Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गोरखपुर में हुई घटना के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

गोरखपुर में हुई घटना के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

2017.08.24 01 ravijansaamnaकानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। वामपंथी दलों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हृदयविदारक घटना में अबोध बच्चों की मौत के जिम्मेदारों को सजा दिलाने और स्वास्थ्य सेवाओं को व्यापक तथा भ्रष्टाचार से मुक्त कराने आदि मांगों को लेकर सीबीआई सीपीएम भाकपा फॉरवर्ड ब्लॉक एसयूसीआई तथा आर एसपी के कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज कांड को लेकर कामरेड रामआसरे पर बड़ा चैराहा पर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन के अभाव में हुई भयंकर घटना में मरने वाले निरी ही बच्चों की संख्या अब तक 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है अब वहां इंसेफलाइटिस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जिसकी रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण भर्ती सरकार ने किया है और ना ही गत 3 सालों भाजपा की केंद्र सरकार अब इस क्षेत्र में भारी बाढ़ आई हुई है और सरकार उसकी विभीषिका से नहीं निपट पा रही है। अब बाढ़ और जल भराव से तमाम महामारियां फैलेंगी और संवेदनशील सरकार तथा भ्रष्टाचार और जनता की हालत में पहुंचा सरकारी स्वास्थ्य सेवा इसे कैसे मिलेगा यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। धरने प्रदर्शन में सूत्री ज्ञापन द्वारा कुछ मांगे भी की है। गोरखपुर बाल संहार की जिम्मेदारी समस्त राज्यपाल की है और वह इसे सहन करते हुए अपने स्वास्थ्य मंत्री को हटाए। अन्य सभी दोषियों को चिन्हित करने और उन्हें सजा दिलाने को इस कांड की न्यायिक जांच कराई जाए। धरना देते वक्त राम कुमार बाजपेई, अशोक तिवारी, विजय कुमार, धर्मदेव, रामदुलारे, डॉक्टर संतोष कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।