मायानगरी मुम्बई, प्रमोद दीक्षित। यह युवाओं के सपनों का शहर है। यहां रातें भी सितारों की झिलमिलाहट से रोशन रहती हैं। यहां गिरने वालों को कोई उठाने वाला नहीं होता उसे स्वयं ही उठकर अपनी धूल झाड खड़ा होना पड़ता है। यह उगते सूरज को वंदन करने वालों की जगह है। यहां उल्लास है, उमंग है, जिजीविषा और आनन्द भी तो वहीं पीड़ा है, बेबसी है और हताशा भी। बेशुमार धन-दौलत है और धन से बने नीरस एवं बेजान सम्बंध भी। सफलता का अट्टहास करती अट्टालिकाएं हैं तो असफलता का रुदन करती चाल-झोंपड़ी भी। फलक पर खुशियों की धारा का सरस प्रवाह है तो तल पर जीवन की विकृति और विषाद का जमाव एवं ठहराव भी। सफलता के भोजपत्र में इंद्रधनुषी रंग और हास-परिहास की मधुर ध्वनि है तो असफलता के स्याह पृष्ठ पर कराहता मूक स्वर और हताश मन की इबारत भी। हंसते-मुस्काते चेहरों के पीछे दर्द से तड़पते मन हैं और सूखे आंसू भी। पर कलाकार अपने दुःखों और पीड़ा को सीने में दफन किए दर्शकों के लिए अभिनय करते हैं ताकि उन्हें रसानुभूति करा सकें। ऐसे सिने कलाकरों की एक लम्बी सूची है जो निजी जीवन के कष्टों को भूल बस कला के लिए जीये। मीना कुमारी निजी जीवन के दर्द और पीड़ा के घूंट को पल-पल पीने वाली भावप्रवण एवं संवेदनशील अदाकरा हैं जिन्हें 1954 में ‘बैजू बावरा’ के लिए पहला फिल्म फेयर एवार्ड प्रदान किया गया था। 38 वर्ष की अल्पायु में ही दुनिया छोड़ देने वाली मीना कुमारी कभी सुख-संतुष्टि का जीवन नहीं जी पायीं। दर्द एवं पीड़ा के अनुभव नज्मों के शेर बन ढलते रहे। उनकी गजलों का संग्रह गुलजार के संपादन में मृत्यु के बाद ‘तन्हां चांद’ के नाम से छपा।
Read More »मनोरंजन
श्रेयस तलपड़े सेट पर हुए चोटिल, दर्द के बावजूद शूटिंग रखी जारी
मुम्बई, जन सामना ब्यूरो। बहुमुखी अभिनेता श्रेयस तलपड़े इन दिनों काफी व्यस्त हैं। वे एक टीवी सिरीज के साथ ही आगामी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बार-बार उन्होंने ये साबित किया है कि चाहे गंभीर भूमिकाएं हों या कॉमिक, वे बेजोड़ हैं।
वह सिरीज माई नेम इजज लखन में अपने प्रदर्शन के लिए समर्पित हैं, यहां तक कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म सेटलर्स’ के लिए बैक-टू-बैक शूटिंग शेड्यूल को भी टाल दिया।
हाल ही में, ‘माई नेम इजज लखन’ के लिए वे एक कुश्ती दृश्य की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए और उनके कन्धे पर चोट लग गई थी। शॉट के बाद श्रेयस काफी दर्द में थे और इसकी वजह से उन्हें ब्रेक लेना पड़ा, क्योंकि उनके कलाकारों और क्रू मेंबर को चोट लगने की चिंता थी।
92.7 बिग एफएम ने एंटरटेनमेन्ट शो ‘धुन बदल के तो देखो विथ विद्या बालन’ लॉन्च किया
यह शो ज्व्लंत मुद्दों को प्रमुखता से सामने रखेगा और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के बारे में एक नया दृष्टिकोण देगा।
यह टैलेंटेड अभिनेत्री हफ्ते में पांच दिन श्रोताओं के साथ जुड़ेंगी, सामाजिक रूप से जुड़े विषयों पर बात करेंगी, जिनमें मानसिक सेहत, गोद लेने, नये जमाने में पैरेंटिंग जैसे विषय शामिल होंगे।
