पुलिस लाइन में बलवा ड्रिल, टीयर गैस गन, स्टन ग्रेनेड, लोंग रेंज सेल फायर का किया अभ्यास
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद अशोक कुमार द्वारा शुक्रवार परेड़ की सलामी ग्रहण की गयी। परेड़ का संचालन क्षेत्राधिकारी सदर/ लाइन हीरालाल कन्नौजिया द्वारा की गया। बाद सलामी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा परेड़ में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण का टर्नआउट चैक किया गया एवं पायी गयी कमियों को दूर करने हेतु प्रतिसार निरीक्षक लाइन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस लाइन परेड़ ग्राउण्ड में बल्वा ड्रिल का अभ्यास किया गया जिसमें आरक्षी/ महिला आरक्षी से लेकर उ0नि0, निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक को टीयर गैस गन, स्टन ग्रेनेड़ आदि से अभ्यास कराया गया। टीयर गैस से लॉग रेंज सेल फायर में क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन हीरालाल कन्नौजिया द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया। हैण्ड थ्रो स्टन ग्रेनेड में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन देवेन्द्र सिकरवार एवं है0का0 351 ध्रुव प्रताप सिंह एकाउण्ट ब्रांच द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया।
Jan Saamna Office
बिकरू कांड की SIT रिपोर्ट पर कार्यवाही हेतु जनहित याचिका दायर
कानपुर/लखनऊ। कानपुर स्थित अधिवक्ता सौरभ भदौरिया ने बिकरू कांड पर बनायीं गयी एसआईटी की रिपोर्ट तथा गैंगस्टर जय वाजपेयी मामले में विधिसम्मय कार्यवाही किये जाने हेतु इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जनहित याचिका दायर की है।
श्री भदौरिया की अधिवक्ता डॉ नूतन ठाकुर ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में बंद जय वाजपेयी कुचर्चित बिकरू कांड के प्रमुख अभियुक्तों में से एक है।
सौरभ भदौरिया को अविलंब सरकारी सुरक्षा देने की मांग
कानपुर/लखनऊ। अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने अधिवक्ता सौरभ भदौरिया को अविलंब सुरक्षा प्रदान किये जाने की पुलिस कमिश्नर कानपुर सहित अन्य को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि सौरभ भदौरिया, निवासी ब्रह्मनगर द्वारा 25 प्रतिशत व्यय नहीं देने पर उनकी शासकीय सुरक्षा वापस ले लिया गया है। जैसे ही सौरभ की सुरक्षा वापस ली गयी है, वैसे ही उनके साथ किसी भी बहुत बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सौरभ, अपने पड़ोसी तथा बिकरू कांड के प्रमुख अभियुक्त गैंगस्टर जयकांत वाजपेयी से कई सालों से अकेले मुकाबला कर रहे हैं। जयकांत के खिलाफ कार्यवाहियों में उनका भी ख़ास योगदान है और वे जयकांत आदि के खिलाफ ईओडब्ल्यू, ईडी, आईबी, स्थानीय पुलिस तथा विभिन्न कमीशन में सबसे प्रमुख गवाह हैं।
Read More »महिलाओं के उत्पीड़न के संबंध में महिला जन सुनवाई 18 जून को 10 बजे सर्किट हाउस में
कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर एवं रंजना शुक्ला 18 जून को प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस में महिलाओं के उत्पीडन एवं अन्य समस्याओं के संबंध में महिला जन सुनवाई करेगी। इसके पश्चात प्रदेश में महिलाओं की चिकित्सीय स्थिति की जानकारी लेने के लिये एवं कोविड काल में गर्भवती महिलाओें तथा अन्य गंभीर रोगों से पीडित महिलाओें को उपलब्ध कराये जा रहे उपचार व्यवस्था का जायजा लेने के लिये एवं महिलाओं के टीकाकरण की वस्तुस्थिति की जानकारी हेतु जिला महिला चिकित्सालय एवं जनपद में संचालित प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण करेगीं।
Read More »मण्डलीय समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यों के साथ-साथ राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश
प्रयागराज। मण्डलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में आज बुधवार को आयुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में कर करेत्तर तथा राजस्व, विकास प्राथमिकता के कार्यों की प्रगति के सम्बंध में मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में राजस्व विभागों के राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अभियान चलाकर राजस्व वसूली में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। विद्युत विभाग के राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने जनपद कौशाम्बी एवं फतेहपुर की वसूली औसत से कम पाये जाने पर नाराजगी जताई एवं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वसूली के कार्य में तेजी लाये।
Read More »लापता ‘गीता’ का 5 वर्षों के बाद हुआ अपने परिवार से पुनर्मिलन
