⇒22 जुलाई एवं 15 अगस्त को रोपित किए गए लक्ष्य से अधिक पौधें
कानपुर देहात। जनपद में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के संदेश के साथ 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को वन महोत्सव मनाएगा गया। इस अभियान में निजी क्षेत्र, गैर सरकारी संगठनों और धार्मिक/सामाजिक संगठनों ने भी जनभागीदारी दिखाई। पृथ्वी मेरी माता है मैं उसकी संतान हूं की भावना के साथ सभी विभागों द्वारा पौधारोपण किया गया। पौधारोपण स्थलों की जियोटैगिंग भी कराई जा रही है। जिले को पौधरोपण महाअभियान 2023 के तहत शासन व जिला वृक्षारोपण समिति द्वारा निर्धारित 5503546 पौधे लगाने का वृक्षारोपण लक्ष्य प्रदान किया गया था जबकि उपरोक्त लक्ष्य के सापेक्ष जनपद मे 5530606 पौधों का रोपण किया गया है जिसमें दिनांक 22 जुलाई 2023 को निर्धारित वृक्षारोपण लक्ष्य 4638017 के सापेक्ष विभिन्न विभागों के सहयोग से 4660278 पौधे रोपित किए गए। वहीं दिनांक 15 अगस्त 2023 को निर्धारित 865529 के सापेक्ष 870328 पौधों का रोपण किया गया। इस महाभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देश पर सभी विभागों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अंतिम रूप प्रदान किया। वन क्षेत्र और हरियाली बढ़ाने के लिए सरकार गंभीर है इसके मद्देनजर इस साल सभी जनपदों को एक लक्ष्य दिया गया था जिसके तहत कानपुर देहात में निर्धारित लक्ष्य से अधिक पौधारोपण किया गया इसमें बेसिक शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बेसिक शिक्षा विभाग को 44220 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था 22 जुलाई को 35464 एवं 15 अगस्त को 8756 पौध रोपित करने का लक्ष्य दिया गया था। शिक्षकों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए निर्धारित लक्ष्य को पार करते हुए 44323 पौधे रोपित किए। इस तरह जनपद ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने सभी शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे अपने विद्यालय में रोपित किए गए सभी पौधों को अनिवार्य रूप से हरीतिमा ऐप पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।