सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सर्दी का मौसम शुरू होते ही चोर बंद मकानों को अपना निशाना बनाने लग गये हैं और कस्बा के मौहल्ला शाहबुद्दीनगंज में शादी समारोह में गये एक बंद मकान के ताले चटकाकर अज्ञात चोर लाखों का माल व नगदी चोरी कर ले गये तथा घर के कपडों में आग लगा गये।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला शाहबुद्दीनगंज चामुण्डा मंदिर के पास निवासी बली मौहम्मद पुत्र गफूर खां कल गांव नाई कपसिया में एक शादी समारोह में अपनी पत्नी श्रीमती परवीन बेगम व बच्चों के साथ गया था और घर पर ताला लगा था तथा मौके पर अज्ञात चोरों ने फायदा उठाते हुए बीती रात्रि को घर के ताले चटकाकर घर में प्रवेश पा लिया और घर में रखी अलमारी के ताले तोडकर उसमें से लाखों रूपये कीमत के सोने चांदी के जेवरातों जंजीर, अंगूठी, झाले, पाजेब, सैट आदि के अलावा 15 हजार रूपये तथा घरेलू सामान को चोरी कर ले गये।
चोरों का दिल इतने से भी नहीं भरा तो वह घर में रखे गर्म कपडों रजाई, कम्बल आदि में आग लगा गये। घटना की आज सुबह उस वक्त पता लगा जब दम्पत्ति शादी समारोह से लौटा और घर का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने छानबीन की तथा इस दौरान क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड लग गई।
Jan Saamna Office
मन की बात की भाजपा ने गोल्डन जुबली मनायी
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात का 50 वां संस्करण पूर्ण होने पर गोल्डन जुबली कार्यक्रम सासनी गेट स्थित मैफेयर होटल पर सैकडों भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीबी पर सुनकर मनाया गया।
मन की बात की 50 वां संस्करण भाजपा कार्यकर्ताओं ने गोल्डन जुबली नाम देकर बडी धूमधाम से कार्यकर्ताओं ने देखकर मनाया। इस अवसर पर भाजपा शहराध्यक्ष मोहन पंडित ने कहा कि मन की बात का आरम्भ 3 अक्टूबर 2014 को विजय दशमी के दिन हुई थी। आज 50 वां संस्करण भाजपा कार्यकर्ताओं ने बडी धूमधाम से मनाया है। मन की बात से आपके मन की भावनायें मेरे दिल तक पहुंचती है। सभी परिवार के लोग एकत्रित होकर मन की बात को सुनते हैं।
पुलिस कप्तान ने व्यापारियों के साथ की मीटिंग
तालाब पर खड़ी नहीं होंगी टिर्रीःशीघ्र चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में तालाब चैराहा पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर यातायात की समस्या उत्पन्न होने व व्यापारियों के साथ मिलकर अतिक्रमण अभियान चलाने व आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने आदि को लेकर आज पुलिस कप्तान द्वारा व्यापारी नेताओं के साथ मीटिंग की गई और कई समस्याओं पर गम्भीरता से चर्चा की गई।
पुलिस कार्यालय पर आज व्यापारियों व व्यापारी नेताओं के साथ पुलिस कप्तान जयप्रकाश यादव ने शहर में ट्रेफिक की समस्या को लेकर मंथन किया और कहा कि ओवरब्रिज निर्माण को लेकर तालाब चैराहा पर कोई भी वाहन खडा नहीं होगा और ना ही टिर्री चालक अपनी टिर्री को खडा कर पायेंगे जिससे कि यातायात में बाधा उत्पन्न न हो। टिर्री तालाब चैराहा पर से सवारियों को उठाना या छोडना तो कर सकते हैं लेकिन खडे नहीं हो सकते हैं। उन्होंने व्यापारियों से चर्चा करते हुए कहा कि शीघ्र ही अतिक्रमण ग्रस्त बाजारों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा।
जिला अस्पताल स्टाफ पर बच्चा बदलने का आरोप
पिता बोला- बेटा बताकर नर्सों ने खाई मिठाई, लिया नेग
