कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 16 जनवरी 2019 को आयोजित महिला जन सुनवाई जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन होने के कारण जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर द्वारा 17 जनवरी 2019 को सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश महिला आयोग में लंबित महिला उत्पीडन के मामलों की स्थलीय जन सुनवाई हेतु समीक्षा की जायेगी तथा साथ ही जनपद की महिलाए अपने उत्पीडन संबंधी प्रार्थनापत्र सदस्यों को सौंप कर अपनी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से विचार विमर्श कर सकती है।
जिलाधिकारी द्वारा पीडित महिलाआों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में महिला जन सुनवाई में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करायें।
Jan Saamna Office
आलू में पछेती झुलसा के प्रकोप से बचाव हेतु कृषक जिनेब पानी में घोलकर करें छिड़काव
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में गिरते हुए तापमान के साथ-साथ आर्द्रता बढने ंके कारण रबी की फसलों में कीट/रोग के प्रकोप की संभावना बढ़ गयी है। ऐसी दशा में आलू में पछेती झुलसा, तिलहनी फसलों में माहू एवं पाला से फसलों की प्रभावित होने की संभावना है।
यह जानकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्रा ने देते हुए बताया कि उक्त के दृष्टिगत रखते हुए जनपद के कृषकों को सूचित किया गया है कि आलू में पछेती झुलसा के प्रकोप से बचाव हेतु कापर आक्सीक्लिोराइड 50 प्रतिशत डब्लूपी 1 किलोग्राम अथवा मोकोजेब 75 प्रतिशत ूच 0ण्8 किग्रा, जिनेब 75 प्रतिशत डब्लूपी 0.8 किग्रा0 को 200-250 ली0 पानी में घोलकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिडकाव करें। तिलहनी फसलों में माहू के प्रकोप की दशा में एजाडिरेक्टीन (नीम आयल) 0.15 प्रतिशत म्ब् 1 लीटर, डाई मेथोएट 30 प्रतिशत ईसी 0.4 ली0 अथवा आक्सीडिमेटान मिथाइल 25 प्रतिशत ईसी 0.4 ली0 तथा गेंहू में पीली गेरूई रोग के प्रकोप से बचाव हेतु प्रोपिकोनाजोल 25 प्रतिशत ईसी 0.2 मि0ली0 की मात्रा 250-300 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड छिडकाव करें।
यूरिया उर्वरक पर नई घटी हुई खुदरा विक्री दरे 12 जनवरी से प्रभावी: जिला कृषि अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में यूरिया पर लगने वाले अतिरिक्त कर एसीटीएन को समाप्त करने के फलस्वरूप यूरिया उर्वरक पर नई घटी हुई खुदरा विक्री दरे 12 जनवरी 2019 से प्रभावी की गयी है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल ने बताया कि यूरिया उर्वरक की संशोधित खुदरा बिक्री दरे प्रति बोरी 45 किलोग्राम/बोरी वर्तमान बिक्री दरें 11 जनवरी 2019 तक रू 299.90 प्रतिबोरी, 12 जनवरी 2019 से प्रभावी खुदरा बिक्री दरे रू 265.50 प्रतिबोरी है। इसी प्रकार 50 किलोग्राम/बोरी वर्तमान बिक्री दरें 330.50 प्रतिबोरी तथा प्रभावी खुदरा बिक्री दरें रू0 295 प्रतिबोरी है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त के क्रम में अवगत कराना है कि 12 जनवरी 2019 से जनपद के साधन सहकारी समितियां, पीसीएफ, इफको, यू0पीएग्रो एवं निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध समस्त यूरिया उर्वरक की खुदरा बिक्री 12 जनवरी 2019 से प्रभावी दर पर किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये है कि अगर किसी भी स्तर पर निजी प्रतिष्ठान द्वारा उक्त धनराशि से अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री करते हुए पाया जाता है तो सम्बन्धित संस्था के विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी। अगर कोई भी मूल्य से अधिक रूपये पर यूरिया उर्वरक बिक्री करता है तो 9454945011, 9198603898 पर शिकायत कर सकते है।
मतदाता टैलेंट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
