NRC के समर्थन में मछरिया स्थित जामा मस्जिद के पास एक गोष्ठी का आयोजन किया गया
Jan Saamna Office
7th February 2020
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण की अध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल ने भाजपा कार्यकर्ताओं की एक टीम बनाई जो मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से संबंधित हैं इसके द्वारा नौबस्ता के मछरिया स्थित जामा मस्जिद के पास एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में एक सकारात्मक प्रभाव मुश्लिमो में पड़ता दिखा भाजपा के मंच पर क्षेत्र के सम्मानित मुश्लिम समुदाय के लोग भी बैठे मोहमद असलम ने अपनी बात रखते हुये कहा कि हम मुसलमानों में जो पढ़े लिखे हैं उनको कतई किसी प्रकार का भृम इस कानून के प्रति नहीं है कुछ लोग अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए मुस्लिमों को भड़काने का काम कर रहे हैं। डॉ सुबेश सचान ने कहा कि यह संशोधन सिर्फ लोगो को नागरिकता देने के लिये नाकि छीनने का लिये है रामकृष्ण सेंगर ने माल्यार्पण करके सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रमुखता से सुरेन्द्र मोदी गुप्ता, अंशु सेंगर, रियाज खान, असलम अंसारी, नूर अहमद, मोहम्मद जमाल, संजय कटियार, मालती शर्मा, गीता आदि उपस्थित थे।