Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने होटल में गदगी पाये जाने पर जाहिर की नाराजगी

जिलाधिकारी ने होटल में गदगी पाये जाने पर जाहिर की नाराजगी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस कार्यालय, जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय, ईको गार्डन व होटलों आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कार्यालय के पास के होटल के मालिक को गन्दगी पाये जाने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि साफ सफाई का विशेष ध्यान दे कूडे को कूडेदान में डाले अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर भरे पानी को निकालने के लिए नाला बनवाये जाने हेतु नाजिर व ईओ को निर्देश दिये कि नाला बनाकर पानी को निकाले जिससे कि बीमारियों आदि से बचा जा सके। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर व ईको पार्क में वृक्षारोपण कराने हेतु डीएफओ व ईओ को निर्देश दिये कि वृक्षारोपण वृहद स्तर पर कराये।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, पियो डूडा मुकेश सिंह, डीएफओ ललित मोहन गिरी, डीसी मनरेगा, नाजिर आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।