Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 523)

Jan Saamna Office

रोडबेज बस चालक को भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत दिन थाना मटसैना क्षेत्र दबरई के समीप रोडबेस बस चालक ने बाइक सवार दो पुलिसकर्मियो को रौंद दिया था। जिसमें एक सिपाही की मौत हो गयी। पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
थाना मटसैना क्षेत्र दबरई के समीप विगत रात्रि में बाइक सवार दो सिपाहियों को रायबरेली डिपों की रोडबेज बस के चालक ने रौंद दिया। जिसमें एक सिपाही की मौत हो गयी। मौके पर पकडे गये, बस चालक संत प्रकाश मोर्या पुत्र महाराजदीन मोर्य निवासी किथौली गुरूसायगंज बरेली को आज अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा।

Read More »

भारतीय सवर्ण महासभा ने जातिगत आरक्षण पर जताया विरोध

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय सवर्ण महासभा द्वारा गुरूवार को जातिगत आरक्षण के विरोध में बौधाश्रम चौराहे पर आरक्षण का पुतला दहन किया जाना था। जिसको थाना उत्तर पुलिस ने संगठन के पदाधिकारियों से पुतला को छीन लिया। वहीं संगठन के पदाधिकारियों ने नारेबाजी कर आरक्षण का विरोध किया।
संगठन के जिलाध्यक्ष ठा. मोहन सिंह चौहान के नेतृत्व में आरक्षण का पुतला दहन किया गया। वहीं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा जातिगत आरक्षण का हम लोग विरोध करते है। अब हर जाति में गरीब लोग है। इसलिए आरक्षण आर्थिक स्थिति के अनुसार होना चाहिए। क्योकि जाति के नाम पर एससी व बीसी के लोग आरक्षण का लाभ ले रहे है। प्रदेश सचिव हर्देश शर्मा ने कहा कि एक देश में दो कानून कैसे चलेंगे। किसी को जाति के नाम पर किसी को आर्थिक नाम पर आरक्षण दिया जा रहा है। यह भेदभाव खत्म होना चाहिए। इस दौरान अशोक शर्मा, दिव्याकांत शर्मा, श्रीकांत उपाध्याय, विपिन शर्मा, कुलदीप शर्मा, शांतुन शर्मा, विनोद दीक्षित, एसके भटनागर आदि मौजूद रहे।

Read More »

जनपद की प्रतिभाओं का आगरा में हुआ सम्मान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में मण्डलीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन सेंट विन्सेट कन्या उ.मा. विद्यालय आगरा में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह रहे।
विज्ञान संगोष्ठी में जिला समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद अश्वनी कुमार जैन के साथ जनपद के चयनित प्रतिभागियों राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज टूण्डला की छात्रा कु. आकांक्षा और डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी सिरसागंज के छात्र ध्रुव ने प्रतिभाग किया। जनपद की प्रतिभाओं को डीआईओएस रविन्द्र सिंह एवं अन्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस विज्ञान संगोष्ठी का मुख्य विषय रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी, मानव जीवन पर प्रभाव है। इसमें जनपद के दोनों प्रतिभागियों ने इस विषय पर अपना संभाषण प्रस्तुत किया। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए तैयार रहने के लिए कहा।

Read More »

पीएमएस ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पीएमएस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद की शाखा द्वारा चिकित्सक की माॅ-भाई की पत्नी की हत्या से आक्रोशित होकर एसएसपी का एक ज्ञापन सौपा।
आज सुबह जिला महिला अस्पताल एवं स्वशासी राजकीय मेडिकल काॅलेज के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. एल के गुप्ता की वयोवृद्ध माताजी एव अनुजभ्राता की पत्नी की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गयी है। घटना को लेकर प्रादेशिक चिकित्सक सेवा संघ फिरोजाबाद आहत एवं असुरक्षा की भावना महसूस कर रहा है। उक्त बात संघ के अध्यक्ष डा. शशि कुमार, सचिव डा. विनीत यादव ने संयुक्त रूप से कही। साथ ही कहा कि समस्त चिकित्सको के मध्य असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही हैै। जिससे सभी चिकित्सको द्वारा रात दिन सेवा देने हेतु चिकित्सालय में आने में भय महसूस हो रहा है। वहीं घटना का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।

Read More »

प्रेम व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने के लिए बैठक

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय कोतवाली प्रांगण में गुरुवार अपराहन आगामी ईद-उल-जुहा, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी पर्वों को शांति सौहार्द एवं भाईचारे के रूप में संपन्न कराने के लिए एस-10 एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोगों के साथ पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की इसमें अधिकारियों ने सभी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने का निर्देश दिया। सीओ शैलेंद्र सिंह ने कहा कि बकरीद का पर्व आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के वातावरण में मिलजुल कर मनाएं किसी की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। कोतवाल रण बहादुर सिंह ने कहा कि कुर्बानी परंपरागत ढंग से मनाए कोई भी खलल पैदा करने की कोशिश करता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें, पुलिस खलल पैदा करने वाले अराजक तत्वों से सख्ती से निपटे गी। बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों से त्योहारों को सौहार्दपूर्ण और आपसी भाईचारा के साथ मनाने का आवाहन किया गया। एडिशनल इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने कहा कि सभी हिंदू मुस्लिम सौहार्द पूर्ण और आपसी भाईचारा से त्यौहार मनाएं। जिससे माहौल खुशनुमा हो भारतीय संस्कृति में गंगा जमुनी तहजीब को बहुत ही आदर और सम्मान का द्योतक माना जाता है। इस मौके पर मौजूद गणमान्य नागरिकों ने बिजली पानी सफाई आदि विभिन्न समस्याओं के निस्तारण की मांग की। जिसके समाधान के लिए अधिकारियों ने आश्वासन दिया है।

