मथुरा। मथुरा जनपद की सीमा में तीन दिन में यमुना एक्सप्रेस वे व आगरा दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन दिन में तीसरा बडा हादसा हो गया। गत रात को करीब 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर कोसीकला क्षेत्र में हुए इस भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि इतने ही लोगों की हालत गंभीर है जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। मंगलवार को हरियाणा के पलवल के दीघोट, औरंगाबाद थाना मुंडकटी से बरात छाता के गांव उमराया में आई थी। बरात में शामिल होने के लिए 15 बाराती एक टैंपो ट्रैवलर से पहुंचे। यहां से ट्रैवलर सवार बराती देर रात खाना खाकर पलवल जा रहे थे। बराती लेकर जा रहा ट्रैवलर जैसे ही राजमार्ग पर बठैन गेट चौकी के समीप पहुंचा तो आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घायल चार लोगों को केडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद हाईवे पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू करवाया।
ये हैं घायल और मृतक
प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार बालियान ने बताया कि हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। इनमें उपचार के दौरान पलवल के औरंगाबाद गोपालगढ़ निवासी धु्रव, चुन्नीलाल, श्याम तथा दलवीर सिंह की मृत्यु हो गई। ट्रेवलर सवार मोहित, रोहन, उनके पिता रोहताश, और नवीन घायल हो गए। हादसे में मृतक दूल्हे के रिश्ते में बाबा, चाचा, फूफा और चचेरे भाई हैं।
रात को लगभग 11 बजे कोसीकला थाना क्षेत्र में एनएच 19 पर एक टेम्पो ट्रैवलर व एक ट्रक में टक्कर हो गई। इसमें कि आठ व्यक्ति गंभीररूप से घायल हो गये थे जिन्हें गंभीर हालत में विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। जिनमें से चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है और टेम्पो ट्रैवलर और ट्रक को हाईवे से हटवा दिया गया है। यातायात सुचारू है।
-त्रिगुण विशेन, एसपी देहात