फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना की सहमति एवं निर्देशन में जनपद के सभी बोर्डाे के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं विद्यालय के प्रबंधक डॉ देश दीपक गुप्ता के संयोजन में सात दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से आइडियल पब्लिक स्कूल, करहल रोड सिरसागंज में किया जा रहा है।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि जनपद स्तर पर जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के अंतर्गत क्रमशः कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के 100 मॉडल प्रस्तुत किए जायेंगे। जनपद स्तर पर गठित तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा 15 मॉडलों का चयन करते हुए मण्डल स्तर हेतु उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्हीं 15 चयनित मॉडलों में से मूल्यांकनोंपरांत विद्यार्थियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार हेतु क्रमशः 5000, 3000 व 2000 एवं दो विद्यार्थियों को सान्त्वना पुरस्कार हेतु रु 1000, (प्रत्येक को) दिए जाने के साथ प्रशस्ति पत्र, सम्मान, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं निर्धारित नकद धनराशि से सम्मानित किया जाएगा एवं अन्य प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वहीं मण्डल स्तर पर प्रत्येक जनपद से चयनित 15 मॉडलों का प्रदर्शन संबंधित मण्डल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता माह दिसम्बर 2023 में किया जाना है। मण्डल स्तर पर गठित तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा 05 मॉडलों का चयन करते हुए राज्य स्तर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्ही 05 चयनित मॉडलों में से मूल्यांकनोपरांत कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय एवं 02 सांत्वना पुरस्कार हेतु क्रमशः 10000, 7000 व 5000 रूपए एवं 2000 रू (प्रत्येक को) दिए जाने के साथ प्रशस्ति पत्र, सम्मान, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं निर्धारित नकद धनराशि से सम्मानित किया जाएगा एवं अन्य प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रत्येक मण्डल से चयनित 05 मॉडलों का प्रदर्शन आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर 1ि1 मई 2024 को किया जाएगा, जिसमें से प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार एवं 05 सांत्वना पुरस्कार हेतु क्रमशः 50000, 40000, 30000 एवं 5000 रू. (प्रत्येक को) दिए जाने के साथ प्रशस्ति पत्र, सम्मान, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं निर्धारित नकद धनराशि से सम्मानित किया जाना है। अन्य प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने जनपद के समस्त बोर्डों के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अपील की है कि कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के नाम उनके व्हाट्सएप नम्बर 9058885668 पर अतिशीघ्र उपलब्ध करा दें।