चेन्नई। जिस तरह पाकिस्तान में फंसीं ‘गीता’ जिन्हें तत्कालीन विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की मदद से साल 2015 में भारत वापस लाया गया था, और जिन्हें 6 साल बाद अपना परिवार महाराष्ट्र में मिल गया है; ठीक उसी तरह एक और ‘गीता’ जो 2016 में भटक कर केरल पहुँच गई थीं, को 5 साल बाद अपना परिवार उत्तर प्रदेश में मिल गया है। यह सकारात्मक घटना उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जनपद के भीटी प्रखंड के मुस्तफाबाद में देखने को मिली जहाँ 5 साल से लापता गीता का अपने परिवार से पुनर्मिलन हुआ है। गीता (41 वर्षीया) को उनके परिवार से 6 मई को ‘एस्पाइरिंग लाइव्स’ एनजीओ, चेन्नई के द्वारा मिलाया गया जब गीता का पति (खुशीराम), और बड़ा बेटा (राजकुमार) एस एस समिथि अभया केंद्रम, कोल्लम जिला, केरल गीता को वापस घर ले जाने के लिए आए। 10 मई को गीता अपने पति, और बड़े बेटे के साथ वापस अपने घर पहुँच गईं। एस्पाइरिंग लाइव्स ने गीता के परिवार का पता लगाकर उनको उनके परिवार से मिलाया है।
Read More »दिल्ली से बच्चा चुराकर ले जा रहे दंपत्ति को पुलिस ने पकड़ा
-स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस से हरबंशमोहाल पुलिस ने उतारा
-दिल्ली से चुराकर बिहार ले जा रहा था परिवार, दिल्ली में था मुकदमा
कानपुर। दिल्ली से छह दिन के नवजात बच्चे को चुराकर बिहार ले जा रहे दंपत्ति को हरबंश मोहाल पुलिस ने बरामद कर लिया। दंपत्ति को दिल्ली पुलिस की सूचना पर कानपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस से उतार लिया गया। बरामदगी के बाद हरबंश मोहाल पुलिस ने बच्चे व पकड़े गये तीनों अभियुक्तों को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में मंगलवार को गोविन्द कुमार ने बच्चा चोरी होने की एफआईआर लिखाई। गोविन्द मूलरूप से मुजफ्फरपुर, बिहार का रहने वाला है लेकिन हरियाणा के गुड़गांव में किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता है। गोविन्द ने दिल्ली पुलिस को बताया कि पत्नी पूजा ने छह दिन पहले बच्चे को जन्म दिया।
शल्य चिकित्सा अनुदान योजनान्तर्गत इच्छुक अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें
प्रयागराज। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नन्द किशोर याज्ञिक ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित शल्य चिकित्सा अनुदान योजनान्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के पोलियोग्रस्त बच्चों की दिव्यांगता निवारण करेक्टिव सर्जरी मोती लाल नेहरू चिकित्सालय, प्रयागराज के विशेषज्ञ टीम द्वारा करायी जा रही है। सर्जरी में होने वाले व्यय में रू0 10,000/- (कुल दस हजार रूपये मात्र) तक की धनराशि का भुगतान दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा सम्बन्धित चिकित्सालय को किया जाता है, शेष धनराषि का व्यय सम्बन्धित दिव्यांगजन को वहन करना पडता है। इसी प्रकार योजनान्तर्गत 05 वर्ष से कम आयु वर्ग के श्रवण बाधित बच्चों की काॅक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी विभाग द्वारा अधिकृत चिकित्सालयों के विशेषज्ञ टीम द्वारा करायी जाती है।
Read More »जमालपुर कलां में हुआ पहला कोविड वैक्सीनेशन
हरिद्वार। जमालपुर कलां- प्राइमरी स्कूल जमालपुर कलां में पहला कोविड वैक्सीनेशन हुआ जिसमें 170 लोगो को वैक्सीन लगाई गई जबकि 300 लोगो को वैक्सीन लगनी थी ग्राम विकास अधिकारी विनोद प्रताप मिश्रा की देख रेख में पूरा वैक्सीनेशन हुआ ग्राम विकास अधिकारी और अन्य कार्यकत्रियों ने गांव में घर-घर जा कर लोगो को वैक्सीन लगवाने हेतु प्राइमरी स्कूल मे लाया गया ग्राम में मुस्लिम समुदाय ने भी ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन की पहली डोज लगवाई ग्राम विकास अधिकारी ने ने बताया कि ये वैक्सीन 45 साल से ऊपर के लोगो को लगनी है और आने वाले समय में ये वैक्सीन दुकानदार, रेहड़ी, रिक्सा, ई रिक्शा आदि लोगो को दी जायेगी वैक्सीनेशन में ए. एन. एम. प्रीति गोला, लेखपाल प्रवीण आर्य, आशा वर्कर बबीता, उषा, मीना, लता, मंजू, आंगनबाड़ी कार्यकत्रि आशा रानी, पुष्पा, स्नेहलता, स्कूल अध्यापक इन्द्रा, पूर्व प्रधान सुशील राज राणा आदि मौजूद रहे।
Read More »पृथ्वी पर कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं जिसको समस्या ना हो, कोई समस्या ऐसी नहीं जिसका समाधान ना हो
समस्या ही सफलता की जननी है – दुख रूपी चाबी से सुखों का द्वार खुलता है – एड किशन भावनानी
किसी ने ठीक ही लिखा है कि, पृथ्वी पर कोई भी एसा व्यक्ति नहीं होगा, जिसको कोई भी समस्या नहीं हो और पृथ्वी पर कोई भी समस्या ऐसी नहीं होगी, जिसका समाधान ना हो। गुरुनानक देव जी ने भी अपनी वाणी में कहा है कि : नानक दुखिया सब संसार। याने, दुनिया में हर व्यक्ति को कोई ना कोई दुख या समस्या जरूर होगी। इस पृथ्वीलोक पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पद पर आसीन व्यक्ति से लेकर अंतिम श्रेणी के आखिरी व्यक्ति को भी कोई ना कोई समस्या या दुख जरूर होगा। चाहे वह कितना भी दावा करे कि वह सर्वसंपन्न भाग्यशाली व्यक्ति है, परंतु कहीं ना कहीं कोई ऐसी उसकी दुखती रग होगी जो उसकी समस्या या दुख का कारण होगा यह पक्की बात है।