फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र में एक सकरी गली में मकान के अंदर चल रही प्लास्टिक चूड़ी फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण से परेशान मोहल्ले वासियों ने हंगामा कर दिया। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट और प्रदूषण व उद्योग विभाग के अधिकारियों ने उस फैक्ट्री को सील कर दिया।
गुरुवार को थाना उत्तर क्षेत्र के ओझा नगर में रहने वाले लोगों ने प्रदूषण से परेशान होकर हंगामा शुरू कर दिया। मोहल्ले वासियों का कहना था कि प्लास्टिक चूड़ी फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण से सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी फैक्ट्री को बंद नहीं किया गया। इसकी वजह से पूरा मोहल्ला परेशान है। लोगों द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट और प्रदूषण व उद्योग विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां हंगामा कर रहे लोगों को शांत करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने प्लास्टिक चूड़ी फैक्ट्री को सील करने के आदेश दिए। प्रदूषण विभाग की टीम ने फैक्ट्री को सील कर दिया। इसके साथ ही चेतावनी दी की घनी आबादी के बीच प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्री का संचालन नहीं किया जाएगा। फैक्ट्री सील होने के साथ ही अन्य ऐसे उद्यमियों में भी हड़कम्प मच गया जिनकी घनी आबादी में फैक्ट्री संचालित हो रही हैं। फैक्ट्री सील होने के बाद मोहल्ले वासियों ने राहत की सांस ली।
Home » मुख्य समाचार » प्लास्टिक चूड़ी फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण को लेकर ओझा नगर के वासियों ने काटा हंगामा