Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने वीवी पैट गोदाम के कार्यालय का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने वीवी पैट गोदाम के कार्यालय का निरीक्षण किया

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलक्ट्रेट परिसर के निकट ईवीएम वेयर हाउस में रखे वीवीपैट व ईवीएम मशीनों तथा वीवी पैट गोदाम में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षाण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ईवीएम व वीवी पैट का सही प्रकार से रख रखाव किया जाये तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। उन्होंने निर्र्देश दिये कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
जिलाधिकारी ने वीवी पैट गोदाम के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि यह कार्य की अनुमानित लागत 126.90 रूपये लाख है। जिसमें 6 हाल, गार्ड रूम, केयर टेकर रूम आदि बनाये जा रहे है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। अगर किसी प्रकार की शिकायत पायी जाती है तो कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि यह कार्य समय सीमा के अन्दर पूर्ण किया जाये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, पीडी, अधिशाषी अभियंता आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।