घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। माह का पहला थाना दिवस स्थानीय कोतवाली कक्ष में उपजिलाधिकारी घाटमपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें पुलिस से संबंधित आठ व राजस्व की पांच कुल 13 शिकायतें आई। पुलिस से संबंधित दुर्घटना की चार शिकायतों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें निस्तारित कर दिया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार हरिश्चंद्र सोनी कोतवाल रण बहादुर सिंह अतिरिक्त कोतवाल नवाब अहमद ने भी शिकायतें सुनी।थाना दिवस में क्षेत्रीय पुलिस चौकियों व राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल मौजूद रहे।
Read More »Jan Saamna Office
शिकायतकर्ता अशोक कुमार पुलिस टीम पर ग्रामीण महिलाओं ने किया हमला
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना दिवस की शिकायत पर ग्राम मछैला गई राजस्व व पुलिस टीम की कब्जे दार ग्रामीण महिलाओं से हाथापाई हो गई। पुलिस ने आरोपी महिलाओं को हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मछैला निवासी अशोक कुमार ने शिकायत की थी, कि भू आवंटन का कब्जा उसे अभी नहीं मिला है। जिस पर राजस्व निरीक्षक एकता त्रिपाठी लेखपाल आशुतोष उपनिरीक्षक पूजा सिंह व अन्य महिला कांस्टेबल ग्राम मछैला पहुंची जहां भूमि पैमाइश के दौरान कब्जे दार महिला पुष्पा देवी द्वारा नाप से पूर्व दस्तावेज दिखाए जाने की बात पर राजस्व कर्मियों से आरोपी महिलाओं की नोकझोंक हुई जिसके बाद पुलिस टीम ने मारपीट शुरू कर दी। जिस से गुस्साई महिला व उसकी पुत्रियों ने भी पुलिस टीम से हाथापाई की। नाराज फोर्स ने आरोपी तीनों महिलाओं को हिरासत में लेकर घाटमपुर कोतवाली में बंद कर दिया। समाचार लिखे जाने तक देर रात आरोपी महिलाएं पुलिस अभिरक्षा में हैं।
Read More »डाक निदेशक केके यादव को उ.प्र. के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने किया सम्मानित
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ एवं चर्चित साहित्यकार व ब्लॉगर कृष्ण कुमार यादव को प्रशासनिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने विधायी एवं न्याय मन्त्री बृजेश पाठक की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में “भोजपुरी गौरव” सम्मान से विभूषित किया।
अखिल भारतीय भोजपुरी समाज द्वारा विश्वेशरैया प्रेक्षागृह, लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह में यह सम्मान प्रदान किया गया। भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय और महासचिव मनोज सिंह ने इस अवसर पर भोजपुरी को संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल कर इसका दायरा बढाने की अपील की। इस अवसर पर प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मन्त्री आशुतोष टंडन, ग्राम्य विकास मन्त्री डॉ. महेंद्र सिंह, बेसिक शिक्षा मन्त्री सुश्री अनुपमा जायसवाल, महापौर श्रीमती सन्युक्ता भाटिया सहित तमाम प्रमुख जन उपस्थित रहे।
बमरौली चौकी इंचार्ज ने चलाया सघन चेकिंग अभियान
प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। थाना धूमनगंज अंतर्गत जीटी रोड हैप्पी होम बमरौली के पास बमरौली पुलिस चौकी इंचार्ज नित्यानंद सिंह अपने आधा दर्जन सिपाहियों के साथ अवैध वाहन चालकों पर जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाते हैं, जिससे उनके बीच हंकंप मच गया है। पुलिस के इस अभियान से अवैध वाहन चालक इधर-उधर भागने लगे लगे बमरौली पुलिस चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में यह अभियान कई दिनों से लगातार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि जब तक लोग नियम से वाहन नहीं चलाएंगे तब तक हमारा अभियान अवैध वाहन चालकों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलता रहेगा।
Read More »जिलाधिकारी ने होटल में गदगी पाये जाने पर जाहिर की नाराजगी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस कार्यालय, जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय, ईको गार्डन व होटलों आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कार्यालय के पास के होटल के मालिक को गन्दगी पाये जाने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि साफ सफाई का विशेष ध्यान दे कूडे को कूडेदान में डाले अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर भरे पानी को निकालने के लिए नाला बनवाये जाने हेतु नाजिर व ईओ को निर्देश दिये कि नाला बनाकर पानी को निकाले जिससे कि बीमारियों आदि से बचा जा सके। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर व ईको पार्क में वृक्षारोपण कराने हेतु डीएफओ व ईओ को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण वृहद स्तर पर कराये।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, पियो डूडा मुकेश सिंह, डीएफओ ललित मोहन गिरी, डीसी मनरेगा, नाजिर आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यूपीएससी द्वारा संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2018 का परिणाम घोषित