मुम्बई, जन सामना ब्यूरो। भारत के सबसे बड़े रेडियो नेटवर्क्स में से एक, बिग एफएम हाल ही में एक बड़े बदलाव से होकर गुजरा है। चैनल 59 रेडियो स्टेशनों पर अपनी टैगलाइन ‘धुन बदल के तो देखो’ को जोर-शोर से चला रहा है। अपनी सोच को आगे बढ़ाते हुए, इस रेडियो चैनल ने अपने इस नये टाइटल, ‘धुन बदल के तो देखो विथ विद्या बालन’ पर आधारित एक बिलकुल नये तरह के शो की घोषणा की है। यह शो मुथुट फिनकॉर्प की प्रस्तु्ति और ग्लेनमार्क द्वारा को-पावर्ड होगा। इस प्रोग्राम का लक्ष्य प्रासंगिक सामाजिक विषयों पर सकारात्मक चर्चा को आगे बढ़ाना है। जिसमें नई राह बनाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन को उपयुक्त रूप से इस रेडियो शो को पहली बार होस्ट करने के लिये चुना गया है। मार्च के तीसरे हफ्ते में रिलीज होने वाला यह शो हरेक वीकेंड पर शनिवार और रविवार को, शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक प्रसारित किया जायेगा।
शूद्र अ लव स्टोरी का प्रथम पोस्टर आया सामने
मुंबई, जन सामना ब्यूरो। हिंदी फीचर फिल्म शूद्र अ लव स्टोरी का प्रथम पोस्टर सामने आ गया है। यह फिल्म साहीन फिल्मस इंटरटेनमेंट के बैनर तले महाराष्ट्र और गुजरात में 15 फरवरी से प्रदर्शित की जाने वाली है। साथ ही इसके तुरन्त बाद सम्पूर्ण भारत के सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी। संजय आर निषाद के निर्देशन में बनी यह फिल्म वर्ण व्यवस्था पर करारी चोट करेगी। जैसा कि नाम से ही प्रतीत होता है कि फिल्म की कहानी निम्न और उच्च वर्ग के बीच की खाई पर आधारित है। परन्तु फिल्म में मानवता को प्रमुखता से दर्शाया गया है। इसकी कहानी सुरेश एकलव्य ने लिखी है और फिल्म के निर्माता हैं नबी नूर मंसूरी। वहीं कलाकारों में हैं शिवदानी गिरी, नवी नूर मंसूरी, धनवंत झिक्का, पूनम मोर्या, आरतीश्री, रागिनी, अवधेश निषाद, खन्ना बंधु, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा आदि। डीओपी मनोज राजभर, सम्पादन प्रीत स्टूडियो।
शूद्र अ लव स्टोरी में सभी कलाकारों का अभिनय उम्दा है। गीत संगीत भी उच्चस्तरीय हैं। लेकिन यह तो समय ही बतायेगा कि शूद्र अ लव स्टोरी दर्शकों पर जादू कर पाती है या नहीं। वहीं शूद्र अ लव स्टोरी की पूरी टीम फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। प्रथम पोस्टर सामने आ चुका है, जो काफी आकर्षक है।
सर्कस कलाकार डेयरडेविल हैंः श्वेता त्रिपाठी
मिर्जापुर । वेब शो मिर्जापुर में अपने प्रदर्शन के लिए मिली प्रशंसा के बाद, अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक राजू मुरुगन के रोमांस ड्रामा सर्कस के साथतमिल फिल्म में शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
मेहन्दी, जो एक सर्कस कलाकार है, का कैरेक्टर निभा रही श्वेता ने इसके लिए असल में सर्कस कलाकारों से प्रशिक्षण लिया है।
अपनी ट्रेनिंग के बारे में बात करते हुए श्वेता कहती हैं, “मैं वाकई उत्साहित हूं क्योंकि यह मेरी पहली तमिल फिल्म है। असल सर्कस कलाकारों से प्रशिक्षण लेना एक बहुत बड़ी सीख थी। मैं हमेशा किताबों और शो से जाना था कि सर्कस कलाकारों का जीवन आसान नहीं होता है, लेकिन उनके साथ समय बिताने और उनसे सीखने ने उनके द्वारा निरंतर जीवन और मौत के बीच जूझने के संघर्ष का एहसास कराया। उनके पास अच्छी गुणवत्ता वाले सुरक्षा उपकरण नहीं होते हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय कलाकार के पास होते हैं। बावजूद इसके उनका काम काफी प्रेरणादायक है।
श्वेता ने विभिन्न राज्यों के पेशेवरों से प्रशिक्षण लिया. तमिलनाडु के थेनी जिले से आए कलाकारों ने श्वेता को एक जोखिम भरे स्टंट के लिए प्रशिक्षित किया।
श्वेता कहती हैं, “मैंने तमिलनाडु के चिन्नमन्नूर और मदुरै के असल सर्कस कलाकारों से प्रशिक्षण लिया। इसका नाम राजा सर्कस था। मैंने चलने और झुकने जैसी छोटी बारीकियों का अभ्यास किया. मैंने चाकू फेंकना भी सीख लिया है। हालांकि मुझे यह फिल्म में नहीं करना है, लेकिन कभी-कभी मुझे लगता है कि एक्ट के हर पहलू को जानना और समझना बहुत महत्वपूर्ण है।” 90 के दशक में सेट की गई एक प्रेम कहानी, मेहंदी सर्कस, सर्कर ट्रूप की एक लड़की और कोडाइकनाल के एक नौजवान के बीच के रिश्ते पर केंद्रित है।
