Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 463)

Jan Saamna Office

पीपल गांव में बम से हुआ हमला युवक गंभीर रूप से घायल

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा।  थाना धूमनगंज अंतर्गत पीपल गांव में एक व्यक्ति धर्मेश पासी पर जानलेवा हमला बम से कर दिया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी गेंदा लाल यादव पुत्र रामदेव शहावपुर पीपल गांव का है। आरोपी को धूमनगंज पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

Read More »

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर आधारित तीन दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘अहिंसापेक्स’ का शुभारम्भ

लखनऊ जीपीओ में डाक टिकट प्रदर्शनी में दिखे देश-विदेश में गाँधीजी पर जारी हजारों डाक टिकट
“अन्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस” एवं कैलीग्राफी चिकनकारी पर जारी हुआ विशेष डाक आवरण
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पर आधारित तीन दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी अहिंसापेक्स–2019 का लखनऊ जीपीओ में गाँधी जयंती के दिन शुभारम्भ किया गया। उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा, निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव, पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन डॉ. राजेन्द्र पाल सिंह ने दीप प्रज्वलन कर इसका शुभारम्भ किया। इस अवसर पर देश-विदेश में गाँधी जी पर जारी हजारों डाक टिकटों से लोग रूबरू हुए। “अन्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस” एवं कैलीग्राफी चिकनकारी पर विशेष आवरण एवं विशेष विरूपण का विमोचन भी किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय, लखनऊ के विद्यार्थियों ने बापू की सीख और स्वच्छता अभियान जैसे विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रदर्शनी को और भी रोचक बना दिया।

Read More »

डीएम व सीडीओ ने छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं को दिये प्रमाण पत्र

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर शासन एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति वितरण समारोह का किया गया आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया।
शासन व निदेशालय के निर्देश अनुसार आज दिनांक 2 अक्टूबर 2019 को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त प्रकार की पूर्वदशम/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अकबरपुर इण्टर कालेज अकबरपुर के छात्रवृत्ति वितरण समारोह सामान्य वर्ग में आकाश बाजपेयी, अंकित, अंशिका, अनुभव शुक्ला, ईशा मिश्रा आदि तथा अनुसूचित जाति में आकाश कुमार, अंजली, अनुज कुमार, भोले, चन्दन दिवाकर, करन सिंह, रागिनी, राजकुमार, रूपाली आदि, इसी प्रकार ओम प्रकाश शिक्षण संस्थान इंटर कालेज भरतपुर पियासी के सामान्य वर्ग में अश्तराज, कु0 अंजली देवी, कु0 दीक्षा सिंह आदि, इसी प्रकार एमएल कालेज डगरहा बनीपारा के सामान्य वर्ग में आकांक्षा शुक्ला, आयूष मिश्रा, पवन, रोशनी को दिया गया।

Read More »

स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकता है: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने साई मण्डप गेस्ट हाउस रूरा में पूर्व सैनिक संगठन की ओर से गांधी जयन्ती पर दीप प्रज्ज्वलन कर गोष्ठी का शुभारंभ किया गया। आयोजित स्वच्छता गोष्ठी में स्वच्छता की शपथ दिलाई दिलायी तथा जिलाधिकारी ने गांधी जयंती पर पूर्व सैनिक संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोगों से कहा कि सभी लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए। सैनिक सेवा संगठन के राजेश द्विवेदी ने जिलाधिकारी का स्वागत किया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने संगोष्ठी में लगे सूती कातने वाले चरखे को भी चलाया तथा उसके बारे में जानकारी ली।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम सबको महात्मा गांधी के सिंद्धान्तों व उनके विचारों पर चलने व अनुकरण करने की महती आवस्यकता है।

Read More »

डीएम ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सड़क से कूड़ा उठा दिया स्वच्छता का संदेश

हम सभी को प्लास्टिक से हो रहे नुकसान से लोगों को जागरूक तथा भारत को प्लास्टिक मुक्त करना हेागा: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे महात्मा गांधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया तथा स्वच्छ भारत मिशन व स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत व प्लास्टिक व पोलीथीन मुक्त करने के तहत लोगों को पकडे के थैले दिया तथा सडक से पोलीथीन व प्लास्टिक उठाकर कूडे दान में डालने व पोलीथीन व प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश दिया तथा शपथ भी दिलायी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि शहर/गांव जितना स्वच्छ बनेगा उतना ही वहां के सभी नागरिक स्वस्थ बनेंगे। अतः सभी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देकर प्रतिदिन कम से कम 2 घंटा सफाई अभियान में प्रतिभाग करें ताकि सभी नागरिक स्वस्थ बने रहें और वहां पर किसी बीमारी का प्रकोप न हो सके। सभी अपने घरों में अपने घरों के आसपास स्वच्छ बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कराएं।

Read More »

स्वच्छ भारत तभी साकार होगा जब हम अपने दायित्वों का पालन पूरी निष्ठा से करेंगेः डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन आदर्शो एवं पूर्व प्रधामंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी अनुकर्णीय है। इसको हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। जिससे सादगी व सरलता के साथ ही हम दूसरे के हितों को ध्यान में रखते हुए देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे। उक्त उद्गार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने राष्ट्रपिता/अहिंसा आन्दोलन के जनक महात्मा गांधी/मोहनदास करमचन्द्र गांधी जी की 150वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 116वीं जयंती के अवसर पर कलेक्टेªट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दिये।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया गया। साथ ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट जेपी पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय सहित समस्तजनों ने पुष्पों के माध्यम से अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Read More »