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा यहां की एक प्रसूता ने सरकारी अस्पताल में नवजात को जन्म दिया। अस्पताल स्टाफ ने दंपती को बेटा होने की जानकारी दी। बदले में मिठाई खाई और रुपए भी लिए। लेकिन कुछ देर बाद पिता जब कपड़े लेकर अस्पताल लौटा तो उसकी गोद में बेटी डाल दी गई। यह देख दंपती हंगामा करने लगे और स्टाफ पर बच्चा बदलने का आरोप लगाया। परिजनों ने डीएनए टेस्ट की मांग की है। सीएमओ डॉ० अनिल कुमार अग्रवाल ने जांच के लिए कमेटी गठित की है विजय नगर निवासी राजीव ने बताया कि प्रसव पीड़ा पर पत्नी अन्नू देवी को शनिवार रात जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था। पत्नी के साथ पड़ोसी कृष्णा देवी मौजूद थीं। रात में करीब तीन बजे बताया गया कि बेटा हुआ है। इस खुशी में स्टाफ ने राजीव से दो हजार रुपए भी लिए। लेकिन सुबह होते ही अस्पताल में मौजूद नर्सों ने अन्नू देवी को लड़के की जगह लड़की थमा दिया। लड़की देखते ही अन्नू देवी समेत उनके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर बच्चा बदलने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
दस्तावेजों को सुधारा गया
आप पार्टी का छठवां स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। आज सोमवार को आम आदमी पार्टी घाटमपुर इकाई के तत्वाधान में ग्राम अलियापुर में पार्टी के छठवें स्थापना दिवस का समारोह पार्टी जनों ने ग्रामीणों के साथ धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारियों ने पार्टी निर्माण के उद्देश्य से लेकर पार्टी के अब तक के किए गए कार्यों का विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात एक दूसरे का मिष्ठान खिलाकर व ग्रामीणों में वितरण कर छठवां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहने वालों में अवध जोन की संयोजिका ब्रज कुमारी सिंह, कानपुर प्रभारी एसपी सिंह, कानपुर संयोजक व प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कटियार, विधानसभा घाटमपुर प्रभारी चौधरी बलवंत सचान, नगर अध्यक्ष अंसार अंसारी, बृजेश, मुन्ना, जमाल, अंकुर कटियार, रजत मिश्रा, अनुज पाठक कार्यक्रम संयोजक सुनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ बलराम सिंह विधानसभा सचिव घाटमपुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों मजदूरों मजबूरों और सताए हुए लोगों की लड़ाई लड़ती है। इसीलिए हम लोग सदा गरीबों के बीच में जाकर अपनी खुशियों को बांटते हैं।
Read More »भाजपा पदयात्रा के लिए बैठक संपन्न
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। आज दोपहर कस्बे के मूसानगर रोड स्थित कैप्टन सुखवासी सिंह जनता महाविद्यालय सभागार में भाजपा कानपुर ग्रामीण की बैठक संपन्न हुई जिसमें पदयात्रा कार्यक्रम 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलाए जाने हेतु टोलियो का गठन टोली प्रमुखए व्यवस्था प्रमुख आदि चयन पार्टी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचा जाने के लिए जिम्मेदारी का निर्वहन हेतु चयन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष सुशील कटियार, जिला उपाध्यक्ष अमोल सिंह चौहान, राम कुमार द्विवेदी, जिला मंत्री दिलीप पटेल, मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, वीरपाल, अवनी साहू, दलजीत सिंह, देव नारायण सिंह, जिला मंत्री दिनेश कुशवाहा, वेदव्रत सचान, जिला उपाध्यक्ष गीता सोनकर, मिले राम तिवारी, सत्यम सिंह, अभय परिहार, रविंद्र कुमार, हरिओम गुप्ता, अंकुर दीक्षित, राजा सिंह, संदीप बाजपाई, रोहित चौहान, संजय सिंह चौहान, शकुंतला पांडे, अमित तिवारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह, वीरेंद्र वर्मा, शिव सुखबीर सिंह, छोटे पासवान, लालू शिवहरे, संजीव दिवाकर, सुमित अवस्थी, (सभी मंडल अध्यक्ष) युवा मोर्चा सचिन शुक्ला, सत्यम वर्मा, जिला मंत्री संगीता मौर्य, पुष्पेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री कानपुर ग्रामीण प्रभारी बिठूर विधानसभा डॉक्टर दिलीप सिंह पटेल द्वारा किया गया।
Read More »श्री राम ला कालेज में सेमिनार संपन्न