नीतू चंद्रा की लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो ‘हुई मैं तुम्हारी’ रिलीज
मुंबई, जन सामना ब्यूरो। अभिनेत्री नीतू चंद्रा को कई भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, चाहे वह मनोरंजन हो या खेल, अपनी टीम पटना पाइरेट्स के लिए एक उत्साही समर्थक और अम्बेसडर होने के साथ ही अभिनेत्री ने एक अंतरराष्ट्रीय असाइनमेंट के लिए लॉस एंजिल्स जाने से पहले एक म्यूजिक वीडियो वीडियो रिलीज किया।
’हुई मैं तुम्हारी’ शीर्षक गीत नीतू की एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो है जिसे रेखा भारद्वाज ने गाया है और इसे अनुपमा राग ने कंपोज किया है। इसके बोल लिखे हैं अमिताभ वर्मा और अनुपम राग ने, गीत का वीडियो, जिसे रयान हैटवे द्वारा निर्देशित किया गया हैए बारीक और सुंदर तरीके से प्यार की तड़प को दर्शाता है।
नीतू कहती हैं, ’मैं वास्तव में इस प्रतिक्रिया से रोमांचित हूं कि म्यूजिक वीडियो ने रिलीज़ होने के कुछ घंटों के भीतर ही सबका दिल जीत लिया रेखाजी और मैं लंबे समय से एक साथ काम करना चाहते थे।
सोनी सब के ’मंगलम् दंगलम्’ में मिसेज कुट्टी और उसका एलर्जिक रिएक्शसन
सोनी सब का चर्चित सीरीज ’मंगलम् दंगलम्’ एक पिता और उसके होने वाले जमाई के बीच प्याचरी.सी नोंकझोंक से पूरे देशभर में दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। अर्जुन (करणवीर शर्मा) और रूमी (मनीषा रावत) शादी के लिये अपने.अपने माता-पिता को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं इस प्रेम कहानी में एक नया मोड़ आ गया है।
जब लावण्याश सकलेचा परिवार में आती है तो वह रूमी से कहती है कि उसे अपनी पाक कला के हुनर को आजमाना चाहिये और मिसेज कुट्टी का दिल जीतने के लिये पायसम बनाना चाहिये। पायसम का मजा लेने के बाद उसे बहुत ही गंभीर एलर्जिक रिएक्शकन हो जाता है। यह देखकर अर्जुन, रूमी से नाराज हो जाता है वहीं रूमी अभी भी इस बात से बेखबर है कि पायसम में अखरोट किसने डाले। थोड़ी देर बाद ही उसे अपने पिता के कमरे में अखरोट के छिलके मिलते हैं और वह उन पर निचले स्तलर की चाल चलने का आरोप लगाती है. जिससे कि वह पूरी तरह इनकार करते हैं। इसके बाद संजीव (मनोज जोशी) यह पाता है कि घर में कोई चाल चलने की कोशिश कर रहा है और इसके बाद संजीव उसका पता लगाने लगता है। इसी बीच मिसेज कुट्टी शादी के बाद रूमी का क्यार नाम होगा उसकी लिस्टप बनाती है, जिससे संजीव बेहद गुस्सा हो जाता है।
सीट्रस होटल-इंदौर ने अपना ’पंचिन’ रेस्टोरेंट लॉन्च किया
शहर की ’पाक कला’ को मिला नया रंग
इंदौर (म0प्र0), जन सामना ब्यूरो। सीट्रस होटल इंदौर, अपने पंचिन रेस्टोटरेंट के लॉन्च के साथ इंदौरियों को पाक कला के शानदार अनुभव देने के लिए तैयार है। रेस्टोरेंट में विशेष तौर पर आॅथेन्टिक ’पंजाबी’ व्यंजन और ’देसी चीनी’ व्यंजन उपलब्ध रहेगा। कोल्हापुर में अपनी शानदार सफलता के बाद, इंदौर में लॉन्च किया गया। आउटलेट भारतीयों के पसंदीदा विविध स्वादों को एक साथ प्रस्तुत करेगा, और पाक कला को लेकर एक अद्वितीय उल्लास और उत्साह का माहौल प्रदान करेगा। सीट्रस होटल में स्थित, यह रेस्टोरेंट ऑरेंज टाइगर हॉस्पिटैलिटी द्वारा संचालित और प्रबंधित किया जाएगा। सीट्रस होटल का प्रबंधन भी ऑरेंज टाइगर हॉस्पिटैलिटी करता है।
