रायबरेली। समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक द्वारा जिले के पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट में समाजवादी पार्टी मजदूर सभा जिला संगठन की समीक्षा बैठक सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर आयोजित की गई। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष धनीलाल श्रमिक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मजदूरों के रोजगार के अवसर भाजपा सरकार समाप्त कर रोजगार छीनने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आठ करोड़ तीस लाख पंजीकृत मजदूर है, परन्तु उनमें से अधिकांश के समक्ष जीविकोपार्जन का संकट है। प्रदेश अध्यक्ष ने उ0प्र0 सरकार से मांग की कि पंजीकृत मजदूरों को आयुष्मान कार्ड दिया जाए।
जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मजदूरों के प्रोत्साहन के लिए रोजगार के अवसर के साथ मुुफ्त साईकिल वितरण करने का कार्य किया था। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने उन जनहित की योजनाओं को बन्द कर मजदूरों को निराश किया है। मनरेगा जैसी योजनाओ में मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है।बैठक में बोलते हुए समाजवादी मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष रामनेवाल ने कहा कि अक्टूबर माह में मजदूरों के समर्थन में वृहद जनसम्पर्क सप्ताह शुरू किया जाएगा। समाजवादी पार्टी मजदूरों के हित में आन्दोलन एवं प्रदर्शन भी करेगी। बैठक का संचालन मजदूर सभा के महासचिव गंगा सागर ने किया।
बैठक को चौ0 सुरेष निर्मल, रज्जू खान, विनायक सोनकर, संदीप शुक्ला, मुषीर अहमद, राजेष मौर्य, पुत्तन सिंह यादव, अरविन्द चौधरी, जगत पाल, भगवानदीन, मकसूद खान, अनूप यादव, सुरेष पटेल, ब्रजलाल यादव, जगतपाल यादव, ब्रजभान सिंह, मो0 जफर, लाल खां, कामता यादव, रंजीत याव, अखिलेश माही ने भी सम्बोधित किया।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक