Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी में अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण व लाइव डेमो का किया आयोजन

एनटीपीसी में अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण व लाइव डेमो का किया आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। एनटीपीसी ऊंचाहार में एनटीपीसी सुरक्षा माह के अंतर्गत एक विशेष अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण और लाइव डेमो का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आवासीय परिसर के निवासियों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में लीकेज और आग लगने की स्थिति में सुरक्षा उपायों और इसे नियंत्रित करने की तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागियों को घरेलू सुरक्षा जैसे कि विद्युत आग, रसोई में आग और सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और बच्चों को आपात स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों और महत्वपूर्ण आपातकालीन नंबरों की जानकारी दी गई, जैसे कि प्लांट सीआईएसएफ अग्निशमन स्टेशन, जीवन ज्योति अस्पताल एंबुलेंस सेवा आदि।
सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मौके पर ही एक सुरक्षा क्विज़ का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम एनटीपीसी ऊंचाहार के राष्ट्रीय सुरक्षा माह की पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को आपात स्थिति के लिए तैयार करना है।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) ने सभी उपस्थितजन से अपील की कि दैनिक कार्यों में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार्य करें। ताकि आपकी सावधानी दूसरों को सुरक्षित रखने में सहायक सिद्ध हो। कार्यक्रम में सुरक्षा विभाग की टीम सहित अन्य विभागाध्यक्ष, कर्मचारी व उनके परिवारीजन उपस्थित रहे।