महात्मा गाॅधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस सादगी एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी का 151 वाॅ तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का 116 वाॅ जन्म दिवस जनपद में सादगी एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी सरकारी एवं अर्द्धसरकारी कार्यालय सहित विद्यालय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहरानें के पश्चात सत्य एवं अंहिसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी एवं 1965 के युद्ध नायक माटी के लाल पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल तथा अपर जिलाधिकारी बच्चा लाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गाॅधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यापर्ण किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सभा में उपस्थित अधिकारियों,कर्मचारियों को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी व लाल बहादुर शास्त्री आज भी प्रांसगिक है। बापू सत्य व अंहिसा के पुजारी थें तथा उन्होनें इसी को हथियार बनाकर फिरंगियों से लोहा लेते हुए देश को गुलामी के जंजीर से आजाद कराया। यही सत्य अंहिसा देश की संस्कृति बन गयी और हमारी विचारधारा भी। उन्होनें जोर देते हुए कहा कि महात्मा गांधी आज अधिक प्रासंगिक है।

Read More »

गांधी जयंती पर पैदल मार्च कर लोगों को स्वच्छता व फिट इंडिया का सन्देश दिया गया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय पटेल के द्वारा सभी निकाय कर्मचारियों के साथ नगर में फिट इंडिया और स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत पैदल मार्च कर लोगों को सन्देश दिया गया कि स्वच्छता व फिटनेस से ही मानव निरोगी रह सकता है।
परगनाधिकारी अंजू वर्मा व अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल, जन प्रिय कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने पैदल मार्च के दौरान नगर में जहां जहां फैली मोमिया व गंदगी देखी उसे स्वयं उठाकर जनता को एक सन्देश दिया कि सड़कों व आबादी के भीतर गंदगी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना जनसहयोग के कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता इसलिए नगर की जनता को अपने अपने स्तर से वार्डो में स्वच्छता अभियान में सहयोग करना चाहिए।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में 6 शिकायतें निस्तारित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। माह का पहला संपूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में स्थानीय तहसील सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें पुलिस से संबंधित 26 शिकायतें राजस्व की 14 विकास की 19 विद्युत विभाग की 5 वन विभाग जिला कृषि विभाग पीडब्ल्यूडी आपूर्ति विभाग नलकूप आदि की कुल 81 शिकायती प्रार्थना पत्र संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए। जिसमें 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया है। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक शुक्ला, उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे, तहसीलदार घाटमपुर विजय यादव, नायब तहसीलदार हरीश चंद सोनी ने भी शिकायतें सुनी। तहसील क्षेत्र के ग्राम इटर्रा से आए ग्रामीणों ने राशन कोटेदार श्याम बाबू वर्मा की शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि कोटेदार राशन कार्ड में दर्ज यूनिट से कम राशन देता है तथा राशन कार्ड में जितना राशन देते हैं उतना ही चढ़ा देते हैं परंतु ऑनलाइन खाद्य एवं रसद विभाग में पूरे यूनिट का राशन चढ़ाया जाता है। शिकायत पर राशन कार्ड निरस्त किए जाने की धमकी देता है खराब मौसम एवं लगातार हो रही वर्षा से परेशान फरियादी घरों से नहीं निकले जिसके चलते संपूर्ण समाधान दिवस सभागार में सन्नाटा नजर आया।

Read More »

दिगंबर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभा यात्रा

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। दिगंबर जैन समाज द्वारा सोहल्वे तीर्थ कर श्री शांतिनाथ भगवान की शोभायात्रा कस्बे में मंगलवार को धूमधाम से निकाली गई। कस्बे के विभिन्न मार्गों में भ्रमण के बाद जैन मंदिर पहुंचकर जुलूस संपन्न हो गया। प्राप्त विवरण के अनुसार प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिगंबर जैन समाज द्वारा प्रभु शांतिनाथ भगवान की भव्य शोभा यात्रा कस्बे में निकाली गई। मंगलवार दोपहर करीब 1:00 बजे शोभायात्रा श्री दिगंबर जैन मंदिर जवाहर नगर से आरंभ हुई शोभायात्रा गिरजाघर से पुराना अस्पताल रोड से मुख्य चौराहा मूसा नगर रोड नगर पालिका रोड स्थित जैन गेस्ट हाउस पहुंची जहां एक घंटा पूजन प्रक्षाल हुआ। तत्पश्चात रथयात्रा दिगम्बर जैन मंदिर में पहुंचकर संपन्न हो गई। रथयात्रा में शांतिनाथ भगवान को लिए हुए विनय जैन साथ में चारों इंदु जैन हर्ष जैन व अक्षत जैन मौजूद रहे। रथ में सारथी बने ब्रज बहादुर जैन व झंडारोहण डा०वीके जैन (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर) द्वारा किया गया। विकास जैन विक्की ने बताया अनंत चतुर्दशी के शुभ मुहूर्त निकाल कर विश्व शांति के लिए शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। यात्रा में महामंत्री राकेश कुमार जैन नीरज जैन संजीव जैन विकास जैन अजय जैन आनंद जैन संजय जैन,गौरव जैन विवेक जैन नूतन जैन श्वेता जैन आरती जैन अलका जैन चंदन वालाजैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Read More »