Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मनुष्य की मुख्य बुनियादी सुविधायें पूरी तरह से रहे दुरस्त: अनिल शुक्ल वारसी

मनुष्य की मुख्य बुनियादी सुविधायें पूरी तरह से रहे दुरस्त: अनिल शुक्ल वारसी

2017.08.23 04 ravijansaamna
कार्यक्रम को सम्बोधित करती विधायक

सरकार द्वारा प्रदत्त कराई जा रही है स्वास्थ्य सुविधाओं को लाभान्वित कराये जाने में आशा एक महत्वपूर्ण कड़ी हैः प्रतिभा शुक्ला वारसी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। हिन्दी भवन में आयोजित आशा दिवस/सम्मेलन का उद्घाटन विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी व सीएमओ डा. सुरेन्द्र रावत द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया। विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी ने कहा कि दूर दराज क्षेत्रों में जन-जन तक स्वास्थ्य विभाग के कल्याणकारी योजनाओं, कार्यो को पहुंचाने तथा सरकार द्वारा प्रदत्त कराई जा रही सुविधाओं को लाभाविन्त कराने में आशा एक महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने आशाओं से कहा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत सम्मिलित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सम्बन्धी कार्यक्रमों का लाभ ग्रामीण जनता तक पहुंचे तथा वे पूर्ण तरीके से स्वस्थ्य रहे यह जिम्मेदारी बखूबी निभायें। उन्होंने कहा कि आशाओं को आशा दिवस/सम्मेलनों में दी जा रही स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों, 2017.08.23 05 ravijansaamnaउत्तर प्रदेश सबका साथ सबका विकास, आइये ये जाने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम, किसान फसली ऋण मोचन की जानकारी संबंधी पम्पलेट, पुस्तक आदि दिये जा रहे लाभ परख प्रचार सामग्री को भली-भांति अध्ययन कर इसकी जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता को बतायें। उन्होंने कहा कि आशा बहनें गाॅव के प्रत्येक परिवार से परिचित होती है। जिससे वह स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी आसानी से पहंुचा सकती है। सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने कहा कि जब ग्रामीण क्षेत्र एवं जनता स्वास्थ्य विभाग सहित सरकार के अन्य कार्यक्रमों को भली-भांति जानेगी तथा उसका लाभ देकर समाज स्वस्थ्य और समृद्व होगा तभी जनपद स्वस्थ्य व उन्नतिशील होगा। स्वास्थ्य शिक्षा मनुष्य की मुख्य बुनियादी सुविधायें पूरी तरह से दुरस्त रहने से जीवन आनन्दमय हो जाता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश रावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिला को जननी सुरक्षा योजना के अन्र्तगत रू0 1400/- एवं शहरी क्षेत्र की महिला को रू0 1000/- की धनराशि चेक के माध्यम से प्रदान की जाती है। ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिला जो दूरस्थ क्षेत्र में उन तक आशा बहनों की सेवायें निर्वाध गति से पहुंचती रहे। उन्होंने कहा कि आशा के दायित्व आठ है जिनको प्रशिक्षण में हमेशा बताया जाता है जिसको वह भली भांति जाने। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एके सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अन्र्तगत संचालित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सम्बन्धी कार्यक्रमों का लाभ ग्रामीण जनता तक पहंुचे तथा वे स्वस्थ्य रहें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सरकार ने आशा बहनों को भी प्रदान की है, अतः वे स्वास्थ्य विभाग के नित-नित कार्यक्रमों आदि से अपने को अद्यतन रखें तथा आने वाली चुनौतियों का समाना करतें हुए सौपें गये दायित्वों को बेेेेहतर तरीके से निभायें। इस मौके पर प्रत्येक विकास खण्ड से तीन श्रेष्ठ आशाओं को प्रथम पुरस्कार रू0 5000 द्वितीय रू. 2000 तथा तृतीय पुरस्कार रू0 1000 धनराशि का प्रमाण पत्र दिया गया चेक धनराशि आशों के खाते में जायेगी। धनराशि प्राप्त करनें वाली महिलायें शारदा देवी, धन देवी, ओमती देवी, चुन्नी देवी, मालती, शशि सचान, सरोजनी देवी,राधा बेटी, मिथलेश, उर्मिला, रजनी, लक्ष्मी देवी, रामजानकी, मीरा, राजेश, तेज कुमारी, सुमन, अवधेश, सुनीता, कुशमा, राशी, कल्पना सिंह, अनीता सिंह, निर्मला देवी, स्नेह कुमारी, मीना देवी, सुधा देवी, सुषमा देवी, सरोज सिंह आदि को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने पर धनराशि दी गयी। आशा सम्मेलन में आशा संगिनी पुरस्कार भी जिसमें अमरौधा की कमला देवी को प्रथम पुरस्कार 5 हजार रूपये, सरवनखेड़ा की संतोषी देवी को 3 हजार रूपये द्वितीय पुरस्कार तथा संदलपुर विकास खंड की संध्या देवी को 2 हजार रूपये तृतीय पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर डा. एके सिंह, डा. महेन्द्र जतारया, दीप सिंह सेंगर, मो. साबिर, जवाहर यादव, प्रदीप कुमार, डा. आशीष सिंह, संजय सिंह, डा. फतेहबहादुर सिंह, डीपीएम निबेदिता सिंह चैहान, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में आशायें उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन डा. आरएन सिंह ने किया।