इलेक्ट्रॉनिक ईवीएम बनाकर जीता सबका मन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आईटीआई के बच्चों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न विधाओं के माध्यम से मतदाता जागरुकता के अपने हुनर का प्रदर्शन किया इसमें मॉडल, रंगोली, भाषण, वाद विवाद, चित्रकला आदि विधाओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता के प्रति अपनी लोकतांत्रिक आस्था का सुन्दर परिचय देकर सबका मन मोह लिया। बताते चलें जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी द्वारा निर्मित सूची के तहत राकन आईटीआई बारा में मतदाता जागरूकता टैलेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रोचक सचान नामक छात्र इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का लाइव मॉडल बनाकर विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इस इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की खासियत यह थी कि उसमें सभी पार्टियों के चुनाव चिन्ह वाले खाने के सामने एक लाल बटन लगी थी जिस प्रत्याशी का बटन दबाया जाता था बीप की आवाज के साथ उस प्रत्याशी के नाम के समक्ष लगी बत्ती जल जाती थी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के प्रभारी वरिष्ठ सहायक रंजीत सिंह, जिला कोआर्डिनेटर रजत गुप्ता, सह कोआर्डिनेटर में कल्पना शुक्ला, नवीन कुमार दीक्षित तथा आईटीआई के डायरेक्टर कनक अग्रवाल, चेयरपर्सन कशिश अग्रवाल, प्रधानाचार्य राहुल कुमार, मनोज कुमार, अंकुर शंखवार, कौशल दुबे समाजसेविका माया देवी, छात्र छात्राओं में अभिजीत कुशवाहा, अभिषेक कुमार, अफाक उमर, अजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, आलोक शर्मा, अनूप कुमार, अर्पित सिंह, आशीष कुमार, गौरव भदौरिया, गुरुशरण तिवारी, जीतेंद्र कुमार, कौशल पाल, कुलदीप कुमार, मंजेश कुमार, मोहित यादव, मुकेश कुमार, संजीत सिंह, शिवेंद्र स्वरूप, सुशील कमल सहित कई सैकड़ा छात्र छात्राये उपस्थित रहे।
उच्च अधिकारियों के उदासीनता के चलते मैथा तहसील में रजिस्ट्री की सुविधा नहीं
मैथा तहसील के ग्रामीण अकबरपुर, रसूलाबाद तहसील के चक्कर लगाने को मजबूर
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। आलाधिकारियों के उदासीनता के चलते मैथा तहसील के तीन साल पूरे होने के बाद भी अभी तक मैथा तहसील में रजिस्ट्री कार्यालय का कार्य शुरू नहीं हो सका है। जिसके चलते ग्रामीणों को जमीनी बैनामा एवं रजिस्ट्री के लिए अन्य तहसील अकबरपुर, रसूलाबाद भटकना पड़ रहा है। मैथा तहसील के लोग दरदर भटक रहे है पर उनकी समस्या को जानकर भी उच्च अधिकारी अनजान बने बैठे है। दरदर भटकने के साथ ही लोगों को अपना समय व अधिक पैसे भी खर्च करने पड़ रहे है। वही मैथा तहसील का शिलान्यास शिवपाल यादव जो पूर्व में समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री के चाचा है जो वर्तमान में स्वयं की पार्टी प्रगतिशील समाज वादी के मुखिया है। उन्होंने मैथा तहसील के शिलान्यास तीन वर्ष पहले 2015 में किया था।
रामस्वरूप सिंह गौर डिग्री कॉलेज में हुई मतदाता जागरूकता वाद विवाद प्रतियोगिता
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महाविद्यालय के विद्यार्थियों में निर्वाचन के प्रति उत्साह भरने एवं भारतीय लोकतंत्र के प्रति आस्था पैदा करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरविंद कुमार द्विवेदी द्वारा निर्धारित सूची के क्रम में महाविद्यालयों में प्रथम चरण का मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम के क्रम में आज रामस्वरूप सिंह गौर डिग्री कॉलेज अकबरपुर में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता वाद.विवाद व रंगोली का आयोजन किया गया जिसमें मतदाता जागरूकता के जिला कार्डिनेटर रजत गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं के सम्मान में भय मुक्त मतदान कराने में अपनी महती भूमिका अदा की है। उक्त महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रवीण शुक्ला, जिला कार्डिनेटर रजत गुप्ता, सह कोआर्डिनेटर कल्पना शुक्ला, सहकोर्डिनेटर नवीन कुमार दीक्षित ने मतदाता जागरूकता की वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेता पल्लवी त्रिवेदी को प्रथम, दीपाली वैश्य को द्वितीय व अम्रता तोमर व अर्चिता द्विवेदी को संयुक्त रूप से तृतीय का पुरस्कार प्रदान किया। साथ ही विद्यार्थियों मतदाता जागरूकता की कई रंगोलियाँ बनाई गईं। इस अवसर पर डॉक्टर उमेश मिश्रा, अजय मिश्रा, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, सुमित चौहान, आशीष गौर, विनय यादव ग्रेपलिंग प्लेयर शीवम्, शान्या तथा बच्चों में दिव्यांशी, तान्या, सहबाज, दीक्षा, राहुल, दीपराज, सनी गौतम, मुस्कान तिवारी, सान्या गुप्ता, रितिका तिवारी, दीक्षा कुमारी, अमित कुमार, योगेन्द्र सिंह, ककैशा, पारुल कुशवाहा सहित 156 विद्यार्थी उपस्थित थे।
