कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में मक्का क्रय हेतु प्रस्तावित तीन मक्का क्रय केन्द्र तहसील भोगनीपुर के ब्लाक मलासा में मक्का क्रय केन्द्र एजेन्सी खाद्य विभाग, अनुमोदित मक्का क्रय केन्द्र पुखरायां द्वितीय, इसी प्रकार सिकन्दरा तहसील के ब्लाक सन्दलपुर में अनुमोदित मक्का क्रय केन्द्र एजेन्सी संदलपुर तथा डेरापुर तहसील के ब्लाक झींझक में मण्डी स्थल, झींझक को अनुमोदित किया गया है जिसके तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अनुमोदित करते हुए क्रय एजेन्सी को निर्देशित किया है कि अनुमोदित मक्का क्रय केन्द्रों पर मक्का खरीद से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए 15 नवम्बर 2018 से क्रय केन्द्रों को संचालित करना सुनिश्चत करें।
Read More »Jan Saamna Office
बैंकर्स ऋण देने के मामले अनावश्यक रूप से न रखें लंबित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला सलाहकार समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए बैंकों के शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि जनपद के किसानों को लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत ऋण उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि ऋण आवेदन पत्रों की सघन जांच पड़ताल करें और प्रपत्र सही होने पर लाभार्थी को ऋण देने के मामले अनावश्यक रूप से लंबित भी न रखें। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्पेशल कंपोनेंट प्लान, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भूतपूर्व सैनिकों हेतु सेम्फैक्स योजना, वसूली प्रमाण पत्रों की बैकवार स्थिति, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं स्टैंड अप इंडिया योजना आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा लक्ष्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए। बैठक में सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक, यूको बैंक, जिला सहकारी बैंक की विशेष तौर पर स्थिति ठीक न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिये कि अगले मीटिंग तक अपनी स्थिति ठीक कर ले अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस बैंक में ऋण हेतु आवेदन लंबित पडे है उन्हें बैंक शाखा के प्रभारी हर हाल में उन्हें निस्तारित करा दे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जो योजना चल रही है जिसके तहत शौचालय बनने में लाभार्थी के खाते में पैसा पहुंचाने में लापरवाही न करें। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के तहत जो भी शिकायते आती है उनका निस्तारण समय से कर दे।
Read More »मक्का क्रय केन्द्र एजेन्सी हुई अनुमोदित, यथाशीघ्र करें संचालित: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में मक्का क्रय हेतु प्रस्तावित तीन मक्का क्रय केन्द्र तहसील भोगनीपुर के ब्लाक मलासा में मक्का क्रय केन्द्र एजेन्सी खाद्य विभाग, अनुमोदित मक्का क्रय केन्द्र पुखरायां द्वितीय, इसी प्रकार सिकन्दरा तहसील के ब्लाक सन्दलपुर में अनुमोदित मक्का क्रय केन्द्र एजेन्सी संदलपुर तथा डेरापुर तहसील के ब्लाक झींझक में मण्डी स्थल, झींझक को अनुमोदित किया गया है जिसके तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अनुमोदित करते हुए क्रय एजेन्सी को निर्देशित किया है कि अनुमोदित मक्का क्रय केन्द्रों पर मक्का खरीद से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए 15 नवम्बर 2018 से क्रय केन्द्रों को संचालित करना सुनिश्चत करें।
Read More »स्वास्थ्य मंत्री के कौशाम्बी आगमन पर उमड़ा जनसैलाब
