Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर निगम ने जेसीबी की जब्त

नगर निगम ने जेसीबी की जब्त

जन सामना ब्यूरो: मथुरा। वायु की गुणवत्ता बनाये रखने और प्रदूषण के दुष्प्रभावों से जनता को बचाने के लिए नगर निगम लगातार काम कर रहा है। स्वच्छ दिवाली शुभ दीवाली स्वच्छ भारत मिशन की पहल के दृष्टिगत् शहरवासियों को दीपावली पर्व पर प्रदूषण मुक्त वातावरण उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से वायु प्रदूषण की रोकथाम कर वायु गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए एनजीटी के आदेशों के अनुपालन शहर में नगर निगम मथुरा वृन्दावन द्वारा सड़कों के बीच बने डिवाइडर, फुटपाथ पर लगे पेड़ पौधों एवं सड़कों पर वॉटर टैंकर, स्प्रे गन मशीन एवं एयर क्लीनिंग वाटर स्प्रे मशीन के माध्यम से नगर निगम मथुरा वृन्दावन सीमान्तर्गत नगर के समस्त क्षेत्रों में पानी का छिड़काव निरंतर कराया जा रहा हैं। वायु प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए नगर निगम मथुरा वृन्दावन निरंतर प्रयास कर रहा है। गुरुवार को भूतेष्वर क्षेत्र में एक बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था, यहां एक जेसीबी तोडफोड कर रही थी। प्रदूषण फैलाने के आरोप में नगर निगम के अधिकारियों ने जेसीबी को जब्त कर लिया।