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। क्षेत्र के नंदना स्थित श्री राम ग्रुप आफ एजुकेशन के चेयरमैन एडवोकेट मनोज सिंह भदौरिया के निर्देशन में श्रीराम ला कालेज सभागार में गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति नई दिल्ली द्वारा आयोजित विधि व्यवसाय में अहिंसात्मक कम्युनिकेशन का एकीकरण विषय पर विधि के छात्रों के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें दिल्ली से आए गुलशन गुप्ता मीनाक्षी जोशी पूनम व दीपक पांडे आदि ने छात्रों के साथ कार्यशाला की। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन कानपुर के पूर्व अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह भदौरिया, बार एसोसिएशन घाटमपुर अध्यक्ष एडवोकेट श्याम बाबू सचान, लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष हरिनाथ सिंह आदि ने अपने विभिन्न अनुभव छात्रों के साथ साझा किए। कार्यशाला में गुलशन गुप्ता ने बताया कि कैसे गांधी जी ने वकालत के व्यवसाय में अहिंसा और सत्य को अपनाया था। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह ने कहा कि 70 के दशक के बाद वकालत के क्षेत्र में जबरदस्त परिवर्तन हुआ है।
Read More »मानक के अनुसार परीक्षा केन्द्र बनाये जायेंगे, परीक्षा की सारी तैयारी समय से करें पूर्ण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के सम्बन्ध में समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में परीक्षा के कुल 78 केन्द्र बनाये गये है जिनमें अशासकीय सहायता प्राप्त परीक्षा केन्द्र 45, राजकीय परीक्षा केन्द्र 2, जूनियर स्तर तक के सहायता प्राप्त परीक्षा केन्द्र 3, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त परीक्षा केन्द्र 28 है। अकबरपुर तहसील के अन्तर्गत 19, भोगनीपुर तहसील में 13, डेरापुर तहसील में 14, रसूलाबाद में 10, सिकन्दरा में 11, मैथा में 11 केन्द्र बनाये गये है।
जिलाधिकारी ने बैठक में एडीएम प्रशासन, उपजिलाधिकारियों आदि को निर्देर्शित किया है कि अपने तहसील अन्तर्गत स्वयं केन्द्रों का निरीक्षण करें जिसमें केन्द्र में दो सीसी कैमरा, वाइस रिकार्डर, विद्युत कनेक्शन/जनरेटर, पेयजल, स्वच्छ शौचालय, फर्नीचर, अग्निसमन यंत्र आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें तथा केन्द्र में प्रबन्धक का निवास व छात्रावास नही होना चाहिए।
धान खरीद में सभी केन्द्र प्रभारी लाये तेजी: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में धान क्रय केन्द्रों के समन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि लघु सीमान्त कृषकों के 100 कुन्तल तक के धान बिना सत्यापन के खरीदा जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी कृषक का 100 कुन्तल से ऊपर है तो उसे सत्यापन कराया जायेगा। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपनी तहसील अन्तर्गत धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करें जिसमें इलेक्ट्रानिक काटा, बोरों की उपलब्धता, बड़ा सा बैनर लगाया जाये जिसमें केन्द्र प्रभारी का नाम, मोबाइल नम्बर, टोल फ्री नम्बर, धान क्रय केन्द्र का समर्थन मूल बडे अक्षरों में अंकित किया जाये जिससे कि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।
Read More »जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6 हेतु अभ्यर्थी करें आवेदन 30 नवम्बर तक: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कक्षा 6(सत्र 2019-2020) में नामांकन हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा, 2019 का आयोजन जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 06 अप्रैल 2019(शनिवार) को किया जाएगा। कानपुर देहात जिले के किसी भी शासकीय/मान्यताप्राप्त प्राथमिक पाठशाला की कक्षा-5 (सत्र 2018-19) में अध्ययनरत विद्यार्थी चयन परीक्षा में सम्मलित होने के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में सम्मलित होने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2006 से 30 अप्रैल 2010 के बीच का होना चाहिए तथा उसे तीसरी एवं चौथी कक्षाओं को क्रमशः सत्र 2016-17 एवं 2017-18 में किसी शासकीय/मान्यता प्राप्त विद्यालय अथवा सर्वशिक्षा अभियान/एनआईओएस आदि द्वारा संचालित संस्था से उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए।