Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खुले में शौच से आजादी सप्ताह 09 से 15 अगस्त तक प्रभावी तरीके से मनाये: डीएम

खुले में शौच से आजादी सप्ताह 09 से 15 अगस्त तक प्रभावी तरीके से मनाये: डीएम

2017.08.09 04 ravijansaamnaसीडीओ ने हर विकास खंड में खुले में शौच से आजादी के लिए सम्वद्ध वाहनों के जत्था रैली को हरी झंडी दिखा किया रवाना
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) के तहत 71वें स्वतंत्रता दिवस को खुले में शौच से आजादी सप्ताह 09 अगस्त से 15 अगस्त 2017 तक प्रभावी तरीके से मनाये जाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला स्वच्छ भारत प्रेरक, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त जिला कन्सलटेंट, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं) आदि अधिकारियों को दिये है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शौचालय निर्माण एवं निर्मित शौचालय का प्रयोग सुनिश्चित कराते हुए प्रदेश के ग्रांवो/विकास खण्डों एवं जनपदों को खुले में शौच से मुक्त बनाये जाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाने। कार्यक्रम में स्वच्छताग्रहियों, महिलाओं, युवाओं, बच्चों, को सम्मलित करते हुए विभिन्न कार्यक्रम रैली, प्रतियोगिताओं, मानव श्रृखला बनाने आदि के आयोजन के साथ साथ स्वच्छता के क्षेत्र में सहराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित भी करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में जिला स्वच्छता समिति के तहत मुख्य विकास अधिकारी केदार नाथ सिंह व जिला पंचायत राज अधिकारी आदि अधिकारियों ने माती विकास भवन से हर विकास खंड में खुले में शौच से आजादी के लिए सम्वद्ध वाहनों के जत्था रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होेंने बताया कि रैली में स्वच्छता संदेशों तख्तियों के साथ नारा लगाते हुए पम्पलेट वितरित करें। बताया कि 10 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों, ग्राम सभा के वरिष्ठ सदस्यों, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा के साथ बैठक कर ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त करने की रणनीति बनाई जाये और स्वच्छता शपथ दिलायी जाये तथा स्वच्छता रैली निकाली जाये। इसी प्रकार 10 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रत्येक दिन विकास खंड क्षेत्र की विकास एक ग्राम पंचायत जो खुले में शौच से आजादी के करीब हो, में रात्रि चैपाल का आयोजन किया जाये और प्रोजेक्टर के माध्यम से स्चच्छता आधारित फिल्म/संदेश आदि भी दिखाये जायें। 15 अगस्त को विकास खड मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित कर विकास खण्ड क्षेत्र के ओडीएफ ग्रामों के ग्राम प्रधान, सचिव और स्वच्छताग्रही को सम्मानित किया जाये और 31 मार्च 2018 तक विकास खंड क्षेत्र को ओडीएफ करने हेतु संकल्प दिलाया जाये। बताया कि 9 अगस्त से 14 अगस्त के मध्य विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में स्थित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता प्रभात फेरी का आयोजन किया जाये और स्वच्छता संबंधी चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद व खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक बालिकाओं को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाये और उन्हें अपनी ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखने हेतु स्वच्छ ग्राम दूत घोषित किया जाये। प्रतिदिन बच्चों द्वारा अपने माता पिता से प्रपत्र के माध्यम से शौचालय निर्माण हेतु बाल हठ किया जाये। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कालेजों में 9 अगस्त से 14 अगस्त के मध्य खुले में शौच से आजादी विषय पर चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाये। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक बालिकाओं को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाये। मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने उक्त कार्यक्रमों का आयोजन निर्धारित तिथियों में करने के लिए समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं समस्त कार्यक्रमों को डाक्यूमेंटेशन फोटो सहित अवश्य किया जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, डीसी मनरेगा, जिला परियोजना समन्वयक शैलेश श्रीवास्तव, विमल, प्रदीप कुमार आदि लोग उपस्थित थे।