शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाल का नाम इस समय चर्चा पर है शिवली कोतवाली में फरयादी बेहद चैन की सांस ले रहे है। राधा मोहन ने आते ही बदमाशों के लिए सन्देश दिया था। कि वह या तो जुर्म छोड़ दे या उनकी सीमा से बाहर हो जाये। यदि उनकी सीमा के अंतर्गत कोई भी अपराधी अपराध करते पकड़ा जाता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। जैसा उन्होंने आते ही कहा था वैसा करके भी दिखाया। आपको बताते चले कि 7 मई 2017 को राधा मोहन द्विवेदी ने शिवली कोतवाली का प्रभार ग्रहण किया उसके बाद अपराधियों के मन में खौफ पैदा है। आम जनता कोतवाल के कार्य से बेहद खुश दिखाई दे रहे है। कोतवाल राधा मोहन द्विवेदी ने बताया कि शस्त्र अधिनियम 6 मामले, जुआ के 7 मामले, एनडीपीएस 4, दफा 60 के 37 मामले, गैंगेस्टर 6, मिनी गुंडा एक्ट 90 मामले, गुंडा एक्ट 34, पशु क्रूरता अधिनियम 17, लोक क्षति निवारण 9, विधुत 29 मामले, हत्या वांक्षित 1, बलात्कारी वांछित 1, दहेज हत्या वांक्षित 9, वही चार एक एक हजार ईनामिया के मुलजिम गिरफ्तार किए गए है। धारा 354 के 7 मुलजिम गिरफ्तार, धारा 376 के 4 मुलजिम गिरफ्तार, पास्को एक्ट के 7 गिरफ्तार, दो मोटर साईकिल चोरी मामले में चोरी की बाइक समेत चोर गिरफ्तार, दो ट्रक बियर पकड़ी गई, 37 पेटी देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, 2 कच्ची शराब की भट्टिया, 115 लीटर कच्ची शराब व 6 किलो गांजा समेत कई की गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया। वही कुछ दिनों पहले जुगराजपुर कल्याणपुर में दिन दहाड़े मर्डर की गया था। मृतक के पिता ने 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी जिसमे कोतवाल ने एक मुलजिम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि सभी मुलजिम जल्द पकड़ कर जेल भेजे जायेंगे। हाल ही में कस्बा शिवली के भोला नाम का किशोर गायब हुआ था। उसमें भी कोतवाल ने बड़ी सूझबूझ के साथ किशोर को खोज निकाला। गायब किशोर के पिता ने रिपोर्ट भी दो लोगों के खिलाफ दर्ज करा दी थी। परन्तु कोतवाल का कहना था कि निर्दोष व्यक्ति को जेल नही जाने देंगे। चाहे उनको दिन रात एक करना पड़े। उन्होंने किशोर को खोज कर परिजन को सौप दिया। निर्दोष को जेल जाने से बचा लिया। कोतवाल राधा मोहन के इस कार्य से कस्बे में जगह जगह सराहना की जा रही है। आम जनता बताती है कि कोतवाल द्विवेदी जी के आने से चोरी, लूट, जुआ, छेड़छाड़, नशेबाजों, से निजात मिल गयी है उनके समय कोई भी बदमाश अपराध करने में सक्षम नही है। पूर्व चेयरमैन राधा कृष्ण लल्लन बाजपेई ने बताया कि कोतवाल के कार्य शैली के चर्चे पूरे जनपद में है। वह निष्पक्ष रूप से कार्यवाही करते है। गरीबों की मदद के लिए सदैव तैयार रहते है। समाज सेवक वतन अग्निहोत्री ने बताया कि कोतवाल द्विवेदी जी के समय फरियादी को थाने आने के लिए किसी को साथ लाने की आवश्यकता नही पड़ती है। फरियादी स्वयं निडर होकर पूरी बात बताता है न्याय प्रिय कार्य से सभी बेहद खुश है।