कानपुर। ब्रह्मावर्त बार एसोसिएशन द्वारा कानपुर के अधिवक्ता रोहित अवस्थी को अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता सतेंद्र द्विवेदी को संरक्षक मंडल का अध्यक्ष चुना गया है।ब्रह्मावर्त बार एसोसिएशन विगत 20 वर्षों से लगातार अधिवक्ता हितों के लिए संघर्षरत है तथा उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं के मध्य अपनी स्वच्छ छवि बनाए हुए हैं। ब्रह्मावर्त बार एसोसिएशन द्वारा अनेकों महत्वपूर्ण एवं सकारात्मक कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश के तमाम गणमान्य अधिवक्ता एसोसिएशन के सदस्य हैं तथा बार बेंच एवं प्रशासन के मध्य एसोसिएशन सेतु का कार्य करती है।नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोहित अवस्थी शीघ्र ही एसोसिएशन का विस्तार करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन करेंगे।सत्येंद्र द्विवेदी कानपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हैं। सत्येंद्र द्विवेदी भगवान परशुराम महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है तथा अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं। संघ के सक्रिय तथा वरिष्ठतम सदस्यों में हैं।रोहित अवस्थी बीटेक,एलएलबी,एलएलएम एवं साइबर क्राइम में डिप्लोमा करके कानपुर में प्रैक्टिस कर रहे हैं।
मुख्य समाचार
एसडीएम सदर का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत
हाथरस। नवागत उपजिलाधिकारी विपिन कुमार शिवहरे द्वारा सदर तहसील के अधिवक्ताओं को भेजे गए निमंत्रण वास्ते सामूहिक बैठक व परिचय बैठक का आयोजन सभा कक्ष में हुआ। बैठक की अध्यक्षता बार के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा एड. ने व सफल संचालन पूर्व सचिव सुदर्शन शर्मा एड. ने किया।
Read More »एक्पायरी कोल्डड्रिंक बेचने की शिकायत
सादाबाद। केशव सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी नगला छत्ती बिसावर ने गांव के एक दुकानदार के खिलाफ चौकी बिसाबर पर शिकायत देते हुए एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बेचने गाली गलौज अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
Read More »भाजपा ने 5 ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी किये घोषित,कल नामांकन
हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत 2 पंचायतों जिनमें ग्राम पंचायत व जिला पंचायत के चुनाव संपन्न हो जाने के बाद ब्लॉक पंचायत के चुनावों की अधिसूचना जारी होने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया गया है और भाजपा द्वारा अभी 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। जबकि 2 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं की गई है। जनपद में 7 ब्लॉक है और भाजपा द्वारा जारी की गई सूची में पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के अनुज रामेश्वर उपाध्याय एवं सदर विधायक हरीशंकर माहौर की पुत्रवधू प्रतिभा कमल माहौर को भी प्रत्याशी बनाया गया है।
Read More »शादी समारोह में झगड़ा,युवक घायल
हाथरस। कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ले में शादी-समारोह के दौरान विवाद हो गया। जिसके बाद जमकर मारपीट हुई। जिससे वहां पर भगदड़ मच गई। मारपीट में एक युवक घायल हो गया। जिसका पुलिस ने उपचार कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Read More »मासूम व महिला को सर्प ने डसा
हाथरस। सर्प काटने की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बीती रात एक महिला व एक मासूम को सर्प ने डस लिया जिससे दोनों ही गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गए और दोनो को बागला अस्पताल परिजन लेकर आये।
Read More »बीडीसी सदस्य के अपहरण के आरोपी को भेजा जेल
सिकन्द्राराऊ। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देखकर बीडीसी सदस्य के अपहरण के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को एक अवैध पिस्टल व भारी मात्रा में कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। जब उक्त मामले की जानकारी सपाइयों को हुई तो सैकड़ों की तादात में सपाई थाने पहुंच गए और उसको छुड़ाने का प्रयास करने लगे। जिसको लेकर सपाइयों की अधिकारियों से काफी देर तक नोकझोंक हुई। हंगामे को देख अधिकारियों को जनपद का भारी पुलिस बल भी बुलाना पड़ा। बाद में अधिकारियों ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को थाने से हटाकर जनपद के थाने पहुँचा दिया। जिसे आज जेल भेजा है।