प्रयागराज, मिथिलेश कुमार वर्मा। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को कौशाम्बी लोकसभा का प्रभारी बनाए जाने पर शनिवार को बेगम बाजार बमरौली भगवतपुर मोड़ पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सिद्धार्थनाथ सिंह का कौशांबी जाने से पहले गाजे-बाजे के साथ फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के चेहरे पर खुशियों की लहर दौड़ी और मिठाई बांटी गई। सिद्धार्थ नाथ सिंह के स्वागत समारोह में प्रयागराज महानगर उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग राबिन साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता फूल चंद साहू के नेतृत्व में ग्राम पंचायत भगवतपुर प्रधान पति संतोष राय, ग्राम पंचायत बमरौली प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद कमाल हाशमी, ग्राम प्रधान जिला रंजीव सिंह व ग्राम पंचायत टिकरी शत्रुघ्न सिंह यादव, ग्राम प्रधान असरावल, मंत्री प्रतिनिधि राजू राय एवं चंद्रमा सिंह यादव, कमलेश कुमार, काशी क्षेत्र के मंत्री कमलेश कुमार, सेक्टर संयोजक दीनानाथ कुशवाहा, मंडल उपाध्यक्ष छत्रपति सिंह पटेल, राजेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता धारा सिंह, महेंद्र सिंह पटेल, अश्वनी कुमार शर्मा एवं अन्य लोग मौके पर उपस्थित रहे। मंत्री जी ने इस सम्मान के लिए सभी का धन्यवाद प्रकट किया।
Read More »डॉ. जितेन्द्र सिंह ने जोरहट, असम में टेक्नोलॉजी सुविधा केन्द्र की आधारशिला रखी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए एक और जोरदार पहल करते हुए केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, प्रधानमंत्री कार्यालयए कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कल असम के जोरहट जिले में सीएसआईआर.पूर्वोत्तर विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (एनईआईएसटी) के परिसर में ’टेक्नोलॉजी सुविधा केन्द्र’ की आधारशिला रखी।
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय इस नये विज्ञान केन्द्र की स्थापना का खर्च उठाएगा। मंत्रालय ने इस निर्माण की शुरूआत के लिए 40 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर जोरहट से लोकसभा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, सीएसआईआर.एनईआईएसटी के निदेशक डॉ. एस चट्टोपाध्याय, अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष डॉ. जी. एन. काजी, एऩईसी (पूर्वोत्तर परिषद) के सचिव राम मुइवा नेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. परदेसी लाल मौजूद थे।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि अब 30 नवम्बर तक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में सम्प्रति चल रहे अर्हता तिथि 01-01-2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 31-10-2018 को बढ़ाकर दिनांक 30-11-2018 तक कर दी गयी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू द्वारा दी गयी यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल ने देते हुए बताया कि उक्त बढ़ी हुई दावे आपत्तियों की तिथियों के अन्तर्गत ग्राम सभा/स्थानीय निकायों और रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोशियन आदि की बैठकों में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का पढ़ा जाना और नामों के सत्यापन हेतु एक और तिथि दिनांक 27-11-2018 निर्धारित की है।
निर्वाचन में गाड़ियों के किराये भाडे़ की धनराशि का भुगतान हेतु वाहन स्वामी करें सम्पर्क
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सभी वाहन स्वामियों को सूचित किया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में जिन वाहन स्वामियों का हल्का वाहन निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त हुआ है उन सभी वाहन स्वामियों के किराये भाडे की धनराशि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्राप्त हो गयी है।
यह जानकारी देते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल ने बताया कि सभी वाहन स्वामी अपने-अपने रिलीज आर्डर के साथ-साथ आर0सी0, बैंक खाता नम्बर तथा आई0एफ0सी0 नम्बर सहित पासबुक की छायाप्रति एक सप्ताह के अन्दर (कार्य दिवस) में जिला निर्वाचन कार्यालय, कक्ष संख्या-306 द्वितीय तल माती, कानपुर देहात में जमा करना सुनिश्चित करें, ताकि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में प्रयुक्त हुई हल्की गाडियों के वाहन स्वामियों को किराये भाडे की धनराशि का भुगतान किया जा सकें।
