Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ड्रोन से कीटनाशकों के छिडकाव की ग्रामीणों को दी जानकारी

ड्रोन से कीटनाशकों के छिडकाव की ग्रामीणों को दी जानकारी

मथुरा। बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत विकास खण्ड फरह की ग्राम पंचायत झण्डीपुर एवं झुडावई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रचार वैन के माध्यम से भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की वीडियो उपस्थित कृषकों एवं ग्रामीणों को दिखायी गयी। साथ ही कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी तथा कृषकों को कृषि सम्बन्धी नवीनतम तकनीकी जानकारी भी प्रदान की गयी। जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड द्वारा विभागीय योजनाओं के विषय में भी जानकारी प्रदान की गयी। अग्रणी जिला प्रबंधक केनरा बैंक द्वारा बैंकों के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए उपस्थित कृषकों ग्रामीणों की बैंक सम्बन्धी जिज्ञासाओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग का स्टाल लगाकर पीएम किसान, पीएम प्रणाम, एफपीओ, गौ आधारित प्राकृतिक खेती, मिलेट्स आदि के विषय में सम्बन्धित क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा जागरूक करते हुए प्रचार प्रसार के लिए पम्पलेट्स का वितरण किया गया। साथ ही दोनों ही गांव से पीएम किसान योजना के पांच पांच लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इफको द्वारा गांव झण्डीपुर एवं झुडावई में कृषकों के सामने ड्रोन द्वारा फसलों पर कीटनाशक रासायनिक उर्वरकों का छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, ग्राम पंचायत झण्डीपुर से सहायक विकास अधिकारी उदयवीर सिंह तथा ग्राम पंचायत झुडावई से रंजीत सिंह सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी शशिभूषण डे नोडल अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।