Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवर अभियंता अभ्यर्थियों ने की आंदोलन की घोषणा

अवर अभियंता अभ्यर्थियों ने की आंदोलन की घोषणा

मथुरा। जनपद के समस्त अवर अभियंता अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। इन लोगों ने अनिश्चितकालीन सत्याग्रह की घोषणा की है। ज्ञापन में मांग की है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वर्ष 2018 में जूनियर इंजीनियर भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन निकाला गया था। विज्ञापन निकालने के चार वर्ष बाद 16 अप्रैल 2022 को परीक्षा संपन्न कराई गई थी। परीक्षा संपन्न हुए एक वर्ष से अधिक हो चुका है परंतु आयोग द्वारा अभी तक परिणाम जारी नहीं किया गया है जबकि आयोग द्वारा जूनियर इंजीनियर 2018 के अलावा अन्य सभी परीक्षाओ के परिणाम जारी किए जा चुके हैं। जूनियर इंजीनियर 2018 से संबंधित ज्यादातर अभ्यर्थी आयु सीमा से बाहर हो रहे हैं। आयोग के इस भेदभावपूर्ण रवैया के कारण हम सभी अभ्यर्थी मानसिक रूप से अवसाद ग्रस्त होते जा रहे हैं। अवर अभियंताओ ने मांग की है कि हमारे ज्ञापन पर अमल कर उचित कार्रवाई की जाये। ज्ञापन देने वालों में सुशील कुमार, इबारक अली, राजन जायसवाल, विशाल, विवेक आदि उपस्थित थे।