लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के समक्ष ऊर्जा विभाग द्वारा विद्युत व्यवस्था में किये जा रहे सुधार के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि बिजली के नए कनेक्शन के लिए लोगों को भाग-दौड़ न करना पड़े। नए कनेक्शन के लिए आर्मर्ड केबल का उपयोग किया जाए। सभी नए कनेक्शनों का मीटर परिसर के बाहर लगाया जाए। इसके अलावा सही बिलिंग सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने सभी सुविधाओं से युक्त इंटीग्रेटेड कमाण्ड सेण्टर बनाने का सुझाव दिया।
उन्होंने कहा कि 5 किलोवाट से 9 किलोवाट के कनेक्शनों पर लगे मीटर पर एमआरआई (मीटर रीडिंग इंस्ट्रूमेंट) बिलिंग करायी जाये। इससे मीटर में छेड़छाड़ होने पर एमआरआई के दौरान पकड़ में आ जायेगा। एलएमवी-2, एलएमवी-4, एलएमवी-6 कनेक्शन की निगरानी प्राथमिकता पर की जाए।उन्होंने कहा कि बिजली के बिलिंग को दुरुस्त करने के लिए विद्युत परिवार आपके द्वार अभियान में तेजी लायी जाये। माह में 3 दिन फील्ड पर डिस्कॉम मुख्यालय से लेकर निदेशक स्तर तक के अधिकारी निकलें, जो मीटर रीडिंग की जाँच करें। अलावा अच्छा कार्य करने वाले इंजीनियर को प्रोत्साहित किया जाए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा महेश कुमार गुप्ता, चेयरमैन यूपीपीसीएल डॉ0 आशीष कुमार गोयल, एमडी यूपीपीसीएल पंकज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।