पुखरायां, कानपुर देहात । उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ इकाई की बैठक मदर इंडिया स्कूल देवीपुर के कक्ष मे अध्यक्ष संजेश कुमार कटियार की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। मंत्री गुरुप्रसाद ने बताया कि शिक्षकों की समस्याएं का समय से निस्तारण ना हो पाना ही शिक्षा की गुणवत्ता में प्रभाव डालता है। निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समस्त स्टाफ के सहयोग से संभव है। एवं सबसे महत्वपूर्ण भूमिका में निरीक्षण में पहुंचे उच्चाधिकारी को यह देखना चाहिये कि यदि उक्त विद्याaलय में कोई भी समस्या आ रही है। तो समस्या का उपाय एंव सुझाव दें। कोशिश करें उच्चाधिकारी अपनी उपस्थिति में जो विद्यालय में कमी हो तो उसको वही उपस्थित रह कर समस्या का हल निकालने की कोशिश करे जिससे बेहतर परिणाम निकले।
Read More »मुख्य समाचार
आपका एक पौधा पर्यावरण बचाने में साबित होगा मील का पत्थर-पर्यटन मंत्री
फिरोजाबाद। वन महोत्सव के तहत देश भर में पौधे रोपित किए जा रहे हैं। पौधरोपण अभियान में पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने लोगों से पौधे लगाने की अपील की। वन विभाग द्वारा 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय पर उ.प्र. सरकार के पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री जयवीर सिंह ने मेयर कामिनी राठौर, जिलाध्यक्ष वृन्दावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, ब्लॉक प्रमुख फिरोजाबाद डॉ लक्ष्मी नारायण यादव, जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के साथ आयुष वाटिका में बरगद, पीपल, पाखल के पौधे रोपित कर जनपद में 42 लाख से अधिक पौधे लगाने के कार्य शुभारम्भ किया। इस अवसर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूरे देश में वृक्षारोपण अभियान चल रहा है। पौधरोपण अभियान का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को बचाना है। पर्यावरण तभी बच सकेगा जब हर व्यक्ति एक-एक पौधा लगाए और हरियाली बढ़ाने में अपना योगदान दे। पौधरोपण अभियान में स्कूलों के बच्चे और क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने की घटना को लेकर कांग्रेसियों ने गांधी पार्क में किया उपवास
फिरोजाबाद। मणिपुर में महिलाओं के साथ ही शर्मनाक घटना को लेकर कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे उपवास कर विरोध प्रकट किया। साथ ही भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेसियों ने सरकार को बर्खास्त कर दोबारा चुनाव लड़ने की मांग उठाई। कांग्रेसियों ने कहा कि जो वैलेंटाइन डे पर डंडा लेकर पार्काे में घूमते थे। वह इतनी बड़ी घटना होने के बाद कहां चले गए।
शनिवार को जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे उपवास कर विरोध प्रकट किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी व महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने कहा कि मणिपुर में हो रही हिंसा एवं महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार के विरोध में आज प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खावरी के आह्वान गांधी पार्क में उपवास व कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ जिस तरह का अमानवीय व्यवहार हो रहा है। उससे सभी लोगों की निगाहें शर्म से झुक गई हैं। तत्काल कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि मणिपुर की सरकार को इस्तीफा देना चाहिए।
महापौर ने नगर आयुक्त एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष संग वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
-दाऊदयाल स्पोर्टस स्टेडियम में खिलाड़ियों ने वृक्षारोपण कर पांच पौधों की रक्षा करने का लिया संकल्प
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में 22 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल-कॉलेजों एवं सरकारी कार्यालयों में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
शनिवार को नगर निगम महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा द्वारा लेबर कॉलोनी रामलीला ग्राउंड में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद महापौर ने होमगार्डस कार्यालय परिसर में जिला कमांडेंट होमगार्ड विनोद कुमार झा सहित होमगार्ड जवानों के साथ वृक्षारोपण किया।
वहीं दाऊ दयाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों ने 250 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान हर खिलाड़ी ने पांच पौधो की रक्षा करने का संकल्प लिया।
संस्कृति विवि का शिक्षा के क्षेत्र में अहम् योगदान: राज्यपाल
मथुरा। संस्कृति विश्विद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि और प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने कहा कि शिक्षा का व्यवसायीकरण होने के बाद से कमाई करने के लिए तो बहुत से शिक्षण संस्थान इस क्षेत्र में उतर आए हैं किंतु शिक्षा देने का उद्देश्य लेकर समाज के लिए जो कार्य संस्कृति विश्वविद्यालय व उसके कुलाधिपति डॉ. सचिन गुप्ता कर रहे हैं, वह वास्तव में एक पुण्यकार्य है क्योंकि इससे यहां के छात्र आत्म निर्भर हो रहे हैं।
राज्यपाल ने कहा कि उपाधि एवं पदक की सबसे अधिक ख़ुशी माता पिता को होती है क्योंकि वहीं से बच्चे अपने जीवन का पहला पाठ पढ़ते हैं। माता-पिता का सानिध्य और उनसे मिले संस्कार ही बच्चों की पहली पाठशाला होते हैं। उन्होंने इसके लिए सभी माताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि वह कष्ट उठाकर भी आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।
