ऊंचाहार, रायबरेली। कार्तिक पूर्णिमा मेला के तीसरे दिन गोकना घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा में डुबकी लगाई। बाद में लोगों ने घाट पर आयोजित हटिया मेला का आनंद उठाया। प्रातः 4रू00 बजे से हर हर गंगे के जयकारों व घंटा घड़ियाल की ध्वनि से वातावरण गुंजायमान रहा। मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेला के समापन की शाम मातंग योग प्रतिपदा दिवस के शुभ अवसर पर अभिलाष चंद्र कौशल क्षेत्रीय मंत्री भाजपा ओबीसी मोर्चा ने गंगा महाआरती दीपदान कर लोक कल्याण की कामना की।
समिति के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला के तीसरे दिन प्रातः 4 बजे से प्रारंभ हो गया था। जिसमें 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान, दर्शन कर मां गंगा सहित मंदिरों में पूजा अर्चना की। गोकना घाट पर लगे विशाल हटिया मेला का आनंद लिया। जिसमें झूला, चाट की दुकाने, महिलाओं हेतु सौंदर्य सामग्री की दुकाने घरेलू सामान की दुकाने, और जलेबी की दुकाने लोगों के मुख्य आकाश आकर्षण केंद्र रहे। उसके बाद सूर्यास्त के पूर्व मेले का समापन हुआ। आयोजित मेलों में जमकर खरीदारी की गई। मिठाई, चाट व महिलाओं के प्रसाधन सामग्री की दुकानों पर भारी भीड़ रही। बच्चों व महिलाओं ने चाट, जलेबी का लुफ्त लिया। मेले में लगे झूले बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहे। मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की गश्त जारी रही।
मेला समापन के अवसर पर अभिलाष चंद्र कौशल समाजसेवी एवं मंत्री पिछड़ा वर्ग अवध क्षेत्र भाजपा, लोकेंद्र सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक ऊंचाहार, सचिन शर्मा उप निरीक्षक,राजस्व निरीक्षक राम प्रकाश त्रिपाठी हरिनारायण सिंह एडियो आईएसबी, डॉ मनोज शुक्ला सीएचसी अधीक्षक ऊंचाहार, डॉक्टर शिव त्रिपाठी, डॉक्टर हिमांशु त्रिपाठी, अनुज अवस्थी, एस. आई. बीपी सिंह, अर्पित द्विवेदी रामकुमार निषाद, अमित निषाद, फूलचंद निषाद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।