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (II), 2018 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित साक्षात्कार के परिणामों के आधार पर जिन 195 (*140+^55) उम्मीदवारों ने अक्टूबर 2019 से शुरू होने वाले (i) * ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई के110वें अल्पकालिक सेवा कमीशन पाठ्यक्रम (गैर-तकनीकी) (पुरुषों के लिए), और (ब) ^ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकडेमी, चेन्नई के 24वें अल्पकालिक सेवा कमीशन महिला (गैर-तकनीकी) पाठ्यक्रम, के लिए प्रवेश हेतु अंतिम रूप से अर्हता प्राप्त कर ली है, उनकी सूचियां योग्यताक्रम में नीचे दी गई हैं। 110वें अल्पकालिक सेवा कमीशन पाठ्यक्रम (एनटी) (पुरुषों के लिए) की सूची में उन उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें पहले इसी परीक्षा के परिणाम के आधार पर भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून, नौसेना अकादमी, एझिमाला, केरल और वायु सेना अकादमी, हैदराबाद (उड़ान-पूर्व) प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनुशंसित किया गया था।
Read More »वन अधिकारी जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटें: एम वेंकैया नायडू
उपराष्ट्रपति ने भारतीय वन सेवा के 2018 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों से बातचीत की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने देश भर के वन अधिकारियों से जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता के नुकसान से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए खुद को ज्ञान और कौशल से लैस होने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि वन अधिकारियों की पारंपरिक भूमिका मौलिक रूप से बदल रही है और उन्हें अब न केवल वनों का स्थायी प्रबंधन सौंपा गया है, बल्कि उन्हें वनों पर निर्भर लोगों को भी शिक्षित करना है।
उप राष्ट्रपति ने आज नई दिल्ली में उप राष्ट्रपति भवन में भारतीय वन सेवा के 2018 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता के नुकसान को दूर करने के लिए भारत को एक विश्व नेता बनना चाहिए और अन्य राष्ट्रों के अनुसरण करने योग्य एक मॉडल बनाना चाहिए।
दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता भारत के आर्थिक सुधारों की सफलता गाथा है: उपराष्ट्रपति
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता पारित करना भारतीय आर्थिक सुधारों की सफल गाथाओं में एक है और संहिता ने उधार लेने वालों के व्यवहार को नया रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
उपराष्ट्रपति आज नई दिल्ली में दिवाला अनुसंधान फाउंडेशन (आईआरएफ) का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) ने ऋणदाताओं और कर्जदारों के बीच अच्छी बातचीत के लिए मंच तैयार करने में मदद दी है।
उपराष्ट्रपति ने दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 1 दिसम्बर, 2016 से लगभग 1500 कॉरपोरेट ऋण मामले सीआईआरपी के समक्ष आएं हैं और 142 ऋण मामलों को बंद कर दिया गया है, जबकि 63 को वापस ले लिया गया है। 302 मामले तरलता में समाप्त हो गए हैं और 72 मामलों में समाधान योजनाओं को मंजूरी दी गई है।
बीजिंग में आयोजित 8वीं आरसीईपी अंतः सत्रात्मक मंत्रालयी बैठक में भाग लिया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। वाणिज्य सचिव डॉ. अनुप वधावन ने 02-03 अगस्त, 2019 को बीजिंग में आयोजित 8वीं आरसीईपी अंतः सत्रात्मक मंत्रालयी बैठक में एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। बैठक के दौरान उन्होंने अभी तक हुई आरसीईपी वार्ताओं को आकार देने में भारत के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने बातचीत में समायोजन की समझ की भावना तथा संतुलित परिणाम पर पहुंचने की दिशा में लचीलेपन का समर्थन किया। बैठकों के दौरान बाजार पहुंच एवं अन्य मुद्दों, जिससे कुछ साझेदार देशों के बीच असंतुलित व्यापार की नौबत आती है, को लेकर भारत की चिन्ताओं को रेखांकित किया गया।
मंत्रालयी बैठक से इतर, वाणिज्य सचिव ने चीन, थाइलैंड, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया, जापान के वाणिज्य सचिवों एवं आसियान आर्थिक मंत्रियों के साथ बैठक की।
कम्प्यूटर परीक्षण हेतु करें आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उद्योग निदेशालय द्वारा संचालित अन्य पिछड़ा वर्ग के युवक/युवतियों को स्वरोजगार युक्त बनाने के लिये चार माह की अवधि का 37 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात द्वारा कम्प्यूटर परीक्षण ट्रेड में चलाया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम केन्द्र अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करनें के इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी व आवेदन पत्र कार्यालय, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात से प्राप्त करते हुये अन्तिम तिथि 16 अगस्त 2019 तक कार्यालय में जमा कर सकते है। अन्तिम तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। लाभार्थियों का चयन/ साक्षात्कार दिनांक 21 अगस्त 2019 को कार्यालय परिसर में होगा। जिसमें समस्त आवेदक अपने मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित होगे।