शिकोहाबाद, फिरोजाबादः संवाददाता। गृह कलह से तंग एक गर्भवती महिला ने रेलवे ओवर ब्रिज से कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि जिस समय महिला ओवर ब्रिज से कूदने का प्रयास कर रही थी, तभी वहीं तहसीलदार और लेखपाल की नजर उस पर गई। दोनों अधिकारियों ने महिला को समझा बुझा कर कूदने से रोक लिया। तहसीलदार ने महिला को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने महिला के स्वजनों को बुला कर उन्हें सौंप दिया।
थाना क्षेत्र के गांव डाहिनी निवासी विनीता की दो साल पहले शादी हुई है। वह पांच माह की गर्भवती है। ससुरालीजनों से आए दिन कलह होती रहती है। जिसके कारण शुक्रवार को वह घर से निकल कर बाजार आई। माधवगंज स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंच गई और वहां से कूदने का प्रयास करने लगी। जब महिला ओवर ब्रिज की बाउंड्री को पार कर दूसरी तरफ उतरी तो सदर तहसील के तहसीलदार कृष्णराज सिंह और कानूनगो सोमेश कुमार की नजर पड़ गई। तहसीलदार ने महिला को समझा बुझा कर कूदने से रोक लिया। इसके बाद वह अपनी गाड़ी में महिला को बैठा कर थाना लाए। जानकारी होने पर महिला की जिठानी भी थाने पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने महिला और उसके स्वजनों को समझा बुझा कर उनके सुपुर्द कर दिया। तहसीलदार के इस कार्य की नगर में खूब सराहना हुई।