कानपुर नगरः जन सामना संवाददाता। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर द्वारा आयोजित अन्तरविद्यालयीय समूह नृत्य प्रतियोगिता लाजपत भवन मोतीझील में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि के रुप में मण्डलाध्यक्ष रो० विवेक गर्ग ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। क्लब अध्यक्ष रो० पी० एन० जैन ने पधारे सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा सचिव रो० श्याम मेहरोत्रा ने आगामी कार्यक्रमो की जानकारी दी। बताया कि शहर के 10 स्कूलों से 13 टीमों के करीब 400 छात्र-छात्राओं ने रात-दिन मेहनत कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया। तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गुजंता रहा। बच्चों की पौशाकें हो, प्रोप हो या संगीत हो या फिर स्टेज बैंक ग्राउण्ड हो बहुत ही मनमोहक तक लोगो का कहना था कि बहुत समय के बाद ऐसा कार्यकम शहर में देखने को मिला। यह तभी सम्भव हुआ जब क्लब के सदस्यो स्कूल की अध्यापिकाओं व छात्र-छात्राओं के अभिभावकगणों के संयुक्त प्रयासों से सम्भव हुआ। कार्यकम के समापन दौरान सभी बच्चो को सार्टीफिकेट, स्वल्पाहार तथा विजयी स्कूलों की टीम को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रो० सुशील चक ने किया।
इस अवसर पर युवा पीढ़ी माह समिति सलाहकार रो० सुधीर मेहरोत्रा, निदेशक रो० अनुराग जैन, को-चेयरमैन रो० जितेन्द्र अवस्थी, रो० राजवीर सिंह ग्रोवर, रो०आशीष चौहान, रो० गौरव अग्रवाल जैन, रो० शिवागंनी राज लूथरा, रो० गौरव तिवारी, रो० विराट गुप्ता, रो० रिषभ ओमर, रो० गुलनवाज लारी, रो० आलोक पाण्डेय, रो० अजय मिश्रा आदि सदस्य मौजूद रहे।a