Read More »

शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गोष्ठी

प्रबंधक विनय त्रिवेदी के निर्देशन में गोष्ठी संपन्न
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। क्षेत्र स्थित श्री शक्ति डिग्री कॉलेज शाकाहारी में महा विद्यालय प्रबंधक विनय त्रिवेदी के निर्देशन में गोष्ठी का आयोजन कर उच्च शिक्षा को गांव-गांव तक पहुंचाने पर गंभीर चर्चा की गई। जिसमें मुख्य अतिथि इग्नू उपनिदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने इग्नू द्वारा चलाए जा रहे विश्वव्यापी अभियान की विस्तृत जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री शक्ति डिग्री कॉलेज सभागार में आयोजित गोष्ठी में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ द्वारा उच्च शिक्षा को गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे शिक्षा से सर्वोच्चता नामक अभियान के अंतर्गत आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार मिश्र निदेशक इग्नू ने बताया कि हमारे देश ही नहीं बल्कि विश्व के 35 देशों में अपने अध्ययन केंद्र स्थापित कर शिक्षा प्रचार कर रहा है। विद्यालय प्रबंधक विनय त्रिवेदी ने बताया की महाविद्यालय श्री शक्ति डिग्री कॉलेज में कला एवं वाणिज्य में स्नातक ग्रामीण विकास स्नातकोत्तर डिप्लोमा मार्गदर्शन एवं ग्राम विकास में प्रमाण पत्र कार्यक्रम उपलब्ध है।

Read More »

अधिवक्ताओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा लायर्स एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं पर हो रहे लगातार उत्पीड़न व लगातार बढ़ रही हत्याओ के विरोध में राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि को सौंप विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी ज़ाहिर की। वही मैथा लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर सिह भदौरिया ने नेतृत्व में किये गए विरोध प्रदर्शन में सभी अधिवक्ता एक जुट होकर विरोध कर अधिवक्ताओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सभी एक जुट होकर विरोध जताया। वही राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सुधीर सिंह ने बताया कि हाल ही में एटा में सरकारी आवास में नूतन यादव की निर्मम हत्या कर दी गयी थी। लगातार हो रही घटनाओं से अधिवक्ताओं में दहशत का माहौल व्याप्त है। सरकार द्वारा कोई भी ठोस कदम नही उठाया गया है सख्त कानून बनाने की अधिवक्ताओं ने मांग की। मुख्य रूप से रामप्रताप सिंह, अंकित, राजीव, शोभा, अनुराग, राधे श्याम, शिवकुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Read More »

उर्वरक विक्रेता कड़ाई से पालन करना करें सुनिश्चित: जिला कृषि अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषकों को गुणवत्तायुक्त उर्वरक उनकी आवश्यकतानुसार समय से निर्धारित दरों पर सुगमतापूर्वक उपलब्ध कराने हेतु जिला कृषि अधिकारी ने निर्देश निर्गत करते हुए बताया कि उर्वरक की बिक्री दरों में लगातार परिवर्तन हो रहा है अतः आप उर्वरक की बिक्री विर्निमाता कम्पनी द्वारा उर्वरक की बोरियों पर अंकित दरों/निर्धारित दरों पर ही करें। किसी भी दशा में निर्धारित दर पर उर्वरकों की बिक्री कृषकों को नही की जायेगी।
उर्वरकों की ब्रिकी पीओएस मशीन के माध्यम से ही की जायेगी एवं क्रेता को पीओएस मशीन से निकलने वाली इनवाइस/बिल अनिवार्य रूप से दिया जायेगा। उर्वरकों का भण्डारण एवं बिक्री उर्वरक बिक्रय प्राधिकारपत्र (लाइसेंस) में अंकित गोदाम /दुकान की चौहद्दी पर ही किया जायेगा। उर्वरक बिक्री केन्द्र स्टाक/रेट बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाये एवं उसमें प्रतिदिन ब्राण्डवार स्टाक एवं दरों का अंकन अनिवार्य रूप से किया जाये।

Read More »

कृषि निवेश मेलों का आयेाजन 13 अगस्त से सम्पन्न कराना सुनिश्चत करें नोडल अधिकारी: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद कानपुर देहात के विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेलों का आयोजन किया जाना है। खरीफ में प्रति विकास खण्ड कृषि निवेश मेला का आयोजन किया जायेगा जिसमें विकास खण्ड के अन्तर्गत सभी ग्रामों के किसान कृषि, उद्यान, पशुपालन, रेशम, सहकारिता, सिंचाई, विद्युत, एग्रो आदि विभागों के अधिकारियों, बैंकर्स, एन.जी.ओ. एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला के दिन कृषि संबंधिी जानकारी के साथ विकास खण्ड में अनुदान पर कृषि निवेश उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर कृषि विभाग तथा उर्वरक बीज, कृषि रक्षा रसायन एवं कृषि यन्त्र के स्टाल लगाये जायेंगे। विकास खण्ड स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेलों में प्राविधिक सहायक ग्रुप सी, बीटीएम, एटीएम एवं डी-कम्पोनेन्ट के कर्मचारी कृषकों को गोष्ठियों में पहुंचाना सुनिश्चित करें इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये।

Read More »

परीक्षा 11 अगस्त को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अ0भा0व्या0 परीक्षा जुलाई 2019, 30 जुलाई 2019 प्रथम पाली इंजीनियरिंग ड्राइंग की निरस्त परीक्षा उन्हीं केन्द्रों पर दिनांक 11 अगस्त 2019 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे सम्पादित होगी। उक्त जानकारी प्रधानाचार्य ज्योति किरन टोप्पो ने दी है।

Read More »