Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 20 नवम्बर को

जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 20 नवम्बर को

हाथरस, जन सामना संवाददाता। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया है कि युवा कल्याण विभाग हाथरस द्वारा जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर को कराया जाना प्रस्तावित है, जिसमें लोकनृत्य, भरतनाट्यम, कत्थक, कुचिपुड़ी, मणिपुरी, ओडिसी नृत्य, लोकगीत, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदगम वादन, गिटार, हारमोनियम लाइट, क्लासीकल वोकल हिन्दुस्तानी, कर्नाटक वोकल, एक्सटेम्पोर, एंकाकी आदि निर्धारित विधाओं में जनपद के 15 से 29 वर्ष की आयु तक के कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में प्रतिभागी कलाकारों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र संगठन, हाथरस द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। प्रतिभागी कलाकारों को वाधयंत्र एवं संगतराय साथ लाना अनिवार्य होगा। उक्त कार्यक्रम में चयनित कलाकारों द्वारा मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के इच्छुक समस्त कलाकारों को सूचित किया जाता है कि वह 18 नवम्बर तक जिला युवा कल्याण अधिकारी के विकास भवन स्थित कार्यालय कक्ष संख्या-203 में करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नं. 8445327490 पर सम्पर्क किया जा सकता है।