर्तमान में रक्त की अत्यधिक आवश्यकता है क्योंकि डेंगू जैसी बीमारियों में प्लेटलेट्स की अत्यधिक आवश्यकता पड़ती है। नेहा ने शिविर पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रक्तदान ही महादान है। हमारे शरीर की एक-एक बूंद से हजारों लोगों की जान बचाई जा सकती है। इस रक्त से अनेक गंभीर रोगियों का भला होगा। मुलख राज खन्ना ने बताया कि पूरे देश में भारत विकास परिषद की लगभग 1430 शाखाएं विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य शिविर हर वर्ष लगाती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एके कोछड़ व संचालन योगेश कुमार सचान ने किया। मनेथू गांव में भारत विकास परिषद की एक शाखा भी खोली जा रही है। इसके लिए पूर्व राष्ट्रीय मंत्री संगठन एवं संस्थापक अध्यक्ष महेश चंद्र ने परिषद द्वारा किए जा रहे सेवा और संस्कार के कार्यों पर प्रकाश डाला। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज रक्त बैंक से डॉक्टर संदीप कुमार, डॉक्टर मनीष यादव, उमेश चंद लैब टेक्नीशियन, विनोद कुमार, नेहा काउंसलर सहित 10 सदस्यों की टीम ने 20 यूनिट रक्त एकत्र कर रक्त बैंक हेतु सुरक्षित किया। इस मौके पर प्रेम कमल उत्तम, राजेश बाबू कटियार, सुनील पाल, मनोज कटियार, नीलम कुशवाहा, हरीश बजाज, सोनिका कपूर, निर्मल अरोड़ा, कैलाश अरोड़ा, इंद्रजीत सिंह, साक्षी वर्मा, रामेंद्र सिंह, रविंद्र द्विवेदी, अजीत कुमार, प्रतिभा सिंह चौहान, सतीश कुमार चतुर्वेदी मौजूद रहे।

Read More »

जिलाधिकारी ने वीवी पैट गोदाम के कार्यालय का निरीक्षण किया

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलक्ट्रेट परिसर के निकट ईवीएम वेयर हाउस में रखे वीवीपैट व ईवीएम मशीनों तथा वीवी पैट गोदाम में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षाण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ईवीएम व वीवी पैट का सही प्रकार से रख रखाव किया जाये तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। उन्होंने निर्र्देश दिये कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
जिलाधिकारी ने वीवी पैट गोदाम के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि यह कार्य की अनुमानित लागत 126.90 रूपये लाख है। जिसमें 6 हाल, गार्ड रूम, केयर टेकर रूम आदि बनाये जा रहे है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। अगर किसी प्रकार की शिकायत पायी जाती है तो कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि यह कार्य समय सीमा के अन्दर पूर्ण किया जाये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, पीडी, अधिशाषी अभियंता आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत एस0पी0वी0 के गठन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद सामान्य सुविधा केन्द्र (सी0एफ0सी0) योजना के अन्तर्गत मूंज क्राफ्ट क्लस्टर, जिसमें डिजाइन डेवलपमेण्ट एण्ड ट्रेनिंग सेण्टर, उत्पाद प्रदर्शन सह विक्रय केन्द्र, राॅ मैटेरियल बैंक/काॅमन प्रोडक्शन/प्रोसेसिंग सेण्टर तथा पैकेजिंग लेबलिंग एवं बार कोडिंग सुविधायें होगी, की सी0एफ0सी0 में एस0पी0वी0 के गठन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। एस0पी0वी0 को दी गयी निर्धारित अर्हताएं पूरी करनी होगी, जिसमें संस्था में न्यूनतम 20 सदस्य होने चाहिए। कुल सदस्यों में न्यूनतम दो तिहाई सदस्य ओडीओपी उत्पाद से सम्बन्धित होने चाहिए। संस्था सक्षम पंजीयन प्राधिकारी के यहाॅ पंजीकृत होनी चाहिए। संस्था के संविधान में सम्बन्धित उत्पाद से जुडे हुए उत्पाद धारकों तथा राज्य सरकार के एक प्रतिनिधि को सदस्य के रूप में शामिल करने के सुस्पष्ट प्राविधान होने चाहिए। योजनान्तर्गत स्वीकृत की जाने वाली परियोजनाओं के संचालन प्रबन्धन एवं रख-रखाव का दायित्व सम्बन्धित एस0पी0वी0 का होगा तथा इनके संचालन प्रबंधन एवं रख-रखाव पर आने वाले किसी भी प्रकार के आवर्ती व्यय इस योजनान्तर्गत वहन नही किये जायेंगे। आवधाराणात्मक टिप्पणी (कन्सेप्ट नोट) के साथ सम्बन्धित फार्म जमा करेंगे। परियोजना हेतु समुचित विनिर्दिष्ट प्रयोजन हेतु उपयुक्त तथा भार विवाद रहित भूमि उपलब्ध कराने का दायित्व सम्बन्धित एस0पी0वी0का होगा। परियोजना की स्थापना हेतु प्रस्तावित भूमि या तो एस0पी0वी0 के स्वामित्वाधीन होगी अथवा न्यूनतम 15 वर्षो हेतु लीज पर ली सकेगी। परियोजना लागत में भूमि की लागत किसी भी दशा में 25 प्रतिशत से अधिक आंकलित नही की जायेगी। भूमि की लागत में उक्त सीमा से अधिक व्यय भार एस0पी0वी0 द्वारा वहन किया जायेगा। एस0पी0वी0 द्वारा भूमि को राज्य सरकार के पक्ष में न्यूनतम 15 वर्षो तक बन्धक रखना होगा।
उपरोक्त के सम्बंध में अधिक जानकारी हेतु इच्छुक आवेदक कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र प्रयागराज में दिनांक 13 फरवरी 2020 तक आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

Read More »

तीन सालों के अन्दर शिक्षा जगत में अप्रत्याशित परिवर्तन हुआ है-रमाशंकर सिंह पटेल

विद्यालय में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह, मीडिया को समय नहीं दे सके मंत्री जी
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। आजादी से पहले का है यह विद्यालय यहां के छात्र-छात्राएं व कुशल अध्यापक सराहना के पात्र हैं। उक्त बातें शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एंव शिक्षक समारोह में शिरकत करने आये जिले के प्रभारी मंत्री ऊर्जा एंव अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए कही। उन्होंने कहाकि कुछ वर्षो पूर्व सरकारी स्कूलों से शिक्षा का माहौल पूरी तरह समाप्त हो गया था परन्तु जब से योगी जी ने प्रदेश की बागड़ोर सम्भाली है तब से शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।सरकारी विद्यालय कान्वेंट विद्यालयों को पीछे छोड़ चुके है, सरकारी विद्यालयों में देश के भावी कर्णधारों के भविष्य को सवारने के लिए कुशल अध्यापकों की बड़ी संख्या मौजूद है।

Read More »