कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। एनएलके ग्रुप आप स्कूल्स की भवानीपुर मंधना स्थित एनएलके अकादमी में आयोजित दिशा लिटरेचर फेस्टिवल-2 के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अंतर्राष्ट्रीय कवि डॉ. कुमार विश्वास ने विद्यालय के बच्चों को न केवल संस्कारों एवं देशभक्ति का पाठ पढ़ाया बल्कि बच्चों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का बेबाकी से उत्तर भी दिया। उन्होंने “है नमन उनको” गीत सुनाकर देश के शहीदों को भी याद किया। इस अवसर पर देश भर से आए लगभग 42 लेखकों, कवियों, नाटक कारों, फिल्म लेखकों, गीतकारों, पत्रकारों तथा सोशल मीडिया के लेखकों को सम्मानित भी किया गया।एनएलके ग्रुप ऑफ स्कूल्स की एनएलके अकादमी भवानीपुर मंधना में गत वर्ष की भांति दो दिवसीय दिशा लिटरेचर फेस्टिवल का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में बच्चों ने देशभर से आए करीब 42 लेखकों, कवियों, नाटककारों, फिल्म लेखकों, गीतकारों, पत्रकारों एवं सोशल मीडिया लेखकों का सम्मान एक मॉब क्लब द्वारा किया। बच्चों में साहित्य एवं लेखन के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से एक प्रयास के रूप में विशाल लिटरेचर फेस्टिवल 2019 में शुरू किया गया था। जोकि अत्यधिक सफल रहा था। इसी कड़ी में इसका बड़ा प्रारूप एनएलके अकादमी भवानीपुर मंधना में इस विश्वास के साथ आयोजित किया गया कि साहित्य किसी पुस्तक के आवरणों के बीत नहीं है बल्कि मुक्त वातावरण में खिलता है, यह लेखकों, कवियों, नाटककारों, फिल्म लेखकों, गीतकारों, पत्रकारों एवं सोशल मीडिया लेखकों को एक मंच पर एकत्रित करने का प्रयास है। रिचा झा, जोनाकि सोवेश श्रुति गरोड़िया, कविता मंधना, शोभा विश्वनाथ, साजिद नागेश ने बच्चों के साथ अपनी रचनाओं को साझा किया। दूरदर्शन फेम लवलीन मिश्रा ने बच्चों को अभिनय के बारे में बताया। गणित विशेषज्ञ डॉक्टर सुधीर सिंह बच्चों को गणित के गुर सिखाए। कपिल पांडे ने गिटार की धुन पर अपनी कविताओं को पेश किया। डॉ कुमार विश्वास कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे। उन्होंने बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया और अंत में शहीदों के सम्मान गीत “है नमन उनको” के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर एनअलके ग्रुप ऑफ स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी, सचिव श्रीमती वीणा सभरवाल, महेंद्र नाथ सभरवाल पूर्व डीजीपी जम्मू कश्मीर, संचिता कपूर, पल्लवी चंद्रा एवं एनएलके ग्रुप आफ स्कूल्स के सभी प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » डॉ. कुमार विश्वास ने एनएलके ग्रुप ऑफ स्कूल्स के बच्चों को पढ़ाया संस्कारों एवं देशभक्ति का पाठ