वृक्ष के सभी हिस्से इंसान और प्रकृति दोनों के लिए बहुत ही उपयोगीः ममता जायसवाल
ऊंचाहार, रायबरेली । आज नगर पंचायत ऊंचाहार में शासन के आदेशानुसार वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल (टिल्लू भैया) ने बताया कि वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत ऊंचाहार को 503 वृक्ष लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए चेयरपर्सन ममता जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी आरती श्रीवास्तव की अध्यक्षता में रामलीला मैदान, नाला पटरी के दोनों ओर लगभग 350 पौधों का रोपड़ कराया गया।अन्य पौधे नगर के विभिन्न स्थलों पर लगाए जायेंगे। नगर पंचायत ऊंचाहार की चेयरपर्सन ममता जायसवाल ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत ही उपयोगी हैं। हमें जीवन में एक वृक्ष तो अवश्य ही लगाना चाहिए और उसकी सेवा करनी चाहिए। वृक्ष ऑक्सीजन के साथ-साथ फल, फूल और औषधि भी प्रदान करते हैं। हर वृक्ष की अलग विशेषता है। वृक्षों की खासियत यह भी है कि इनका कोई भी हिस्सा अनुपयोगी नहीं होता है। हरी पत्तियां, तने, जड़, फल, फूल,बीज आदि यह सभी हिस्से इंसान और प्रकृति दोनों के लिए बहुत ही उपयोगी हैं।
Read More »सड़क सुरक्षा पखवाड़ा विषय पर आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
फिरोजाबाद। सुदिति ग्लोबल अकादमी में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं को आयोजन किया। छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही नाटक के माध्यक्ष से सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत कराया।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा विषय के अंतर्गत कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी। कक्षा 11 एवं 12 वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा लेखन के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। वही शनिवार को गतिविधि के रूप में विद्यालय में कक्षा प्ले ग्रुप से लेकर द्वितीय कक्षा तक क्ले मेकिंग कंपटीशन कराया गया। कक्षा तृतीय से लेकर आठवीं तक पेपर बैग मेकिंग कंपटीशन कराया गया।
बृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
मथुरा। माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार आज जनपद न्यायाधीश श्री आशीष गर्ग की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय परिसर, जिला कारागार तथा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, मथुरा में फल, फूल एवं छाया देने वाले वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री आशीष जैन, अपर जिला जज श्री शैलेन्द्र पाण्डेय श्री हरेन्द्र प्रसाद, श्री अभिषेक पाण्डेय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती नीरू शर्मा सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, जिला कारागार के अधिकारीगण राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर के अधीक्षक व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। सर्वप्रथम प्रातरू 08: 30 बजे से जनपद न्यायालय, मथुरा में जनपद न्यायाधीश श्री आशीष गर्ग द्वारा समस्त न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों को पौधा प्रदान किया गया तथा सभी से अपेक्षा की गई कि यह आवश्यकतानुसार उचित स्थान पर जहाँ उस पौधे की देखरेख कर सके, इस पौधे को लगाये व इसकी सुरक्षा करें।
प्रातरू 09 बजे से जनपद न्यायाधीश श्री आशीष गर्ग द्वारा जिला कारागार, मथुरा में अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर कारागार अधीक्षक श्री बृजेश कुमार, जेलर श्री एम.पी. सिंह आदि उपस्थित रहे। जिला कारागार में भिन्न-भिन्न बैरको / स्थानों पर फल, फूल व छायादार वृक्षों को लगाया गया तथा जेल प्रशासन व बंदियों से अपेक्षा की गई कि इन वृक्षों की सुरक्षा करें।
नोडल अधिकारी ने निरीक्षण कर जानी वृक्षोरापण अभियान की जमीनी हकीकत
फिरोजाबाद। उ.प्र. सरकार के अपर मुख्य सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनेतिक पेंशन विभाग तथा जनपद नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता ने शनिवार को जनपद में चलाए जा रहे वृृक्षारोपण महाभियान का निरीक्षण किया। उन्होने जनपद के विभिन्न स्थलों का दौरा कर वृक्षारोपण की जमीनी स्थिति को जाना और स्वंय भी उन स्थलों पर पौधारोपित कर जनपदवासियों को वृक्ष लगाने का संदेश दिया।
उन्होंने सबसे पहले ब्लॉक फिरोजाबाद के शंकरपुर वन ब्लॉक प्रथम पहुंचे। जहां 10 हैक्टेयर में वन विभाग द्वारा 16000 पौधेरोपित किए जा रहे थे। इसके बाद शंकरपुर के प्राथमिक विद्यालय, शंकरपुर वन ब्लॉक द्वितीय, आयुष वन चन्द्रवार, इन्द्रप्रस्थम कॉलोनी जलेसर रोड आदि का निरीक्षण किया।
जन्माष्टमी से पहले मथुरा में हाई अलर्ट
मथुरा। कान्हा की नगरी मथुरा को जन्माष्टमी पूर्व ही हाई अलर्ट पर रखा गया है। बीते बुधवार को पहले गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में आतंकी होने की सूचना और फिर देर रात दक्षिण एक्सप्रेस में बम होने की सूचना ने पुलिस के हाथ पांव फूल दिए। इधर, देश भर के अलग-अलग हिस्सों से लगातार आतंकी, पीएफआई सदस्यों की गिरफ्तारी हो रही है। ऐसे में मथुरा को अलर्ट पर रखा गया है। आईजी रेंज आगरा दीपक कुमार ने बुधवार को मथुरा का दौरा किया। इस दौरे में उनका पूरा फोकस कान्हा की नगरी में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रहा। इधर, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने अधीनस्थों को ट्रेनों के संबंध में मिली सूचनाओं के आधार पर अलर्ट किया है।
Read More »