अपने खानपान की चीजों पर गर्व करने वाला इंदौर, शहर के हर कोनों से आने वाले भोजन प्रेमियों को विभिन्न स्वाद उपलब्ध कराने वाले शहर के रूप में प्रसिद्ध है। शहर की खाद्य संस्कृति के प्रति ईमानदार दर्शाते हुए, पंचिन के मेनू में असरदार रूप से आॅथेन्टिक पंजाब के ’तड़के’ के साथ देसी चीनी की ’जिंग’ उपस्थित है। शाकाहारी और मांसाहारी दोनों विकल्पों के साथ, मेनू में सरसों दा साग, अमृतसरी वडिया, कीमा कालेजी, दाल पुदीना शोरबा, ट्राई पेपर फिश, चिकेन इन ब्लैक बीन सॉस, लेमन कोरिएंडर चिकन और अन्य भोजन शामिल हैं। शेफ रेकमेंडेड सिग्नेपचर्स में पंचिन कबाब प्लैटर, टंगडी वाजिद अली, मोग्गेम दा कुक्कड़, मुर्ग कुर्चन, नूडल मखानी और तंदूरी मोमो चिकन शामिल हैं।
कैंसर पीड़ित फैन के साथ एक इमोशनल मूमेंट
मनीष ने अपने कैंसर पीड़ित फैन के साथ एक इमोशनल मूमेंट शेयर करते हुए उसे इंडियन आईडल के सेट पर बुलाया
कुछ सेलेब्रिटीज के लिए सिर्फ उनकी उपस्थिति ही हर किसी के लिए एक सबसे बड़े उपहार का कारण बन सकती है। खासकर उन प्रशंसकों के लिए जो गंभीर मेडिकल कंडीशन से गुजर रहे हैं। अपने पसंदीदा स्टार से मिलना हमेशा ही एक भावनात्मक अनुभव होता है। बिमारी से जूझ रहे इन फैंस के लिए यह उनके जीवनभर के सबसे ख़ास पलों में से एक होता है। उनकी हंसी आंसू और मुस्कान सब कुछ इन प्रसिद्ध लोगों की तुलना में कहीं अधिक कट्टरपंथी दिखाई पड़ता है। हमारे बहुत प्रिय होस्ट मनीष पॉल ने इंडियन आईडल के सेट पर अपने सबसे बड़े फैन के साथ एक ऐसा ही पल शेयर किया।
जहां हम मनीष को उनकी बेमिसाल कॉमिक टाइमिंग और अचूक कमबैक के लिए जानते हैं।
सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स कांटेस्ट ने अपने दूसरे संस्करण की घोषणा की
जूरी में आमिर खान, राजू हिरानी, जूही चतुर्वेदी और अंजुम राजबाली शामिल
मुंबई, जन सामना ब्यूरो। आमिर खान ने 1 अगस्त 2018 को दूसरे संस्करण की घोषणा की थी। उसके बाद, देश की सबसे बड़ी स्क्रिप्ट प्रतियोगिता के जूरी सदस्यों राजू हिरानी, जूही चतुर्वेदी और अंजुम राजबाली ने मुंबई में लेखकों के लिए आयोजित मास्टरक्लास में ’सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स स्क्रिप्ट कांटेस्ट’ के दूसरे संस्करण के लिए आवेदन खुलने की घोषणा की।
घोषणा के बाद एंट्री अब ऑनलाइन स्वीकार की जाएंगी। प्रतियोगिता केवल उन प्रविष्टियों को स्वीकार करने के लिए पारदर्शी प्रक्रिया का पालन करती है जो या तो स्क्रीनराइटर एसोसिएशन (एसडब्ल्यूए) या किसी अन्य ऐसे संगठन के साथ पंजीकृत हैं, जहां आपका पंजीकरण मान्य हो। अपनी एंट्री सबमिट करने के लिए इस लिंक पर जाए https://scriptcontest.cinestaan.com/
प्रतियोगिता के विवरण साझा करते हुए राजू हिरानी ने कहा, ’यह लेखकों के लिए एक शानदार अवसर है और मैं प्रतियोगिता के दूसरे संस्करण का हिस्सा बनकर खुश हूं। फिल्म निर्माता के रूप में मैं नई कहानी व विचारों की खोज की संभावना से उत्साहित हूं और इन स्क्रिप्ट्स के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों से अलग-अलग स्टाइल की राइटिंग्स हमारे पास आएंगी।’
आमिर खान ने कहा पिछले साल जब हमने सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर्स स्क्रिप्ट प्रतियोगिता की घोषणा की थी, तो यह उभरते लेखकों को अवसर देने का प्रयास था। हमें उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हम उन सभी तक पहुंचने में सक्षम हैं, जो एक फिल्म स्क्रिप्ट लिखने का अवसर चाहते हैं।