Read More »पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण हो हर व्यक्ति का ध्येयः प्रांशु दत्त द्विवेदी
लखनऊः शलभ जायसवाल। प्रकृति के साथ छेड़छाड़ हमारे भविष्य के लिए खतरा है। प्रकृति अपना बदला अवश्य लेती है। प्रकृति के विपरीत किये जाने वाले कर्मों से सदैव बचना चाहिए। हर किसी को पर्यावरण को शु( और संरक्षित रखने का संकल्प लेते हुए इसकी रक्षा करने में अपना योगदान देना चाहिए। महामारी के दौरान आॅक्सीजन की किल्लत को दुनियां ने देखा, हवा और पानी जैसी दिक्कतों का सामना भविष्य में न करना पड़े इस लिए पर्यावरण के प्रति सचेत होने की बहुत आवश्यकता है। हम सबका प्रयास हो कि जब हम इस धरा पर आए थे, उसकी तुलना में इस पृथ्वी को एक बेहतर स्थान के रूप में छोड़कर जाएं, पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इसकी सुरक्षा को अपनी आदत बनाएं। ये बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने एक वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कहीं।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने लखनऊ स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। पौधारोपण के बाद उन्होंने बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के प्रेरणा एवं निर्देशानुसार जुलाई के प्रथम सप्ताह में ‘वृक्षारोपण जन-आंदोलन 2021’ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अनुक्रम में पहले दिन ही 25 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 25.6 करोड़ पौधरोपण का अभूतपूर्व लक्ष्य प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस महान जन आंदोलन में भाग लेने वाले समस्त प्रदेश वासियों का सहयोग स्तुत्य और सराहनीय है। इसके अतिरिक्त लक्षित 30 लाख में अन्य 5 करोड़ पौधरोपण होना शेष है। श्री द्विवेदी ने प्रदेश के युवाओं से इस पावन जन-आंदोलन में सहभागिता हेतु आह्वान भी किया। भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बढ़चढ़ कर वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
इटावा मुठभेड़ में भाग गए दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
इटावा।पुलिस ने देर रात हुई बदमाशों के साथ मुठभेड़ के बाद अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले दोनों बदमाशों को भी मुठभेड़ के बाद पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उनके पास से 50 हजार नकद और तमंचा कारतूस बरामद किया है। जबकि देर रात मुठभेड़ में एक बदमाश मनोज उर्फ बंटी यादव को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ में बदमाश मनोज उर्फ बंटी यादव को पैर में गोली लगी थी। जिसका उपचार चल रहा है। इटावा एक फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली, जब देर रात इकदिल थाना क्षेत्र में हुई बदमाशों के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश को तो गोली लग गई थी।
Read More »बिगड़ते पर्यावरण का इंडिकेटर समझें, प्रभु.प्रकृति.प्रवृत्ति को न करें अलगःज्योति बाबा
कानपुर। हमें मान लेना चाहिए कि कोरोना बिगड़ते पर्यावरण का इंडिकेटर है। अगर इस बड़ी महामारी को प्रकृति के साथ जोड़कर देखने पर ही आने वाली भयंकर घटनाओं को बहुत हद तक रोका जा सकता है। आज बिगड़ते पर्यावरण से मात्र व्याधि ही नहीं आई,बल्कि कई सामाजिक कुरीतियों ने भी जन्म लिया है। क्योंकि दुनिया भर में जिस तरह फास्ट फूड स्टोर्स में जगह बनाकर विपरीत प्रवृत्ति का परोसा गया। भोजन हमारी मूल प्रकृति को बदल रहा है,फास्ट फूड व्याधियों को जन्म देने के साथ व्यवहार बदल कर प्रवृत्ति पर सीधाअसर डाल रहे हैं। उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया,उत्तर प्रदेश वैश्य व्यापारी महासभा,वंचित समाज अनुसूचित जाति कल्याण महासभा के संयुक्त तत्वाधान में वन महोत्सव के अंतर्गत नशा हटाओ पेड़ लगाओ प्रदूषण मिटाओ कोरोना भगाओ अभियान के तहत आयोजित हरियाली के लिए पेड़ लगाओ मानव श्रृंखला के समापन पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही।ज्योति बाबा ने बताया कि प्रकृति ने कोरोना जैसे अदृश्य वायरस को हमारे बीच लाकर यही समझाने और सिखाने का प्रयास किया है, कि प्रकृति केंद्रित ना होने पर मनुष्यजनित विज्ञान के प्रश्न कैसे विफल हो सकते हैं।