Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रास्तें में गंदगी जलभराव से लोग परेशान

रास्तें में गंदगी जलभराव से लोग परेशान

किशनपुर, फतेहपुर। विजयीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गढीवा मझगवा गांव में जगह-जगह रास्तों में जल भराव है।
महीनो का जमा हुआ का पानी पूरी तरह दूषित होकर गांव में अनेक प्रकार की बीमारियों का जन्म दे रहा है राहगीरों को रास्तों से गुजरने में मुंह बांध निकलना पड़ रहा है चारों तरफ गांव में गंदगी छाई हुई है कचरो का अंबार लगा हुआ है। गंदगी की वजह से अनेक प्रकार की बीमारियां जन्म दे रही हैं, मच्छरों का गांव में प्रकोप छाया हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में साफ सफाई नहीं हो रही हर जगह रास्तों में जलभराव है. आश्चर्य यह है कि प्रदेश सरकार हर गांव गांव स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता का ढिंढोरा पीट रही है।
वही यमुना तटवर्ती पिछड़े इलाकों के गांवों में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है द्यवही गांव के ग्रामीणों का कहना है कि जगह-जगह जलभराव से गांव में अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही है लोग अधिकतर मलेरिया जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। वही मामले को लेकर जिम्मेदारों से बात करनी चाही तो सम्पर्क नहीं हो सका।