3 भाग जाने में रहे सफलः लूट का माल व कार बरामद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा से लाखों रूपये कीमत का पान मसाला गुटखा लेकर आ रही एक आयशर कैंटर मैटाडोर को चार दिन पूर्व अज्ञात कार चोर बदमाशों द्वारा नगला भुस तिराहा मीतई रोड पर लूट लिये जाने की घटना की आज पांचवे दिन थाना चन्दपा पुलिस व एसओजी टीम ने खुलासा करने का दावा किया है और चार शातिर बदमाशों को लूट के माल तथा लूटकाण्ड में प्रयुक्त कार आदि सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
उक्त लूटकाण्ड की घटना की आज पुलिस कार्यालय पर पुलिस कप्तान सिद्धार्थ शंकर मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि गत 21 अप्रैल को जयप्रकाश पुत्र रामचरन निवासी बिझामई थाना डौकी आगरा द्वारा 20 अप्रैल को एक आयशर कैंटर मैटाडोर संख्या यूपी 80 बीटी/9197 के चालक ताजुद्दीन पुत्र शमशेर निवासी गांव कुण्डोल थाना डौकी आगरा को गोल्ड मोहन गुटखा, पान मसाला व तम्बाकू के आगरा से 88 कट्टे लदवाकर हाथरस भेजा गया और तभी रास्ते में थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव नगला भुस तिराहा मीतई रोड पर एक सफेद रंग की कार सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा कैंटर को ओवरटेक कर रोक लिया और कैंटर चालक को बंधक बनाकर कैंटर को माल सहित लूटकर ले गये और घटना की रिपोर्ट थाना चन्दपा पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दर्ज करायी गई।
पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त घटना के खुलासे हेतु एएसपी सिद्धार्थ वर्मा व पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में थाना चन्दपा पुलिस व एसओजी टीम को लगाया गया तथा उक्त टीमों द्वारा आज उक्त घटना के अभियुक्तों की तलाश में थे तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने चाचपुर फार्म हाउस से पान मसाला गोल्ड मोहर के 88 कट्टे बरामद किये गये और चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त मारूति सिलोरियो कार को भी बरामद किया गया है। पुलिस व एसओजी टीम ने उक्त बदमाशों की आज तडके घेराबंदी कर गिरफ्तारी की गई है जबकि 3 बदमाश मौके से भाग जाने में सफल रहे।
गिरफ्तार किये गये बदमाशों ने अपने नाम पुलिस को भरत उर्फ पिंटू पुत्र महाराज सिंह निवासी कमालपुर थाना पाली मुकीमपुर अलीगढ, अमित राघव पुत्र जालिम सिंह निवासी गांधी गली कस्बा अतरौली अलीगढ, भीमसैन उर्फ विष्णु उर्फ वजा पुत्र नेत्रपाल निवासी जखेरा थाना अतरौली अलीगढ तथा प्रवीन पुत्र दलवीर निवासी गांव जीनामई थाना छतारी बुलंदशहर बताये हैं जबकि इन्होंने अपने भागे हुए साथियों के नाम धर्मा उर्फ धर्मपाल, पुष्पेन्द्र बघेल पुत्र नेमसिंह व कालू उर्फ अभय प्रताप पुत्र राकेश समस्त निवासीगण गांव नौरथा थाना अतरौली अलीगढ बताये हैं।
पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त बदमाशों के कब्जे से लाखों रूपये कीमत के 88 कट्टे पान मसाला, लूट में प्रयुक्त कार मारूति सिलोरियो संख्या यूपी 14 एफटी/5409, 2 तमंचा व कारतूस आदि बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाशों ने गत 1 मार्च को अतरौली पाली रोड से मोटर साइकिल सवार से 2 लाख रूपये लूट की घटना का भी इकबाल किया है।
उक्त खुलासा करने वाली टीम में थाना चन्दपा प्रभारी बी.पी. गिरी, एसआई डी.एन. त्रिपाठी व पीतम सिंह, एसओजी प्रभारी सुधीर राघव, सिपाही भूपेन्द्र सिंह, सबलेन्द्र यादव, सचिन कुमार शर्मा, सचिन धांमा, अरूण कुमार, रमन कुमार व सुमित कुमार आदि शामिल थे।