Read More »स्थानीय अवकाश घोषित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा अवगत कराया गया है कि यदि किसी राष्ट्रीय पर्व अथवा अवकाश माह के द्वितीय शनिवार अथवा रविवार को पड़ता है तो उसके स्थान पर किसी अन्य दिन अवकाश घोषित करने का अधिकार प्रस्तर 7 पर अंकित है। उक्त अधिकार का उपयोग करते हुए माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा रामनवमी नरक चतुर्दशी दीपावली तथा कार्तिक पूर्णिमा के स्थान पर मकर संक्रांति दिनांक 14 जनवरी 2019 होली, भईयादूज दिनांक 22 मार्च 2019, गंगा मेला 25 मार्च 2019, महानवमी 7 अक्टूबर 2019, भैया दूज 29 अक्टूबर 2019 को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
Read More »सचिव नियोजन ने जिला कृषि अधिकारी एवं उप कृषि निदेशक के कार्योलयों का किया निरीक्षण
नीना शर्मा ने ओडीओपी योजना में प्रदेश मे जनपद को गौरवान्वित करने वाले राघव इंडस्ट्रीज का किया निरीक्षण किया
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश की सचिव, नियोजन विभाग/जनपद नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने विकास भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव नियोजन ने जिला कृषि अधिकारी कार्यालय, उप निदेशक कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने दस्तावेज, कर्मचारियों का हाजरी रजिस्टर, लेखा संबंधी फाइले, कृषि संबंधित फाईलों आदि को देखा तथा पूछतांछ भी की।
निरीक्षण के दौरान सचिव नियोजन नीना शर्मा ने जिला कृषि अधिकारी व उप निदेशक कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यूरिया खाद के 35.50 रू0 प्रति बोरी दाम घटने के मामले मे किसानों को घटे दर पर यूरिया उपलब्ध हो उसको यही नही नीना शर्मा द्वारा जिलाधिकारी से कहा कि एक टीम गठित कर दुकानों का निरीक्षण कराये। उन्होंने कहा कि शासन की जो योजनायें चल रही है उसे किसानों तक पहुंचाकर उन्हें लाभाविंत करे।
वध के लिये जा रहे तीन गोवंशों को डेरापुर पुलिस ने पकड़ा
डेरापुर/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। डेरापुर कानपुर देहात जिले में नकली शराब सिंडीकेट के लिये कहर बने बहुचर्चित सीओ तेजबहादुर सिंह ने गोकशों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर दी है। एक ओर जहां शासन-प्रशासन अन्ना गोवंशों को गौशालाओं में शिफ्ट कराने का अभियान चला रहा है। वहीं गोवंश तस्कर सक्रिय है। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर सीओ तेजबहादुर सिंह पुलिस टीम बना कर निर्देशन में गोकशी के लिए जा रहे तीन गोवंशों को पिकअप वाहन मोबाइल बांका समत दो युवकों को पकड़ा। शुक्रवार को डेरापुर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर जंगल में गांव के बाहर अन्ना घूम रहे गोवंशों को कुछ लोग पिकअप गाड़ी में लाद वध के लिये जा रहे थे। इसकी सूचना मुखबिर खास ने थाना पुलिस को दी। भनक लगने पर आरोपी पिकअप लेकर जाने लगे।
अनियंत्रित ट्रक खड्ड में गिरा
मैथा/कानपूर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली क्षेत्र के शिवली कल्यानपुर मार्ग पर बैरी तिराहे के पास मोड़ पर एक ट्रक देर रात अनियंत्रित होकर गिर गया। जिसका गाड़ी नम्बर यूपी71टी9748 इसकी सूचना जब ग्रामीणों को लगी तो लोगों का ताँता लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली और ट्रक चालक ने बताया रात लगभग 08 से 09 बजे के बीच सामने से एक बस ने गाड़ी लहरा दी जिसे बचाने के चक्कर में मेरी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खड्ड में जा गिरी उसने कहा की रात अचानक किसी 3 अज्ञात लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उनके पास से 1500 रूपये भी छीन कर फरार हो गये।
Read More »