फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में मण्डलीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन सेंट विन्सेट कन्या उ.मा. विद्यालय आगरा में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह रहे।
विज्ञान संगोष्ठी में जिला समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब फिरोजाबाद अश्वनी कुमार जैन के साथ जनपद के चयनित प्रतिभागियों राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज टूण्डला की छात्रा कु. आकांक्षा और डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी सिरसागंज के छात्र ध्रुव ने प्रतिभाग किया। जनपद की प्रतिभाओं को डीआईओएस रविन्द्र सिंह एवं अन्य अतिथियों ने प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस विज्ञान संगोष्ठी का मुख्य विषय रासायनिक तत्वों की आवर्त सारणी, मानव जीवन पर प्रभाव है। इसमें जनपद के दोनों प्रतिभागियों ने इस विषय पर अपना संभाषण प्रस्तुत किया। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए तैयार रहने के लिए कहा।