महराजगंज, रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज आफ हायर एजुकेशन सलेथू महराजगंज में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजित राम गुप्ता, उप जिलाधिकारी महराजगंज एवं इंद्रपाल सिंह सी.ओ. महराजगंज रहे।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि जिन छात्रों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूरी हो रही हो वह लोग मतदाता नामावली में पंजीकरण हेतु ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन करके राष्ट्रीय कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान करें तथा छात्र राष्ट्र का भविष्य होते हैं इसलिए आप अपने आसपास घर परिवार के लोगों को जागरूक करें कि सभी मतदान दिवस को अपना मतदान करने बूथ पर अवश्य जाएं। सी.ओ. महराजगंज ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान से हम अपने देश का भविष्य बदल सकते हैं इसी के साथ ही यातायात के नियमों की सामान्य जानकारी भी प्रदान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्याम सुंदर पांडे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.शिव ओम श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
इस मौके पर डी.एल.एड. प्राचार्य धीरेंद्र कुमार सिंह, प्रवेश प्रभारी डॉ. अरुण चौधरी, डॉ.जितेन्द्र सिंह, डॉ.रश्मि श्रीवास्तव, खुशबू सिंह, उदय सिंह, प्रवीण शर्मा, जे. सी. श्रीवास्तव, अनीता मौर्या, प्रमोद कुमार, आशीष कुमार, कोमल वर्मा, रेखा मिश्रा, अविरल ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।