मथुरा। थाना गोवर्धन पुलिस ने पहचान वाला बनकर बैंक खातों से ऑनलाइन ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक तमंचा, पांच एंड्राइड मोबाइल फोन, दो फर्जी आधार कार्ड, चार एटीएम कार्ड, 41 सिम कार्ड, 81600 रुपये बरामद किये हैं। सभी आरोपितों को पुलिस ने देवसेरस से भगोसा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया। आरोपितों द्वारा फर्जी पहचान पत्र से सिम असम, बिहार, झारखण्ड आदि से निकलवाकर, फर्जी बैंक एकाउन्ट खुलवाकर, ट्रू कॉलर, फेसबुक से अज्ञात नम्बरों पर फर्जी सिम से कॉल कर व फेसबुक सोशल साइटस, फोन पे आदि से जानकारी हासिल कर जान पहचान वाला बनकर उनके व्हाट्सएप व मोबाइल नम्बर पर कॉल कर उनको झांसे में लेकर अवैध रूप से उनके खाते से अपने फर्जी खातो में पैसा डलवाकर धोखाधडी करके ठगे गये रूपयों को आपस में बाट लेते हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन विनोद बाबू मिश्रा के मुताबिक जुनैद पुत्र सन्ती निवासी भगोसा रोड़ देवसेरस थाना गोवर्धन,सद्दाम पुत्र ताहिर निवासी भगोसा रोड़ देवसेरस थाना गोवर्धन, आसिफ पुत्र कल्लू निवासी भगोसा रोड़ देवसेरस थाना गोवर्धन, इंसाफ पुत्र साबदीन निवासी भगोसा रोड़ देवसेरस थाना गोवर्धन तथा रहीश उर्फ बाई पुत्र जुम्मा निवासी भगोसा रोड़ देवसेरस थाना गोवर्धन को साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रहीश के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं।