Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी में धूमधाम से मनाई जाएगी आज़ादी की वर्षगांठ, सज कर तैयार हुआ स्टेडियम

एनटीपीसी में धूमधाम से मनाई जाएगी आज़ादी की वर्षगांठ, सज कर तैयार हुआ स्टेडियम

⇒15 अगस्त का दिन हर देशवासी के लिए गर्व करने और स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को याद करने का हैः अभय कुमार समैयार
ऊंचाहार, रायबरेली। देश की ७७ वीं वर्षगांठ पर एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर स्थित स्टेडियम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। आज़ादी के इस पर्व पर देश के शहीदों को नमन कर याद किया जाएगा। एनटीपीसी की आवासीय परिसर स्थित स्टेडियम में एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाएगा। राष्ट्रगान के साथ-साथ आवासीय परिसर में संचालित विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनटीपीसी परियोजना की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की यूनिट और विद्यालय के बच्चों द्वारा परेड किया जाएगा। परेड का निरीक्षण भी एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक करेंगे। 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर भी एनटीपीसी परिसर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एनटीपीसी परियोजना और आवासीय परिसर पूरी तरह से आजादी के पर्व को मनाने के लिए झूम रहा है। जगह-जगह लाइट और झूमर से पूरा परिसर जगमगा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एनटीपीसी परियोजना और आवासीय परिसर में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान पूरी तरह से सतर्क दिखे और परिसर मुख्य गेट पर ही आवागमन करने वाले वाहनों को चेकिंग की। आज़ादी के महापर्व के इस मौके पर एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार ने कहा कि 15 अगस्त का यह दिन हर देशवासी के लिए गर्व करने का है और स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को याद करने का है।