Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 624)

Jan Saamna Office

उपराष्‍ट्रपति भारतीय सिनेमा राष्‍ट्रीय संग्रहालय का दौरा किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज मुंबई में भारतीय सिनेमा राष्‍ट्रीय संग्रहालय का दौरा किया और कहा कि संग्रहालय में प्रदर्शनी से आगंतुकों को अपनी पसंद की फिल्‍मों, कलाकारों और संगीत की यादें ताजा हो जाएंगी।
श्री नायडू ने कहा कि लगभग सभी भारतीयों की पसंद होने और ज्‍यादा देखे जाने की वजह से सिनेमा सामाजिक बदलाव के एक साधन के रूप में काम कर सकता है। उन्‍होंने कहा कि स्‍वच्‍छ, नैतिक और शिक्षाप्रद विषयों वाली फिल्‍मों के जरिए सिनेमा प्रेमियों को सूचित, शिक्षित, सशक्‍त और जागरूक करने की जरूरत है।
इस अत्‍याधुनिक संग्रहालय के दौरे में हुए अनुभवों का जिक्र करते हुए उन्‍होंने एक फेसबुक पोस्‍ट में लिखा कि यह संग्रहालय मास मीडिया का महत्‍वपूर्ण मंच है। https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=442469006321018&id=167328870501701

Read More »

प्राइवेट स्कूलों की तानाशाही से झुलस रहे मासूम

गर्मी के प्रकोप से झुलस रहे स्कूली बच्चे, घर लौटने में हो रहे बेजान, प्रशासन बना मूकदर्शक
प्रयागराज, वी डी पांडेय। प्राईवेट स्कूल के संचालक हर नियम कानून को अपने जेब में रखकर चल रहे है। चाहे बात फीस की हो/किताबों के नाम पर लूट की या मासूमो के सुरक्षा और देखभाल की हर जगह पर तानाशाही और लापरवाही का नजारा आम बात है।
अभी से ही चिलचिलाती धूप और तेज गर्म हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। त्वचा झुलसाती गर्मी में जन-जीवन ही नहीं पशु-पक्षी भी बेहाल नजर आ रहे हैं। जिले में यत्र-तत्र-सर्वत्र इसी तरह के हालात हैं। परिषदीय एवं प्रबन्धकीय विद्यालयों को स्कूल समय परिवर्तन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों व बड़े हाकिम के आदेश का इन्तजार है।
इस तरह की भीषण गर्मी में आज भी वही सर्दी वाले शेड्यूल पर ही विघालयों को खोला व बंद किया जा रहा है। जिसका खामियाजा भुगत रहे है मासूम, सुबह के 11 बजे ही लू चलने लगती है। शरीर को झुलसाने वाली लू जिससे सुबह हसते मुस्कुराते घरों से निकलने वाले मासूम बच्चे जब 3 बजे घर वापस लौटते है तो चेहरा झुलसा और मुरझाया रहता है।

Read More »

गर्मी के प्रकोप से स्कूली बच्चों को बचाने को डीएम से की कम पढ़ाई की मांगः ज्ञापन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। स्कूली बच्चों को करना पड़ रहा है भीषण गर्मी के प्रकोप का सामना, घर पहुंचने तक बच्चों को सूर्य देवता के प्रकोप को झेलते हैं स्कूली बच्चे।
भीषण गर्मी को देखते हुए आज एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के प्रतिनिधि मंडल द्वारा एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर नीतीश कुमार सिंह को जिलाधिकारी के नाम सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय ने कहा कि भीषण गर्मी का प्रकोप प्रारंभ हो गया है और तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। उसी वक्त दोपहर में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों की छुट्टियां होती हैं और बच्चे छुट्टी के समय भीषण गर्मी में अकुलाते हुए घर पहुंचते हैं, जिससे बच्चों को बीमार पड़ने का खतरा बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कभी भी बच्चों के साथ अनहोनी घटना घटित होने का अंदेशा बना रहता है।

Read More »

