Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगजनों की सेवा करना मानव का सबसे बड़ा पुण्यः चौ0 लक्ष्मीनारायण

दिव्यांगजनों की सेवा करना मानव का सबसे बड़ा पुण्यः चौ0 लक्ष्मीनारायण

⇒126 दिव्यांगजनों को किये गये सहायक उपकरण वितरित
मथुरा। प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं चला रखी हैं। जिनका पात्रों को लाभ मिल रहा है। दिव्यांगों की सेवा करना बहुत पुण्य है। जिससे मन को शांति मिलती है। रविवार को राजमार्ग पर नंद नंदन मैरिज होम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में चौधरी ने सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए कहा कि पहले दिव्यांगों को विकलांग के नाम से जाना जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग को एक नया नाम दिव्यांग दिया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, जिसके तहत दिव्यांगों को मोटराइज्ड साइकिल, मूक बधिरों के लिए सुनने व बोलने में सक्षम बनाने वाले यंत्र, सहायक उपकरण तथा कृत्रिम अंग प्रदान किए जाते हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा बीपीएल परिवारों के दिव्यांगों को निशुल्क सहायक यंत्र प्रदान करने की योजना भी चलाई जा रही है। कार्यक्रम में दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में चौधरी ने 15 टीएल एम किट, 8 वॉकर,13 ट्राई पैड, 13 एल्बो क्रच, 20 ट्राई साइकिल, 14 व्हीलचेयर, 11 जोड़ी वैशाखी वितरित की गईं। उपकरणों को पाकर दूर दूर से आए दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, डा सुरेश आर्य, अमरपाल सिंह लौधी, ओमप्रकाश वर्मा, जेबी सिंह, विनोद जैन, अनुराग बंसल, हरिशंकर अग्रवाल, डा.प्रकाश चंद अग्रवाल, डा. यशपाल सिंह आदि थे।