Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वच्छता रथ को हरी दिखाई हरी झण्डी

स्वच्छता रथ को हरी दिखाई हरी झण्डी

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। शासन स्तर से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु स्वच्छता रथ (एलईडी वीडियो वैन) भेजी गयी। जिसको हरी झण्डी दिखाकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन से ग्राम पंचायत कुरावली, विकास खण्ड मुरसान के लिये रवाना किया गया। यह वैन जनपद में एक महीने तक गाॅंव-गाॅंव जाकर प्रचार-प्रसार करेगी। इस वैन के माध्यम से प्रतिदिन 2 गाॅवों में प्रचार-प्रसार किया जायेगा। वैन द्वारा मुख्यमंत्री, पंचायतीराज मंत्री का सन्देश, ट्रिगरिंग वीडियो फिल्म शो, नुक्कड नाटक, क्विज, एन्करिंग आदि से सामुदायिक सहभागिता को बढावा दिया जायेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी ने वैन का रूट चार्ट तैयार किया गया है। वैन के साथ सहायक विकास अधिकारी(पं.), सचिव ग्राम पंचायत, प्रधान, खण्ड प्रेरक, स्वच्छाग्री अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने अवसर पर कहा कि जिलाधिकारी द्वारा चलायी जा रही ‘‘खुले में शौच मुक्त’’ अभियान मुहिम परवान चढ रही है। इसी क्रम में ग्रामवासियों से अनुरोध है कि स्वच्छता रथ के माध्यम से दिये जा रहे स्वच्छता सन्देशों को अपनी दैनिक दिनचर्या में अपनाते हुए ‘‘खुले में शौच मुक्त’’ अभियान में अपना योगदान दें। इस अवसर पर जिला स्वच्छ भारत प्रेरक, जिला समन्वयक, सहायक विकास अधिकारी(पं.) रमेश कुमार शर्मा, फौरन सिंह, भगवान सिंह, प्रकाशवीर, स्टेनो इन्द्रमोहन गौड आदि उपस्थित रहे।