लाखों के गुटखा लूटकाण्ड का खुलासाः 4 दबोचे

3 भाग जाने में रहे सफलः लूट का माल व कार बरामद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा से लाखों रूपये कीमत का पान मसाला गुटखा लेकर आ रही एक आयशर कैंटर मैटाडोर को चार दिन पूर्व अज्ञात कार चोर बदमाशों द्वारा नगला भुस तिराहा मीतई रोड पर लूट लिये जाने की घटना की आज पांचवे दिन थाना चन्दपा पुलिस व एसओजी टीम ने खुलासा करने का दावा किया है और चार शातिर बदमाशों को लूट के माल तथा लूटकाण्ड में प्रयुक्त कार आदि सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त लूटकाण्ड की घटना की आज पुलिस कार्यालय पर पुलिस कप्तान सिद्धार्थ शंकर मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि गत 21 अप्रैल को जयप्रकाश पुत्र रामचरन निवासी बिझामई थाना डौकी आगरा द्वारा 20 अप्रैल को एक आयशर कैंटर मैटाडोर संख्या यूपी 80 बीटी/9197 के चालक ताजुद्दीन पुत्र शमशेर निवासी गांव कुण्डोल थाना डौकी आगरा को गोल्ड मोहन गुटखा, पान मसाला व तम्बाकू के आगरा से 88 कट्टे लदवाकर हाथरस भेजा गया और तभी रास्ते में थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव नगला भुस तिराहा मीतई रोड पर एक सफेद रंग की कार सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा कैंटर को ओवरटेक कर रोक लिया और कैंटर चालक को बंधक बनाकर कैंटर को माल सहित लूटकर ले गये और घटना की रिपोर्ट थाना चन्दपा पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज करायी गई।

Read More »

थ्रेसर की चपेट में आने से युवक घायल

सिकंदराराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली के गांव इनायतपुर मे थ्रेसर की चपेट में आने से कुलदीप निवासी इनायतपुर बीती रात घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया है। जहां पर डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गम्भीर हालत मे अलीगढ रेफर कर दिया।

Read More »

प्लास्टिक गिलास, पाॅलीथिन बेचने वालों पर प्रशासन का ‘चाबुक’

सिकंदराराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गुरूवार दोपहर को कस्बा में नगर पालिका प्रशासन ने चलाया प्लास्टिक पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। जिससे पॉलीथिन और प्लास्टिक के गिलास बेचने वाले दुकानदारों मे हड़कंप मच गया। एसडीएम ने ईओ डॉ. बृजेश कुमार, इंस्पेक्टर सिकंदराराऊ डीके सिसोदिया के साथ अभियान चलाया। अभियान में करीब 50 किलो प्लास्टिक के गिलास और पॉलीथिन जब्त की। वहीं चार दुकानदारों से 14400 रू जुर्माना वसूला है।

Read More »

बूथ पर पहला मतदान करने पर तत्काल प्रथम मतदान करने का प्रमाण पत्र दिया जायेगा

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। 54 आदर्श बूथ बनाये गए है। आने वाले मतदाता ही मुख्य अतिथि है प्रथन युवा, प्रथम महिला, प्रथम पुरुष, प्रथम दिव्यांग इन पाँच प्रथम मतदाताओं को पहला मतदान करने पर उनके बूथ पर उन्हें तत्काल प्रथम मतदान करने का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इन 54 आदर्श बूथ में से जिनके बूथ अच्छे होंगे उन्हीं में से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आदर्श बूथ होने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। इन आदर्श बूथों में पर्याप्त छाया, बैठने केलिए कुर्सी , दिव्यांग जनों के लिए रैम्प, फ़ॉस्ट्रेट मेडिकल सुविधा, पेयजल ठण्डा पानी आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
उक्त जानकारी आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में आदर्श बूथ बनाने वाली संस्थाओं के साथ बैठक कर जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी ने संस्थाओं के प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुए कहा कि ये आदर्श बूथ “आदर्श बूथ” के नाम से नही बल्कि कानपुर के उत्साह को प्रकट करता है।

Read More »

मलिन बस्तियों में मतदान के प्रति किया जागरूक

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। सूचना विभाग में तैनात लोक कल्याण मित्र आकांक्षा सचान व शशांक दीक्षित द्वारा जिला अधिकारी विजय विश्वास पंत के निर्देशानुसार मतदान में प्रतिशत बढ़ाने व इस निर्वाचन के महापर्व में मतदात जागरूकता बढ़ाने हेतु विद्यालयों, ग्रामीण क्षेत्रों के मलिन बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाया गया।
एस0 जी0एम0 इंटरनेशनल स्कूल इंद्रानगर कल्याणपुर कानपुर में विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों एवं शिक्षक एवं शिक्षकाओं को स्वीप काॅर्डिनेटर कानपुर नगर सुधांशु राय द्वारा मतदान के महत्व को समझाया गया एवं बच्चों को 29 अप्रैल 2019 के दिन अपने-अपने अभिभावकों को मतदान स्थल पर जा कर मतदान करने के लिये प्रेरित करें तथा बच्चों से प्रण कराया ‘मम्मी पापा को जगाना है मतदान के लिए भिजवाना है’ इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे।
इसके बाद बर्रा-8 के वरुण विहार कच्ची बस्ती में जाकर बस्ती के निवासियों को मतदान के महत्व को, मतदान के तरीके, मतदान सूची में नाम ढूंढने के तरीके, 1950 हेल्पलाइन के बारे में जागरूक किया और आने वाले मतदान दिवस पर मतदान करने की शपथ दिलाई। लोक कल्याण मित्रों ने उन्होंने उन्हें समझाया कि जितना बहुमूल्य एक अमीर का वोट है उतना ही बहुमूल्य एक गरीब का वोट है, इससे लोग प्रभावित हुए और वोट डालने के लिए हामी भरी।

Read More »

संयुक्त राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ ने सीएमएस को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। संयुक्त राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न माॅगो को लेकर प्रधानाचार्य मेडीकल कालेज के नाम सीएमएस को दिया।
जिसमें संघ के अध्यक्ष रामगोपाल सिंह महामंत्री डा. राजीव पचौरी ने कर्मचारियों चिकित्सकों के साथ मिलकर सीएसएस डा. आर के पाण्डे कक्ष में अपनी समस्या से अवगत कराया। जिसमें उन्होने कहा कि हम लोगो को मेडीकल कालेज विभाग से दूर रखा जाये। हम जिला चिकित्सालय में ही रहना चहाते है। हमें अपना वेतन अन्य जो भी सुविधायें व भत्ते अपने मूल विभाग से ही चाहिये। स्वशासी राजकीय मेडीकल काॅलेज के हैड से वेतन नहीं चाहिये। 20 सूत्री माॅगो को लेकर आज अपनी समस्यों को सीएमएस के समुख रखा।

Read More »

खाद्य विभाग की कार्रवाई से टूंडला एवं पचोखरा में हड़कंप

टूंडला से आईस्क्रीम तो पचोखरा से लिया दूध का सैंपल
टीम की कार्रवाई से दुकानदारों ने गिराए दुकानों के शटर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गुरूवार को खाद्य विभाग की टीम ने टूंडला एवं पचोखरा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। टीम की कार्रवाई से खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया। लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। टीम ने टूंडला से आईस्क्रीम एवं पचोखरा से दूध का सैंपल लिया है। जिसे जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा है।
खाद्य विभाग की टीम को मिलने वाली जानकारी पर टीम ने गुरूवार को टूंडला में कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम में शामिल अधिकारियों ने सबसे पहले टूंडला में दस्तक दी। जिनके आगमन की सूचना मिलने पर अधिकांश दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए और घर भाग गए। टीम ने टूंडला से भारती आईस्क्रीम का सैंपल लिया। जिसको जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया।

Read More »