लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। रीता बहुगुणा जोशी द्वारा डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल में नवजात शिशुओं के माता-पिता को पौधा भेंट करते हुए उन्होने कहा कि ये अभी तक सबसे अलग और अनोखी मुहिम है जिसमें पर्यावरण को बढ़ावा देने का प्रयास पीआर प्रोफेशन्लस के द्वारा किया गया है, और साथ ही देश के कोने कोने में इस तरह का अभियान चलना चाहिए। पीआर प्रोफेशन्लस (पीआर कंपनी) के एमडी सर्वेश तिवारी व जनरल मैनेजर रूपाली चंद्रा के तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश में लगभग हर मिनट में 74717 की दर से बच्चों का जन्म हो रहा है, और प्रतिदिन 3313 लाख बढ़ोत्तरी हो रही है। अगर हम इसी औसत से एक-एक पौधा लगाये तो पूरे देश में हर तरफ हरियाली रहेगी। वही जिस तरह से प्रसूती महिला अपने नवजात शिशुओं का पालन पोषण करती है उसके भविष्य के लिए ठीक उसी तरह हम सब अगर एक-एक पेड़ को भी अपने निर्धारित जगहों पर लगा कर उसकी ठीक तरह से देखभाल करे तो वो पौधा हमारे आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर और स्वस्थ वातावरण प्रदान करेगा। इस कार्यक्रम में नवजात शिशुओं के माता पिता को नीम, बरगद, आंवला और गुलमोहर के पौधे भेट किये गये है। साथ ही शुद्ध वातावरण को ध्यान में रखते हुए पौधे को प्लास्टिक थैलों में देंने के बजाये कपड़े के थैले में दिया गया। पीआर प्रोफेशन्लस ने समाज के हित के लिए पहले भी ऐसे कई कार्यक्रम अन्य शहरों में जैसे पटना, हैदराबाद, नोएडा और गुड़गांव में पौधा भेंट का आयोजन किया है और आगे भी करता रहेगा।
Home » मुख्य समाचार » नवजात शिशुओं की तरह रखे पेड़ पौधो का ध्यान, पीआर प्रोफेशनल्स ने छेड़ रखा है अभियान