Friday, January 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मथुरा में मानव श्रृंखला बनाई गई

सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मथुरा में मानव श्रृंखला बनाई गई

मथुरा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के अवसर पर मथुरा में जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के सामने विशाल ‘सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने की। इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों, छात्र-छात्राओं और आम लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह राही, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रथम राजेश राजपूत, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी सहित अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत, नगर निगम, राजस्व, शिक्षा, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, सिविल डिफेंस, होमगार्ड, एनजीओ और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।
कलेक्ट्रेट गेट से लेकर टैंक चौराहा और तहसील तक विस्तृत मानव श्रृंखला बनाई गई। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सड़क सुरक्षा की महत्ता को बताते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को जागरूकता के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा, “यह बहुत हर्ष की बात है कि इस कार्यक्रम में जनपद के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया और सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।”
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई, जिसमें निम्नलिखित बातें शामिल थीं:
– दोपहिया वाहन चलाते समय स्वयं और पीछे बैठे व्यक्ति को बीआईएस मानक वाले हेलमेट पहनेंगे।
– चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएंगे।
– लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे।
– तेज गति से वाहन नहीं चलाएंगे।
– गलत दिशा में वाहन नहीं चलाएंगे।
– वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करेंगे।
– शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे।
– सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करेंगे।
– सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव सावधानी से वाहन चलाएंगे, क्योंकि घर पर बच्चे इंतजार कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना था।