मनरेगा रोजगार दिवस जनपद में 1 नवम्बर को मनाया जायेगा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजनान्तर्गत काम करने वाले परिवारों को ग्राम पंचायत में ही श्रम रोजगार उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जनपद की ग्राम पंचायतों में 1 नवम्बर 2018 को समय 10 बजे से 2 बजे अपरान्ह तक मनरेगा रोजगार दिवस का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी/अति0 जिला कार्यक्रम समन्वयक-मनरेगा महेन्द्र कुमार राय ने देते हुए बताया कि मनरेगा रोजगार दिवस के मुख्य उद्देश्य कार्य की मांग को पंजीकृत करना, जांब कार्ड की मांग को पंजीकृत करना, कार्य का आवंटन, दिनांक 1 अप्रैल 2018 से बढ़ी हुई मजदूरी रू. 175/- प्रतिदिन की जानकारी देना, कार्य से संबंधित सूचना की जानकारी देना, मनरेगा से संबंधित शिकायतों को दर्ज करना, योजना के संबंध में ग्राम वासियों को जागरूक कराना, मनरेगा श्रमिका के आधार कार्ड एकत्र करने का अभियान, मनरेगा अभिलेखों को पूर्ण कराना तथा श्रमिकों के जाबकार्ड पर अंकित करना, ग्राम पंचायत मनरेगा लेबर बजट तैयार करने में जागरूक करना एवं अनुमन्य कार्यो से अवगत कराना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को मनरेगा अन्तर्गत 90 मानव दिवस के रोजगार दिये जाने के संबंध में जानकारी देना एवं उनकी मांग को एकत्र करना।
सुस्त जीवन शैली, जंक फूड छोंड़ें और स्वस्थ रहेंः उप राष्ट्रपति
योग का धर्म से कोई लेना देना नहीं
योग भारत को दुनिया को दिया गया एक उपहार
’योग एंड माइंडफुलनैस’ पुस्तक का विमोचन किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उप.राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने युवाओं को सलाह दी है कि वे सुस्त जीवन शैली, जंक फूड को छोड़ें और स्वस्थ रहें। उप राष्ट्रपति ने लोगों का आह्वान किया कि वे योग को अपने रोजमर्रा के जीवन का अभिन्न अंग बनाएं ताकि जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों से निपटा जा सके। उप राष्ट्रपति ’योग एंड माइंडफुलनैस’ पुस्तक का विमोचन करने के बाद एकत्र जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस पुस्तक को जानी.मानी योगाचार्य मानसी गुलाटी ने लिखा है।
उप राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि योग से गहरे अवसाद, जीवन शैली के जुड़े रोगों से निपटने में मदद मिलती है और व्यक्ति स्वस्थ रहता है। योग का अभ्यास करने से मांसपेशियां मजबूत होती हैं, फेफड़े अच्छे तरीके से काम करते हैं, पाचन क्रिया और संचार बेहतर होता है। इससे रोगों से लड़ने की क्षमता में सुधार होता है और तनाव से मुक्ति मिलती है।
शांति शौहार्द से निकालें बाल्मीकी जंयती शोभायात्रा -अशोक चौधरी
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में दिनांक- दिन – को निकाले जाने वाले श्री बाल्मीकी जंयती शोभायात्रा के दौरान सौहार्द पूर्ण शांति बनाते हुए एक यादगार शोभायात्रा बनाए जाने की अपील महर्षि बाल्मीकी नवयुवक संघ के अध्यक्ष अशोक बाल्मीकी तथा मेला संस्थापक ने संयुक्त रूप से की है। सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम की कथा और श्री राम के जीवन में घटने वाली घटनाओं को महर्षि वाल्मीकी ने पूर्व में ही लिख दिया। ऐसे संत की जंयती पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा के दौरा शांति और शौहार्द हमारे भाईचारा, एकता और अखंडता का प्रतीक है। इसलिए शोभायात्रा में सभी से शांति बनाकर शोभायात्रा निकालकर एक मिसाल कायम करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा भव्य झांकियों के साथ बाजार के मुख्या मार्गों से निकाली जाएगी। जिसकी भक्ति से माहौल भक्तिमय हो जाएगा। कार्रक्रम में मुख्यमंत्री पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय होंगे। तथा विशिष्ट अतिथियों में बहुजन क्रांतिकारी दल की मुजू चौहान एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय पूर्व निदेशक मुहर सिंह होंगे।
Read More »