घाटमपुर, कानपुर नगर, संवाददाता। तहसील स्थित ग्राम शाखाहारी स्थित श्री शक्ति डिग्री कॉलेज में अन्वोशिका द्वारा माध्यमिक स्कूलों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के लिए विज्ञान की प्रतिभा खोज एवं प्रभावी शिक्षण किस प्रकार किया जाए इस विषय पर सोमवार को महाविद्यालय मे एक सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार में क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया वहीं आईटीआई कानपुर के प्रोफेसर एचसी वर्मा ने कॉलेज में स्थापित प्रयोगशाला में छात्रों को संबोधित करते हुए कोआर्डिनेटर अमित बाजपेई ने कहा कि अनुदेशिका के माध्यम से छात्र छात्राओं को विज्ञान को आसान तरीके से समझना और नए नए प्रयोग के तहत इसे प्रभावी बनाना है।